/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png StreetBuzz नरेंद्र मोदी की भतीजी ने किया नैमिष दर्शन vivek.dixit051
नरेंद्र मोदी की भतीजी ने किया नैमिष दर्शन
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनालबेन मोदी गुरुवार को नैमिषारण्य पहुंची। नैमिषारण्य में सबसे पहले वह समाजसेवी योगेंद्र दीक्षित की कोठी पर पहुँची जहाँ उनको पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर बटुक ब्राह्मणों वैदिक मन्त्रोंच्चार कर आशीर्वाद दिया । उसके बाद सोनालबेन मोदी शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर में माता ललिता देवी के दर्शन व पूजन किया एवं चक्र तीर्थ सहित तमाम मंदिरों के दर्शन किया उन्होंने दण्डी संन्यासियों को कंबल भी वितरित किये एवं बटुक ब्राह्मणों को दक्षिणा भी दिया । इस अवसर पर समाजसेवी योगेंद्र दीक्षित एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह ने उन्हें नैमिष के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करवाये ।
आत्मानंद शिक्षण संस्थान में शुरू हुआ सात दिवसीय भाषा बोधन शिविर 

विवेक शास्त्री 

नैमिषारण्य


नैमिषारण्य तीर्थ के अंतर्गत ग्राम ठाकुर नगर स्थित श्री आत्मानंद शिक्षण संस्थान आवासीय  गुरुकुल में संस्कृत भारती अवध प्रांत द्वारा सात दिवसीय आवासीय भाषा बोधन का कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । इस उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि स्वामी विद्यानंद सरस्वती, नैमिष मिश्रिख नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री सहित नगर के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

संस्थान के प्रबंधक आचार्य सर्वेश शुक्ल ने बताया कि इस शिविर में 7 दिनों में  संस्कृत भाषा में बोलना सिखाया जाएगा । यह शिविर 2 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 जनवरी तक चलेगा । इस शिविर में  लगभग 42 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है । शिविर का शुभारंभ  मुख्य अतिथि स्वामी विद्यानंद सरस्वती नारदानंद आश्रम, काली पीठाधीश व प्रधान पुजारी ललिता देवी मंदिर गोपाल शास्त्री,  नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह रमेश शुक्ल,  गौरव नायक  ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया । मुख्य अतिथि स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने कहा संस्कृत भाषा समस्त भाषाओं की जननी है, यह देव भाषा है, संस्कृत भाषा का संरक्षण करने से संस्कारों की रक्षा होगी । भाषा के सूत्र में देश को जोड़ा जा सकता है ।
कार्यक्रम को संस्कृत भारती के प्रान्त संगठन मंत्री डॉ गौरव नायक , प्रांत सहमंत्री डॉ रत्नेश त्रिपाठी , विभाग संयोजक डॉ ओमकार नारायण आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में संस्कार भारती जिला संयोजक स्वदेश शुक्ल , कथा व्यास विवेक भाई शास्त्री , प्राध्यापक डॉ रामदेव तिवारी सहित गुरुकुल स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

हम दीपक दिव्य जलायेंगे - मधुपेश
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ सुशील चंद्र त्रिवेदी "मधुपेश" जी ने दीपावली पर्व पर देश के यश का गान करने वाली कविता "हम दीपक दिव्य जलायेंगे" की रचना की है । आप भी पढ़ें -

भावी भारत वैभव अनन्त ,
से उपकृत सारा दिग्दिगंत ।
सामर्थ्य,सदाशयता प्रतीक,
वसुधैव कुटुम्बक-महामन्त्र ।।

सर्वतः चराचर  संरक्षित,
अक्षुण्ण सभी का स्वाभिमान।
मानवता आप्लावित  मानस,
हर व्यक्ति विश्व में बन महान।।

सद्बुद्धिवान्  गुणवान ,तज्ञ
नित नूतन वैज्ञानिक विकास ।
समभाव, स्नेह,सौहार्द भरा,
अपनापन पनपे अनायास ।।

प्रत्येक हाथ हो कर्मशील,
सत्कर्मी,सद्धर्मी,'सुशील" ।
लालित्य कलाओं की अनुपम,
सरसाये मन में धवल झील ।।

शस्त्रास्त्रों  शास्त्रों में समान 
क्षमता सम्पन्न समाज बना ।
हम नये विश्व की संरचना,
में निरत मनस्वी महामना ।।

शास्वत वेदोक्त सनातन का,
धर्मध्वज अब लहरायेंगे ।
भारत माता का संस्कृति-घृत,
हम दीपक दिव्य जलायेंगे ।।

गाढान्धकार वोहित वैश्विक,
तामस का तिमिर मिटायेंगे।।
हम दीपक दिव्य  जलायेंगे।।

मृतक ऑटोचालक के शव को रख परिजनों ने किया सड़क जाम हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
नैमिषारण्य थाना अंतर्गत गुरुवार देर शाम ऑटोचालक की हत्या के मामले में नाराज परिजनों व सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार  को सीतापुर-हरदोई मार्ग पर मृतक ऑटोचालक का शव रखकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया ।

