/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:-दूसरे चरण में 6 लाख 47 हजार राजस्व के साथ ही 295 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई Virendra Kumar
आजमगढ़:-दूसरे चरण में 6 लाख 47 हजार राजस्व के साथ ही 295 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर विद्युत उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष छूट अभियान के दूसरे चरण 6 लाख 47 हजार राजस्व के साथ ही 295 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गयी। इसके लिए गांवों में विभागीय अधिकारियों द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं। उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि विशेष छूट अभियान में 295 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई। वहीं 18 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ भार बृद्धि की गयी है। दूसरे चरण की छूट योजना से अब तक 6 लाख 47 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुयी है। इसके साथ ही 147 उपभोक्ताओं ने अपना ओटीएस रजिस्टेशन कराया है। इसी क्रम में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी भूप सिह के नेतृत्व में दुर्वासा गांव में कैम्प लगाया गया। उधर ग्रामीण क्षेत्र के अवर अभियंता मनीष कुमार द्वारा उपखण्ड कार्यालय पर विद्युत सखियों के साथ कैम्प लगाकर रजिस्टेशन के साथ ही बकाया जमा कराया गया। फूलपुर तहसील मुख्यालय के अभियन्ता देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नगर पंचायत में बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अवर अभियंता गद्दोपुर-बरईपुर ओपी गौतम द्वारा भेड़िया गांव में कैम्प लगाकर रजिस्टेशन सर चार्ज में छूट के बाद विद्युत बकाया जमा कराया गया। दुसरे चरण में भी ओटीएस की गति काफी धीमी है। उपखण्ड कार्यालय पर लगे कैम्प में अवर अभियंता मनीष कुमार, अजय प्रजापति, शैलेश, बृजभान, रीता, शशिकला, सपना गिरी आदि उपस्थित रहे। फोटो:-फूलपुर उपखण्ड कार्यालय पर उपस्थित अवर अभियंता मनीष कुमार।
आजमगढ़:-आलोक यादव बने छात्र सभा सपा के प्रदेश सचिव
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी आलोक यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल की संतुष्टि से आलोक यादव को छात्र सभा स पा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है आज उनके आवास पर समाजवादी पार्टी के रामचेत यादव अरविंद कश्यप ललित राजभर दीपचंद यादव पहुंच करके उन्हें बधाई दी और मिठाई खिला करके पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आलोक यादव युवाओं में अपनी एक अलग पहचान और पकड़ रखते हैं उनके छात्र सभा में आ जाने से जहां छात्रों का मनोबल बढ़ेगा उनकी लड़ाई को आगे ले जाने में मदद मिलेगी।
आजमगढ़:- प्रोफेसर व प्रवक्ता बनने पर विद्यालय परिवार ने किया स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। स्थानीय नगर के प्रतिष्ठित डीपीएम पब्लिक स्कूल में रविवार को स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय से निकलकर प्रोफेसर,प्रवक्ता और अध्यापक बने तीन होनहारों का अंगवस्त्र और माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।
 डीपीएस पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर  चुके यहां के छात्र हिमांशु श्रीवास्तव का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ ,बृजभान बिंद का बिहार प्रदेश में प्रवक्ता और प्रणव पांडेय का चयन सहायक अध्यापक पद पर हुआ।जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल व्याप्त है।जिस समय विद्यालय परिवार द्वारा इन तीनों होनहारों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया उस समय छात्र छात्राओं की तालियों की ध्वनि से पूरा विद्यालय गूंज उठा।
 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इन तीनों ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के विशिष्ट पद को प्राप्त कर विद्यालय परिवार का मस्तक ऊंचा किया है।यह गर्व की बात है।उन्होंने छात्रों को निरंतरता के साथ एकाग्र मन से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यही एक मात्र सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर अंजू श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव,वंशिका श्रीवास्तव,शैलेंद्र यादव, आद्या प्रसाद यादव के साथ ही साथ विद्यालय के समस्त छात्र और छात्राएं उपस्थित रही।
