सीपीआई (एम) का 8 वां झारखंड राज्य सम्मेलन संपन्न, प्रकाश विप्लव पुन: राज्य सचिव निर्वाचित
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : सीपीआई (एम) के जनाधार का विस्तार कर एक वैकल्पिक जनपक्षीय राजनीति की दिशा में आगे बढ़ने के संकल्प के साथ सीपीएम का तीन दिवसीय 8 वां झारखंड राज्य सम्मेलन आज संपन्न हो गया। सम्मेलन द्वारा 6 स्थाई आमंत्रित सदस्यों समेत 41 सदस्यीय नयी राज्य कमिटी का निर्वाचन किया गया राज्य कमिटी ने अपनी पहली बैठक में प्रकाश विप्लव को दूसरी बार राज्य सचिव निर्वाचित किया।
राज्य कमिटी द्वारा सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय सचिवमंडल का भी चुनाव किया गया।
इसके अलावा तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित पार्टी की 24 वीं अखिल भारतीय कांग्रेस के लिए झारखंड से 10 प्रतिनिधियों का भी निर्वाचन किया गया।
सम्मेलन मे पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव पर हुई चर्चा में 23 जिलों और विभिन्न मोर्चा से 78 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों के कुछ आवश्यक सुझावों को शामिल किए जाने के बाद सम्मेलन का राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सम्मेलन में कुल 16 प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें विस्थापन आयोग का गठन करने, लैंड बैंक रद्द करने, दलितों, पिछड़ों और अन्य लोगों को विभिन्न प्रमाण - पत्र मिलने में हो रही कठिनाई को समाप्त करने, झारखंड के मेहनतकशों की वर्गीय एकता को बिना नुकसान पहुंचाएं एक स्थानीय और नियोजन नीति का एलान करने और सांप्रदायिक विभाजन पैदा किए जाने की साजिश को परास्त करने से संबंधित थे। सम्मेलन का समापन वक्तव्य देते हुए पार्टी की पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात ने झारखंड में राजनीतिक परिपक्वता का प्रदर्शन करने के लिये राज्य की जनता का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जन मुद्दों को लेकर आंदोलनों की एक श्रंखला तैयार करें ताकि पार्टी की स्वतंत्र शक्ति का विकास हो सके।
Jan 12 2025, 18:07