राजधानी रांची से दिन दिनदहाड़े दो सगी बहन का अपहरण,,पुलिस कर रही है तलाश, परिजन भी परेशान
झारखंड डेस्क
रांची. राजधानी में दिनदहाड़े बच्चियों के अपहरण का मामला सामने आया है। हिंदपीढ़ी के ग्वालटोली इलाके की रहने वाली दो बहनों का कांटाटोली के मंगल टावर के पास से अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां मंगल टावर स्थित आधार केंद्र में आधार के काम के लिए निकली थी, इस बीच दोनों बच्चियों को दिन दहाड़े ऑटो में अगवा कर लिया गया है। इस मामले में सिटी एसपी के नेतृत्व में बनी एसआईटी जांच कर रही है, मगर अबतक पुलिस के हाथ खाली ही है।
इस बीच जो खबरें आयी है, उसमे बताया गया है कि बच्चियों ने ओडिशा के एक एटीएम से पैसे निकाले है। हालांकि इसकी हम पुष्टि नहीं करते है। बच्चियों के अपहरण की आशंका के बाद ग्वाला टोली के एक दर्जन से अधिक बाशिंदो ने देर रात तक रांची के ओरमांझी से लेकर हुंडरू और बोकारो तक छानबीन और पूछताछ की है।
पुलिस भी इस मामले में लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस को बोकारो के एक सीसीटीवी से सुराग मिला है।
दोपहर डेढ़ बजे एक बहन का आखिरी फोन आया था, ओरमांझी के बाद फोन का सम्पर्क टूट गया.
शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे उस बच्ची ने अपने पिता को मोबाइल पर सूचना दी थी कि वह जिस ऑटो में सवार है, उस ऑटो में ऑटो ड्राइवर द्वारा उसका पर्स और मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया है।
अपहरित बच्ची ने कहा था कि ऑटो वाले हमें कहां ले जा रहे है, मुझे नहीं पता। दोनों सगी बहनो का मोबाइल लोकेशन आखिरी बार ओरमांझी में ट्रेस हुआ था। उसके बाद दोनों बहनो का संपर्क परिवार से टूट गया।
Jan 13 2025, 15:34