आजमगढ़:-भाजपा नेता के पुत्र की घर से दो सौ मीटर दूर पोखरे में डूबने से मौत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पखनपुर में गांव के भाजपा नेता संजय सिंह के पुत्र की घर दो सौ मीटर दूर पोखरे में डुबने से मौत हो गई शनिवार सुबह शव पोखरे से खोजबीन करने के दौरान मिला। बताते चलें बीते शुक्रवार दोपहर को भाजपा नेता के पुत्र बलराम सिंह उर्फ छोटू अपने पुराने घर से दुसरे घर पर जाने के लिए निकले थे कि जब शुक्रवार शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन इधर-उधर ढूंढने लगे पूरी रात परिजन खोजते रहे। थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई वही शनिवार को सुबह पोखरे में खोजबीन हुई  तो शव मिला परिजनों ने बता कि मृतक को दौरा भी पड़ता था कुछ मानसिक स्थित कमजोर थी परिजनों ने पंचनामा कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक दो भाईयों में दुसरे नंबर पर था मौके पर बड़ी संख्या में जानकारी होने पर लोग पहुंच गए परिजनों में कोहराम मचा है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद, कोयला ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव, भाजपा उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह, बालमुकुंद सिंह, अभिषेक सिंह, चन्द्रजीत तिवारी, मुसाफिर सिंह बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।
आजमगढ़:-देवी भजन के धुन सुन ठिठके पांव, तो दिखी मां की अलौकिक छवि, दक्षिण मुखी देवी के वार्षिक श्रृंगार पर उमड़ी भीड़

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शहर के मुख्य चौक से गुजने वालों के पांव देवी के भजन सुन और मंदिर की आकर्षक सजावट देख ठिठक जा रहे थे। अंदर जाने की इच्छा बरबस जाग उठी और उसके बाद अनजाने लोगों को पता चल पा रहा था कि दक्षिणमुखी देवी दरबार का वार्षिक श्रृंगार का दिन है। सिद्धस्थल दक्षिणमुखी देवी के वार्षिक श्रृंगार के अवसर पर शनिवार की भोर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी थी। मंदिर को एक दिन पहले से ही कुछ इस तरह से सजाया गया था कि कार्यक्रम से अनजान लोगों की भी नजर पड़ी तो उनके कदम ठिठक गए। प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक झालरों व फूलों के साथ तरह-तरह के फलों से मंदिर को सजाया गया था। दरबार अलौकिक लग रहा था और लोगों के मुख से बरबस निकल रहा था कि बड़ा प्यारा सजा है दरबार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी। इस दौरान छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया था। रोज से अलग दिख रही थी मां की झांकी। मां की अलौकिक छवि दिख रही थीं। पास में मोर तो बाहर महाकाल और राम दरबार की झांकी सजाई गई थी। परिसर में स्थित महाबली हनुमान और शिव मंदिरों को भी सजाया गया था। 
मान्यता है कि दक्षिणमुखी देवी शहर की चारों दिशाओं से आने वाली मुसीबतों से भक्तों की रक्षा तो करती ही हैं, साथ ही इनके भक्त अगर कहीं और बस गए हैं तो याद करने पर उनकी भी मनोकामना पूरी करती हैं। यानी जिसने भी किया मन से ध्यान उसका पूरा हो जाता है हर काम।
इनका वार्षिक श्रृंगार हर साल जनवरी महीने में किया जाता है, लेकिन तारीख तय नहीं होती इसलिए तमाम लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती। सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो लोगों के कदम बढ़ चले मंदिर की ओर। जिसे दोपहर में जानकारी मिली उसने शाम को पहुंचकर मां के अलौकिक रूप का दर्शन किया। मंदिर के पुजारी शरद तिवारी ने बताया कि श्रृंगार और छप्पन भोग का प्रसाद रविवार तक रहेगा और उसके बाद विशेष प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उधर इस आयोजन को देखते हुए बाहर फूल-माला के साथ प्रसाद और खिलौने व गुब्बारे की दुकानें सजी हुई थीं।
आजमगढ़:-कंपोजिट विद्यालय अंबारी में पुरा छात्रों को किया गया सम्मानित