सीतापुर हरदोई की सीमा पर स्थित ग्राम ठाकुरनगर के पासउक्त मार्ग पर काफी देर तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन व पुलिस ने बड़ी मशक्कत व मान-मनौवल के बाद परिजनों व भीड़ को समझाया बुझाया । जिसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो पाई। मौके पर पहुँचे सीओ दीपक कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को कड़ी कार्यवाही व नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया में सहयोग करने की बात कहीं ।  ज्ञात हो कि बीती शाम मृतक शैलेन्द्र यादव पुत्र शंभू दयाल उम्र 35 वर्ष निवासी ढीकोना थाना बेनीगंज हरदोई की हत्या कर दी गई थी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था जिसमे मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के बाद घटित घटना में 03 अभियुक्तों भोलू कश्यप पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम बीहट गौड़ थाना रामकोट जनपद सीतापुर, रिषभ पुत्र वेदप्रकाश शुक्ला निवासी नारदानंद आश्रम कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर, मधुर तिवारी पुत्र नरेश तिवारी निवासी ग्राम पूरब वार्ड 02 कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर की गिरफ्तारी हो चुकी है । मौके पर मौजूद सीओ दीपक कुमार सिंह में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि बीती शाम घटित हत्याकांड में नामित तीनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है l अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में रखकर पूंछतांछ की जा रही है । मृतक के परिजन  मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित थे, जिन्हे समझाकर नियमानुसार कारवाई का आश्वासन दिया गया है ।
ऑटोचालक पर हुआ जानलेवा हमला , अस्पताल में मृत घोषित

विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य

गुरुवार शाम नैमिष थाना क्षेत्र स्थित हनुमान गढ़ी के पीछे  सहगल क्षेत्र में एक ऑटोचालक की अज्ञात हमलावर ने चाकू गोद कर हत्या कर दी । पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है ।

देर शाम करीब पांच बजे ई रिक्शा चालक शैलेन्द्र यादव पुत्र शंभू दयाल उम्र 35 वर्ष निवासी ढ़िकौना थाना बेनीगंज हरदोई पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुँचे व पुलिस को सूचना दी । गम्भीर रूप से घायल ऑटो चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौके पर मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान एडिशनल एसपी प्रवीण रंजन सिंह सहित सीओ मिश्रिख़ दीपक सिंह , थाना प्रभारी पंकज तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा । 

एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया किसी धारदार हाथिवार से मृतक की हत्या लग रही है , शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी ।

रेलमार्ग से नैमिषारण्य तीर्थ को काशी मथुरा से जोड़ना आवश्यक
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों में नैमिषारण्य का अपना अलग ही महत्व है । वेदों, पुराणों, रामायण, ग्रंथों एवं महाकाव्यों में नैमिष के महत्व का वर्णन मिलता है। इस तीर्थ को प्रदेश के सभी प्रमुख तीर्थों से जोड़ने के उद्देश्य से नैमिषारण्य मथुरा रेल जोड़ो अभियान समिति ने तीर्थ स्थित शांति कुटी आश्रम में पत्रकार वार्ता की । पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए स्वामी नारदानन्द आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी देवेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज जी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के जिन पांच तीर्थों को वैश्विक पर्यटन केन्द्र घोषित किया गया है उनमें अयोध्या, काशी (वाराणसी), प्रयागराज, मथुरा के साथ नैमिषारण्य भी है। इनमें अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा सभी रेलमार्ग सहित हवाई व राष्ट्रीय राजमार्ग / एक्सप्रेस वे से जुड़े हुए है, किन्तु नैमिष धाम को रेल, एक्सप्रेस वे या राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा हवाई मार्ग में से अभी तक कुछ भी नसीब नहीं है। यहांतक कि नैमिष को जोड़ने वाली कोई फोरलेन सड़क तक नहीं है । नैमिष धाम का अन्य तीर्थों से भारत की जीवन रेखा "रेल" से जुड़ाव न होने के कारण तीर्थयात्रियों / पर्यटकों को आवाजाही में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। प्रदेश सरकार द्वारा नैमिष तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद गठित कर अनेक विकास कार्य किये जा रहे है, किन्तु यातायात की सुगमता हेतु रेल मार्ग विकसित करने का कार्य केन्द्र सरकार के अधीन होने के कारण वर्षों से स्थिति यथावत् बनी हुयी है। समिति के अध्यक्ष डा० एस० आर० सिंह ने बताया कि नैमिषारण्य को अन्य वैश्विक तीर्थों/पर्यटन केन्द्रों से रेल मार्ग से जोड़े जाने की अतिआवश्यकता को महसूस करते हुए विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त लोक सेवकों ने नैमिष आकर यहां के आश्रमों/मठों के पीठाधीश्वरों एवं महन्तों से इस मुहिम में सहयोग करने की मांग की है l इस अवसर पर स्वामी शाश्वतानंद, स्वामी नित्यानंद, अजय पाल सोमवंशी, राम आधार पाण्डेय, जगदीश वर्मा, रामवीर सिंह, गिरीश कुमार, जंग बहादुर सिंह मौजूद रहे l
बगैर नोटिस और बैनामा कराए ही मकान तोड़ने का प्रशासन पर लगाया आरोप
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य सीतापुर

