बीजेपी नेता नितेश राणे का विवादित बयान, कहा-EVM का मतलब एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला, शशि थरूर ने लगाई फटकार
#bjpleaderniteshranestatementonevm
महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। नितेश राणे ने शुक्रवार को मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया।नितेश राणे ने कहा, हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं, पर विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा है।इसका मतलब है- एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला। विपक्षी इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं।
महाराष्ट्र के सांगली की सभा में उन्होंने कहा कि हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और इससे कभी इनकार नहीं किया। विपक्ष ईवीएम का मीनिंग नहीं समझा। इसका मतलब है- 'एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला'। राणे ने कहा- 'चुनाव जीतने के लिए हमें मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है। मैं मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने नहीं गया था। मैंने उनसे कहा कि तुम जो चाहो करो, लेकिन इस बार हिंदू जागरूक हैं और उन्होंने हमें जिताया हैं।
राणे ने आगे कहा कि मैं कट्टर हिंदू नेता हूं और मैं हमेशा उनके प्रति आलोचनात्मक रहा हूं, इसलिए उन्होंने मुझे हराने की योजना बनाई। मुझे हराने के लिए सऊदी और मुंबई से फंडिंग जुटाई गई, लेकिन हिंदू उनके सामने नहीं झुके। उन्होंने कहा- 'आप जानते हैं हमारे विरोधी ईवीएम को लेकर किस तरह चिल्लाते हैं। वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं। वे हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं। वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते।'
थरूर ने नितेश राणे को जमकर फटकारा
महाराष्ट्र मंत्री नितेश राणे के इस विवादित बयान पर एक बार फिर बवाल मच चुका है।नितेश राणे के बयान की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जमकर आलोचना की और नितेश राणे की जमकर फटकार लगाई है। कांग्रेस सासंद शशी थरूर ने कहा वाकई इस तरह की बात बहुत ही चौंकाने वाली है। हमें अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम के मूल पाठ को समझना होगा। लोगों के एक समूह ने तब कहा कि कि धर्म उनकी राष्ट्रीयता का विषय हैं और वे वे चले गए और पाकिस्तान बनाया। तब ही हमारे नेता महात्मा गांधी ने कहा कि हमने हर किसी के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी है और हम हर किसी के लिए ये देश बनाएंगे। हम लिखेंगे कि ये संविधान सबके लिए है और हर कोई समान अधिकारों के साथ रहेगा।
इतना हार्ड स्टैंड नहीं लेना चाहिए-अठावले
नितेश राणे की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, नीतेश राणे महाराष्ट्र में मंत्री हैं। उनका ये बयान गलत है।ऐसा नहीं बोलना चाहिए। संविधान के मुताबिक देश चलता है। नितेश को इतना हार्ड स्टैंड नहीं लेना चाहिए। मुल्ला, मुस्लिम भी अपने ही हैं. हर समय मुल्ला पर हमला नहीं करना चाहिए।
Jan 12 2025, 09:29