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में शनिवार को पुरा छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों कार्य कर चुके पुरा छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला दिव्यांग जन अधिकारी शशांक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ,खण्ड शिक्षाधिकारी पवई सन्तोष कुमार सिंह एवं फूलपुर राजीव यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात पुरा छात्र रामचेत यादव, पलकधारी, हरिबंश यादव,   दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्नाबाबा, डॉ सुभाष यादव, डॉ शिव शंकर यादव आदि लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने कहा कि इस विद्यालय से अध्ययन करने के बाद स्व रामनरेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद पर रहे। कई लोग विधायक और सांसद भी बने। इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही प्रशासनिक पदों पर भी रहे। इस अवसर पर जिन लोगों को सम्मानित किया गया है ये लोग इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर सरकारी सेवाओं में रहकर देश और समाज की सेवा कर चुके हैं। मुख्य अतिथि जिला दिव्यांग जन अधिकारी शशांक सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक राजेश यादव द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से खास तौर से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। बीईओ फूलपुर राजीव यादव एवं बीईओ पवई संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कंपोजिट विद्यालय अंबारी लगातार प्रगति कर रहा है। बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक परंपरा है। इस अवसर में पारसनाथ यादव, दिनेश यादव, चंद्रशेखर, विक्रम यादव, जितेंद्र, विवेक, रतिभान यादव,सत्यप्रकाश, आशुतोष, नरेंद्र बहादुर आदि रहे। 
आजमगढ़:-तहसील दिवस में पहुँचे जिलाधिकारी ने कम्बल का किया वितरण ,सुनी लोगों की समस्या
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस तहसील क्षेत्र के पात्रों को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा कम्बल वितरण किया गया । तहसील दिवस में कुल 89मामले आये । जिसमे 7 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी फरियादियों का एक एक करके समस्याओं को सुना ,और फरियादियों से सम्बन्धित समस्याओं को अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया । राजस्व के 62 मामले , 17 पुलिस ,5 बिकास,3 विद्युत ,2नहर बिभाग , 1जिलापंचायत राज अधिकारी और 2 मनरेगा के मामले आये । कुल 89 मामले आये ,जिसमे 7 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । इसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा गरीबो में कम्बल वितरित किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधिकारी हेमराज मीना ,उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ,क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार बर्मा,तहसीलदार कमल कुमार सिंह,नायब तहसीलदार अनुराग सिंह ,खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ,राजेश कुमार सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमिल,बिमला चौधरी,गौरव यादव, आपूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार, हितेन्द्र सिह, राजेश पाण्डेय आदि रहे।
आजमगढ़:-लेखपालो के उत्पीड़न को लेकर लेखपाल संघ ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। एंटी करप्शन और विजिलेंस टीम के द्वारा किये जा रहे लेखपालों के उत्पीड़न को लेकर  लेखपाल संघ तहसील फूलपुर इकाई के द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया ।  इस दौरान लेखपाल संघ ने तहसील दिवस के अवसर जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा 
  तहसील फूलपुर लेखपाल संघ के अध्यक्ष करुणेश सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शनिवार को फूलपुर तहसील परिसर में किया गया । मंत्री सोनू गिरी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।  एंटी करप्शन और विजीलेंस टीम  के द्वारा प्रदेश के लेखपालों का उत्पीड़न किया जा रहा है । महराजगंज, लखनऊ, गाजीपुर आदि जिलों में लेखपालों का उत्पीड़न किया जा रहा है ,जो सरासर अन्याय है ।  जबकि लेखपाल ही है जो प्रथम दृष्टया गांवो में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनकर निराकरण करता है । लेखपालों का उत्पीड़न अगर बन्द नही हुआ तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा । लेखपाल संघ फूलपुर के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को ज्ञापन दिया ।