नैमिष तीर्थ में चल रहे विकास कार्यों के अंर्तगत बुधवार शाम को एक परिवार के सात भाइयों का मकान तहसील प्रशासन ने बिना किसी नोटिस दिए तोड़ दिया । जेसीबी की कार्यवाही में सात भाइयों के सर से छत छीन गई । परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि इस कार्यवाही की प्रशासन द्वारा हमारे परिवार को कोई भी लिखित सूचना नहीं दी गई । विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य में मुख्य मंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नैमिष कारीडोर के तहत विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं । जिसमें भूमि धरो की रजामंदी से उनकी जमीन जिला प्रशासन ले रहा है ।  बुधवार को ललिता देवी मदिर चौराहे पर सात भाइयों की जमीन है । जिस भूमि पर सभी भाइयों के पक्के मकान बने हुए थे । जिनको एसडीएम मिश्रिख पंकज सक्सेना की मौजूदगी में पीएसी बल को साथ लेकर सभी भाइयों के घरों को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया । प्रशासन की इस कारवाई से जहाँ सभी के सर से छत छिन गई वही लोगों में दहसत फैल गई है‌ । भैयनू पुत्र कृष्ण कुमार ने बताया कि वह सात भाई है, जिनकी अंदर नगर पालिका गाटा सख्या 892/2 भूमि है जिसके खाता धारक राम प्रताप उर्फ भैयनू, हनुमान प्रसाद, ललित, दुर्गेश, सत्रोहन पुत्र गण कृष्ण कुमार  एवं पुनीत पुत्र शिव प्रताप आदि के नाम  तहसील  व जिला प्रशासन के नक्शे में व अभिलेखों में दर्ज है । भूमि धारक अपने गाटा सख्या में काबिज है। इसके अलावा नगर पालिका में भी गृहकर अदा कर रहे हैं । इसके बावजूद जिला प्रशासन ने खाता धारकों को बिना कोई नोटिस दिए मकानों को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया ।
कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रशासन ने हटाई अस्थाई दुकानें मिश्रिख एसडीएम के नेतृत्व में हुई बुलडोजर कार्यवाही
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी नैमिष कॉरिडोर निर्माण योजना के लिए रविवार को नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर चौराहा पर स्थित अस्थाई दुकानों को प्रशासन द्वारा हटवाया गया । यह कार्यवाही मिश्रिख एसडीएम पंकज सक्सेना के नेतृत्व में हुई
ज्ञात हो कि तीर्थ नैमिषारण्य में आने वाले पर्यटको की सुविधा हेतु प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण शुरू करने को लेकर तैयारियां लगातार तेज हैं । बीते 19 सितंबर को चक्रतीर्थ मार्ग पर बुलडोजर कार्यवाही की गई थी जिसमें रास्ते में आने वाले कई मकानों एवं दुकानों को भी तोड़ा गया था । रविवार दोपहर पुनः ललिता देवी मंदिर के आसपास की दुकानों पर बुलडोजर कार्यवाही की गई । बीते 24 सितंबर को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा नैमिषारण्य के विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया गया था साथ ही मातहतों को जल्द से जल्द कॉरिडोर क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए थे । नवरात्रि के बाद रविवार को करवा चौथ के दिन एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर ललिता देवी मंदिर के पास गरजा और 2 दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानों को हटाने का कार्य किया गया । अतिक्रमण हटाने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
दुकान टूटती देखकर स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी भी दिखी स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन ने उनको पर्याप्त समय नहीं दिया जिसके चलते उनका काफी नुकसान हुआ है । इस मुद्दे पर एसडीएम ने कहा कि दुकानदारों को पूर्व में सूचना दी गई थी आज भी सुबह सूचना देने के बावजूद लोगों ने जगह खाली नहीं की थी

ललिता देवी मंदिर से लेकर चक्रतीर्थ तक कॉरिडोर प्रस्तावित है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होना है । ललिता देवी मंदिर परिसर के निकट पंचमुखी हनुमत प्लाजा का निर्माण होना है वहीं चक्र तीर्थ मेन गेट के सामने एंट्रेंस प्लाजा का भी निर्माण कार्य प्रस्तावित है । कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना, पर्यटन उपनिदेशक डॉक्टर कल्याण सिंह, तहसीलदार रामसूरत यादव, क्षेत्रीय कानूनगो सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।
लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने लिया नैमिष के विकास कार्यों का जायजा
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य

मंडलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन नैमिषारण्य में नैमिषारण्य क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी प्रचलित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये ।

बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए । धीमी प्रगति वाले कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशक्ति बढ़ाते हुये प्रगति में सुधार किया जाये । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमानुसार प्रक्रिया करते समय से वांछित भूमि कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करायी जाये तथा मानकों के अनुसार मुआवजा भी वितरित किया जाये । सभी पक्षकारों के साथ समन्वय बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने तथा उन्हें योजनाओं के विषय में अवगत कराने ने निर्देश भी मंडलायुक्त ने दिए । मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समय से सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर ले ।


मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि नैमिषारण्य क्षेत्र में सभी स्थानों पर होने वाले विकास कार्यों में एकरूपता रखी जाए। पौराणिक महत्व के स्थानों, मुख्य मार्गों एवं प्रमुख स्थलों को आकर्षक बनाते हुए उन पर प्रकाश एवं सजावटी लाइटों आदि का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बाउंड्रीवाल की रंगाई पुताई व पेंटिंग का कार्य आकर्षक व मनमोहक होना चाहिए, जिसमे नैमिषारण्य की महत्ता प्रदर्शित हो। नियमित अंतराल पर साइन बोर्ड एवं संकेतकों का प्रबंध में सुनिश्चित किया जाये ।

इसके उपरान्त मंडलायुक्त ने नैमिषारण्य स्थित राजघाट में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डप हाल, वेदिका, कैफेटेरिया, दुकानें, टायलेट ब्लॉक, घाट आदि निरीक्षण कर कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए । मंडलायुक्त स्थल को आकर्षक बनाने हेतु आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव बनाए जाने के निर्देश दिए दिए, जिसमें संस्कृति की झलक दिखाई दे । आकर्षक लाइटों, भूमि का समतलीकरण, लाइट एवं साउंड शो आदि का प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी के नवनिर्मित कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।
नैमिष में हेलीपोर्ट निर्माण अंतिम चरण में बड़े शहरों से हवाई यात्रा कर पर्यटक आ सकेंगे नैमिषारण्य
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य


पर्यटन और पौराणिक नगरी तीर्थ नैमिषारण्य में अक्टूबर नवंबर लास्ट तक हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा । जनवरी से श्रद्धालु ले सकेंगे हेलीकॉप्टर की सेवा का आनंद बनारस अयोध्या के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा  ।


हेलीपोर्ट बन जाने से तीर्थ नैमिषारण्य आने वाले पर्यटकों को काफी सहुलियत मिलेंगी। इसके साथ ही विदेशी पर्यटक भी आसानी से तीर्थ नैमिषारण्य पहुंच सकेंगे श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या और मथुरा का सफर कुछ ही घंटों में कर सकेंगे। निर्माणधीन हेलीपैड पर लगभग काम पूरा हो चुका है।जल निकासी के लिए नाला और सड़क के साथ बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा बाउंड्री वॉल सहित अन्य कार्य पूर्ण हो ग‌ए है। हैली पोर्ट को सुंदर एवं भव्य बनाने के लिएआसपास फुलवारी लगाई जाएगी । रंगाई पुताई का कार्य जोरों से चल रहा है। लाइटिंग का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है जो की पूर्ण होने की कगार पर है। सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।पथ मार्ग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है फिनिशिंग का कार्य शेष रह गया है वह भी जल्द पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। पथ मार्ग पर होगा वृक्षारोपण और स्ट्रीट लाइट लगेंगीं सीसी रोड के रोड दोनों तरफ लगभग दो-दो मीटर चौड़ा पथ मार्ग बनाया गया है इस पथ मार्ग पर वृक्षारोपण कराया जाएगा और स्ट्रीट लाइट लगवाए जाएंगे शेष कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और फिनिशिंग का कार्य जोर-शोर से चल रहा है जो लगभग अक्टूबर लास्ट तक पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है एई आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं सीसी रोड और पथ मार्ग का कार्य बढ़ जाने से पूर्णता में विलंब हो रहा है सीसी रोड बनकर तैयार हो गया है पथ मार्ग भी बनकर तैयार है पथ मार्ग पर वृक्षारोपण और लाइटिंग का कार्य शेष रह गया है जल्द ही सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे

क्या कहते हैं पर्यटन उपनिदेशक कल्याण सिंह

सीसी रोड और पथ मार्ग का कार्य बढ़ जाने के कारण विलंब हुआ उम्मीद है अक्टूबर नवंबर लास्ट तक हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और जनवरी से हम लोग हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर देंगे ।