इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ मीम्स, पॉडकास्ट में हंसते हुए क्या बोले पीएम मोदी?
#pm_modi_podcast_viral_video_question_on_italy_pm_giorgia_meloni
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की दोस्ती अक्सर चर्चाओं में रहती है। मेलोनी ने कई मौकों पर पीएम मोदी के नेतृत्व और विजन की सराहना की है। वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर बनने वाले मीम्स भी खूब वायरल होते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में अपने ऊपर बने 'मेलोडी मीम्स' पर रिएक्ट किया। यह मीम्स इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनकी मुलाकात के बाद वायरल हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इन मीम्स पर हंसते हुए कहा कि वो तो चलता रहता है।
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट निखिल कामथ ने बड़े सहज तरीके से कई रोचक सवाल पूछे हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा चर्चा इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से संबंधित सवाल की हो रही है। दरअसल, निखिल कामथ ने इंटरव्यू के दौरान पूछा, लोग इंटरनेट पर कहते हैं कि आपको इटली के बारे में बहुत कुछ पता है। यह सवाल दागकर निखिल मुस्कुराने लगे। कुछ सेंकेड रुके फिर बोले कि आप इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे। कामथ ने पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के 'मेलोडी मीम्स' को लेकर सवाल किया। पूछा कि क्या उन्होंने ये मीम्स देखे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो तो चलता रहता है। पीएम मोदी ने आगे बताया कि वो ऑनलाइन चर्चाओं या मीम्स पर समय बर्बाद नहीं करते।
निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा, एक दौर वो भी था जब अमेरिकन सरकार ने मेरा वीजा रद्द कर दिया था। व्यक्ति के रूप में मेरा अमेरिका जाना नहीं जाना, कोई बड़ी बात नहीं थी। लेकिन एक चुनी हुई सरकार के मुखिया का अपमान, ये मैं महसूस करता था। मुझे मन में कसक थी। क्या हो रहा है। कुछ लोगों ने झूठ चला दिया और दुनिया ने ये मान लिया। इस तरह के निर्णय होने लगे। क्या ऐसे चलती है दुनिया। तभी मैंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, मैं अब ऐसा हिन्दुस्तान देखता हूं कि दुनिया वीजा के लिए लाइन में खड़ी रहेगी। पीएम मोदी ने कहा-ये 2005 का मेरा स्टेटमेंट है। आज 2025 है, देख लीजिए। मुझे दिख रहा है कि अब समय भारत का है।
Jan 10 2025, 19:54