   इस अवसर पर गंगा प्रसाद  ,महेंद्र गुप्ता ,यशपाल चौहान ,रामजीत यादव ,विशाल सिंह ,कृष्ण कुमार यादव,शैलेंद्र यादव ,वासुदेव यादव ,सुग्रीव तिवारी ,सुखबीर सिंह, धर्मेंद्र गौतम, नागेन्द्र तिवारी ,महेश प्रजापति, राम नरायण पाण्डेय आदि लोग रहे । अध्यक्षता करुणेश सिंह एवं  संचालन सोनू गिरी ने किया ।
आजमगढ़:-कड़ाके की ठंड में भीनगर पंचायत माहुल के रैन बसेरा में बंद रहता है ताला
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  माहुल नगर पंचायत का रैन बसेरा प्रशासनिक कागजी खानापूर्ति के लिए बनाया गया है। इसके बाहरी गेट पर हमेशा ताला बंद रहता है। जिसके कारण ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही।
शासन द्वारा नगर पंचायतों में ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बचाव हेतु अलाव के साथ ही साथ आश्रय स्थल बनाने का निर्देश जारी किया गया है।निर्देश के अनुपालन में माहुल में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा यहां के अहरौला रोड पर नई आबादी में पूर्व चेयरमैन बदरे आलम के घर में अस्थाई रैन बसेरा बनवाया गया और मकान के बाहरी हिस्से पर अस्थाई रैन बसेरे का बोर्ड लगा दिया गया है। पर इस रैन बसेरे का आलम यह है कि बोर्ड तो दिख रहा पर मुख्य गेट पर ज्यादातर ताला ही बंद रहता है न ही कोई कर्मचारी ही इसके रख रखाव हेतु यहां नियुक्त किया गया है और न ही यहां अलाव की ही कोई व्यवस्था की गई है। जिसके कारण यह ठंड से ठिठुर रहे राहगीरों और ग़रीबों के लिए निष्प्रयोज्य बना हुआ है।आसपास के लोगों का कहना है कुछ दिन पहले नगर पंचायत के कर्मचारी इस मकान पर आये और रैन बसेरे का बोर्ड लगा कर चले गए तब से अभी तक इस मकान का ताला नहीं खुला है।
 इस संबंध में अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र का कहना है कि सरकार के निर्देश पर रैन बसेरे को खोलकर उसमें केयर टेकर की नियुक्ति की गई है उसकी तबियत खराब होने की वजह से रैन बसेरे में ताला बंद है।

आजमगढ़:-आधार से खतौनी लिंक का कार्य प्रगति पर, तकनीकी सहायक और पंचायत सहायकों की लगी ड्यूटी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शासन के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के किसानों की खतौनी का आधार से लिंक करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए कृषि विभाग के तकनीकी सहायक और पंचायत सहायक लगे हुए हैं। जिन किसानों की खतौनी आधार कार्ड से लिंक नहीं है उनकी किसान सम्मान निधि रोक दी जाएगी। प्रधानमंत्री सम्मान निधि की इस चर्चा के बाद कि जिन किसानों की खतौनी आधार से लिंक नहीं है उनकी सम्मान निधि रोक दी जाएगी। इसी के तहत किसान कृषि विभाग व पँचायत सहायकों से सम्पर्क करके अपनी खतौनी आधार से लिंक कराने के परेशान दिखाई दे रहे हैं। जनवरी आखिरी में सम्मान निधि आने के समय को देखते हुए किसान जल्द से जल्द आधार से खतौनी लिंक कराने को लेकर कृषि विभाग के कार्यालयों पर दौड़ तेज कर दिए हैं ।सहायक विकास अधिकारी कृषि फूलपुर चन्द्रकेश यादव ने बताया कि फूलपुर ब्लाक के 89 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक इस कार्य मे लगे हैं। उनके सहयोग में कृषि विभाग के 9 तकनीकी सहायक भी लगे हैं। किसान जनसेवा केंद्र से भी खतौनी से अपने आधार लिंक करा सकते है। आधार से खतौनी से जोड़ने का कार्य 2 नवम्बर से शुरू है। वर्तमान में शासन का निर्देश अतिशीघ्र आधार खतौनी लिंक का है। इसलिये हम सभी इस कार्य मे जोर शोर से लग गए हैं। उपजिलाधिकारी का निर्देश भी आ गया है फूलपुर तहसील के 397 गांव में कैम्प लगाकर किसानों की खतौनी से आधार जोड़ने का कार्य किया जाएगा। तहसील क्षेत्र में अब तक 2 हजार 6 सौ 12 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री आधार से खतौनी लिंक हो गयी है ।सभी किसान आधार से जुड़ जाएंगे ।सभी रजिस्टेशन के बाद क्षेत्रीय लेखपाल की साइड पर चली जायेगी। सत्यापन के बाद खतौनी आधार से लिंक हो जाएगी। इस अवसर पर माहित यादव, अमित कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, मोतीलाल, विजय यादव, अरविंद कुमार, सूरज आदि रहे।