धनबाद के डिगवाडीह कार्मेल स्कूल पर कार्रवाई की लटक रही है तलवार,रद्द हो सकता है रजिस्ट्रेशन
झारखंड डेस्क
धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में 10वीं की छात्राओं के पेन-डे पर शर्ट उतरवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। जांच टीम को इस मामले में कई गंभीर साक्ष्य मिले हैं। इधर स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग भी उठने लगी है। इससे पहले डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग व प्रशासन की टीम लगातार जांच कर रही है।
इस मामले को लेकर सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी स्कूल जांच के लिए पहुंची। इसके साथ ही डालसा की टीम भी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं सीडब्ल्यूसी की टीम भी स्कूल पहुंची है। सभी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस मौके पर डालसा सचिव ने कहा कि जांच चल रही है, कल तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।
जांच टीम को छात्राओं ने बहुत ही गंभीर शिकायत की है। जांच टीम में शामिल एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि सोमवार को छात्राओं के अभिभावकों और टेक्नीशियन की मौजूदगी में स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जाएगी। कितने कैमरे हैं और उनके फुटेज में क्या है, यह उसी दिन स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल स्कूल प्रबंधन को कैमरे और फुटेज से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी गई है।
छात्राओं का कहना है कि 9 जनवरी को हमारी 10वीं का अंतिम दिन था। हम स्कूल में पेन डे सेलिब्रेट कर रहे थे। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। अचानक प्रिंसिपल देवाश्री वहां पहुंची, हमें डांटा। पुरुष शिक्षकों की मौजूदगी में हमारी शर्ट उतरवाई और कहा कि इन वियर और ब्लेजर में ही घर जाओ। हमें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। अब 10वीं की परीक्षा होने वाली हैं। स्कूल प्रबंधन हमारे साथ क्या करेगा, यह सोच कर डर लग रहा है।
Jan 14 2025, 10:21