आजमगढ़:-कंपोजिट विद्यालय अंबारी में पुरा छात्रों को किया गया सम्मानित
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में शनिवार को पुरा छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों कार्य कर चुके पुरा छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला दिव्यांग जन अधिकारी शशांक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ,खण्ड शिक्षाधिकारी पवई सन्तोष कुमार सिंह एवं फूलपुर राजीव यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात पुरा छात्र रामचेत यादव, पलकधारी, हरिबंश यादव, दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्नाबाबा, डॉ सुभाष यादव, डॉ शिव शंकर यादव आदि लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने कहा कि इस विद्यालय से अध्ययन करने के बाद स्व रामनरेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद पर रहे। कई लोग विधायक और सांसद भी बने। इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही प्रशासनिक पदों पर भी रहे। इस अवसर पर जिन लोगों को सम्मानित किया गया है ये लोग इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर सरकारी सेवाओं में रहकर देश और समाज की सेवा कर चुके हैं। मुख्य अतिथि जिला दिव्यांग जन अधिकारी शशांक सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक राजेश यादव द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से खास तौर से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। बीईओ फूलपुर राजीव यादव एवं बीईओ पवई संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कंपोजिट विद्यालय अंबारी लगातार प्रगति कर रहा है। बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक परंपरा है। इस अवसर में पारसनाथ यादव, दिनेश यादव, चंद्रशेखर, विक्रम यादव, जितेंद्र, विवेक, रतिभान यादव,सत्यप्रकाश, आशुतोष, नरेंद्र बहादुर आदि रहे।
Jan 04 2025, 17:51