कार्मेल स्कूल के मामले को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा-छात्राओ के साथ अनुशासन के नाम पर अमानवीय व्यवहार अक्षम्य, कारवाई हो
झारखंड डेस्क
धनबाद : धनबाद के कार्मेल स्कूल की घटना से झारखंड की सियासत एक बार फिर गर्म हो गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इसे लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
अमर बाउरी ने तो यहां तक कह दिया कि झारखंड में तो शर्म भी शर्मिंदा है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी न होने पर हैरानी जतायी है.
बाबूलाल मरांडी बोले- मुख्यमंत्री दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि धनबाद के कार्मेल स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के शर्ट उतरवा कर उन्हें इनर वियर में स्कूल से वापस भेजने का मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने अनुशासन के नाम पर अमानवीयता की हद पार कर दी है. इस कृत्य के कारण सैकड़ों छात्राओं को मानसिक पीड़ा हुई है. हैरानी की बात तो ये है कि छात्राओं के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि वे जांच के नाम पर लीपा पोती करने के बजाय कड़ी कार्रवाई करें.
क्या है मामला..?
गौरतलब है कि कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि नौ जनवरी को उन लोगों को विद्यालय में पेन-डे मनाने की वजह से उनके शर्ट उतरवा दिये. दरअसल छात्राओं का कहना है कि उनलोगों ने पेन-डे मनाने के दौरान एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामना संदेश लिख दिया था.
Jan 13 2025, 14:13