चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी ने जंगल में प्लांट किये गए तीर की शक्ल में आईईडी बम किया बरामदl
झारखंड डेस्क
चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किए गये 6 तीर आईईडी बम बरामद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार (12 जनवरी) को टोन्टो थानाक्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने 6 तीर आईईडी बम बरामद किया. गौरतलब है कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह नया तरीका निकाला है.इसमें तीर की शक्ल में आईईडी बम को तैयार किया जाता है.
गौरतलब है कि चाईबासा, लातेहार, गढ़वा और गुमला जिले में सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में नक्सली अक्सर आईईडी बम प्लांट करते हैं. पिछले दिनों पलामू में ऐसे ही एक आईईडी बम की चपेट में आकर 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी थी.
इन शीर्ष नक्सलियों की है पुलिस को तलाश
जानकारी के मुताबिक चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टुकड़ी माओवादी संगठन के कुख्यात नक्सलियों में शुमार मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन की तलाश में कोल्हान के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
सूचना है कि ये शीर्ष नक्सली कोल्हान के दुर्गम जंगलों में घूम रहे हैं और किसी बड़ी नक्सल वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
7 जनवरी को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में डीआरजी जवानों के काफिले पर हमले के बाद झारखंड में भी सुरक्षाबल सतर्क हो गये हैं. तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. गौरतलब है कि बीजापुर के अंबोली गांव में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गये थे.
10 जनवरी से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
चाईबासा पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी से ही जिला पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान गोईलकेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगढ़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बोरोय, लेमसाडीह और टोन्तो थानाक्षेत्र अंतर्गत हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू और लुईया में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इसी दौरान टोन्टो थानाक्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच जंगल में तीर आईईडी बम मिला. पुलिस ने बताया कि बरामद आईईडी बम को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते की मदद ली जा रही है














Jan 13 2025, 14:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.3k