कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं की शर्ट उतरवाने मामले में उपायुक्त क़ी आदेश पर जांच शुरू,आज भी होगी जाँच
झारखंड डेस्क
धनबाद: कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं की शर्ट उतरवाने मामले में अब जांच शुरू हो गयी है। डीसी के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग, पुलिस व प्रशासन की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के कई स्टाफ व टीचर्स से पूछताछ की गयी है।
स्कूली बच्चियों का भी इस मामले में बयान लिया जा रहा है। आज भी जांच की कार्रवाई चलेगी। रविवार के बावजूद टीम स्कूल जा सकती है। वहीं बच्चियों को भी स्कूल बुलाया जा सकता है
आपको बता दें कि धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में नौ जनवरी को प्राचार्या देव श्री ने स्कूल परिसर में 80 छात्राओं का शर्ट उतरवा दी थी। छात्रों को सिर्फ ब्लेजर में ही घर आना पड़ा था। परिजनों की शिकायत पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जांच के आदेश दिये थे। डीसी ने एसडीएम राजेश कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार को घटना की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त के निर्देश के बाद धनबाद एसडीएम राजेश कुमार व डीएसइ आयुष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम शनिवार से जांच शुरू कर दी। टीम डिगवाडीह कार्मेल स्कूल पहुंची, जहां एसडीएम व डीएसइ स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। प्राचार्या से आरोप के बाबत पूछताछ की गयी। करीब तीन घंटे तक टीम ने स्कूल में मामले की जांच-पड़ताल व पूछताछ की।
जांच टीम में ये अधिकारी शामिल
आरोप की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। टीम में डीइओ निशु कुमारी, सीडीपीओ अलका रानी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, बीइइओ लीला उपाध्याय, झरिया के सीआई अभय सिन्हा, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, रमेश सिंह सहित भौंरा, सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज रजक शामिल थे।
छात्राओं का आरोप है कि नौ जनवरी को डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में पेन-डे मनाने के क्रम में दसवीं की छात्राओं द्वारा एक-दूसरे के शर्ट पर कलम से शुभकामना संदेश लिखने पर प्राचार्या द्वारा स्कूल परिसर में 80 छात्राओं के शर्ट उतरवा दिये थे.इस संबंध में कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की प्राचार्या देव श्री ने छात्राओं द्वारा शर्ट उतरवाने के लगाये गये आरोप को झूठा और निराधार बताया है।
Jan 12 2025, 13:47