पत्नी को कितनी देर निहारोगे, एक हफ्ते में 90 घंटे काम करें” L&T चेयरमैन सुब्रह्मण्यन की नसीहत पर बढ़ा विवाद
#ltchairmansnsubrahmanyan90hoursworking
इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एसएन सुब्रह्मण्यम ने लोगों को 90 घंटे काम करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो कंपनी आपसे रविवार को भी काम करवाएगी। छुट्टी के दिन घर में बीवी को कितने देर तक घूरेंगे।
उनका एक वीडियो आया है जिसमें वह कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने की नसीहत दे रहे हैं। सुब्रह्मण्यन को रेडिट पर सामने आए एक वीडियो में कर्मचारियों से यह कहते हुए सुना गया कि, मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा सकता। अगर मैं आपको रविवार को काम करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं। आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नी अपने पति को कितनी देर तक घूर सकती है?”
इस बात के सपोर्ट में सुब्रमण्यन ने एक चीन के व्यक्ति से हुई बातचीत भी शेयर की। उन्होंने कहा, 'उस व्यक्ति ने दावा किया कि चीन, अमेरिका से आगे निकल सकता है क्योंकि चीनी एम्प्लॉई हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि, अमेरिका में 50 घंटे काम करते हैं।'
नारायण मूर्ति ने दी थी 70 घंटे काम करने की सलाह
सुब्रह्मण्यन के इस बयान के बाद वर्क-लाइफ बैलेंस पर चल रही बहस को बढ़ावा मिलने की संभावना है। इससे पहले इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने कुछ दिनों पहले देश के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। हालांकि, लार्सन एंड टुब्रो के चेयर मैन उनसे भी आगे निकल गए। उन्होंने 90 घंटे काम करने की बात कह दी।
वर्क-लाइफ पर अडाणी की राय
वहीं, वर्क-लाइफ बैलेंस पर गौतम अडाणी ने कहा था कि 'आपका वर्क-लाइफ बैलेंस मेरे ऊपर और मेरा आपके ऊपर थोपा नहीं जाना चाहिए। मान लीजिए, कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ चार घंटे बिताता है और उसमें आनंद पाता है, या कोई अन्य व्यक्ति आठ घंटे बिताता है और उसमें आनंद लेता है, तो यह उसका बैलेंस है। इसके बावजूद यदि आप आठ घंटे बिताते हैं, तो बीवी भाग जाएगी।'
अडाणी ने कहा था कि संतुलन तब महसूस होता है जब कोई व्यक्ति वह काम करता है जो उसे पसंद है। जब कोई व्यक्ति यह स्वीकार कर लेता है कि उसे कभी ना कभी जाना है, तो उसका जीवन आसान हो जाता है।
कितना है एसएन सुब्रह्मण्यन का वेतन?
सुब्रह्मण्यन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर छीछालेदर हो रही है। यूजर्स उनकी सैलरी तक खोज लाए हैं। कंपनी की सालना रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रह्मण्यम को 2023-24 में 51 करोड़ रुपये की सैलरी मिली जो कंपनी को कर्मचारियों की औसत सैलरी से 534.47 गुना ज्यादा है। सुब्रह्मण्यम को इस दौरान बेस सैलरी के रूप में ₹3.6 करोड़, भत्तों के रूप में ₹1.67 करोड़ और कमीशन के रूप में ₹35.28 करोड़ रुपये मिले। साथ ही उन्हें ₹10.5 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट बेनिफिट भी मिला। इस तरह उनके खाते में कुल 51.05 करोड़ रुपये आए जो साल 2022-23 की तुलना में 43.11 फीसदी अधिक है।








Jan 10 2025, 15:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k