सोनभद्र:करमा पुलिस का बड़ा कारनामा तीन चोरों को किया गिरफ्तार
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। करमा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है।
थाना करमा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शाहगंज मेर रोड पर रानीतारा तिराहा ग्राम झकाही चेकिंग के दौरान एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP 63 Z 3499 पर सवार 03 नफर शातिर चोरों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की पीले धातु की एक अदद थाली व एक अदद लोटा, सफेद धातु 02 अदद थाली, 04 अदद प्लेट, 04 अदद कटोरी, 04 अदद गिलास, 05 अदद सिंदुरदानी, 13 अदद पायल का घुघंरु लाक, 15 अदद 220 टफ्स लाक पिन, 15 अदद पान का पत्ता, 15 अदद कसैली, 01 अदद डीवीआर, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपये व चोरी करने वाले लोहे के उपकरण बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त सत्यप्रकाश ने बताया कि सफेद धातु के सामान हम तीनों लोग मिलकर रात्रि में इमलीपुर बाजार में स्थित अन्नपूर्णा ज्वेलर्स का शटर लोहे के एगंल व राड़ से तोड़ कर चोरी किये थे तथा मैं व मेरा भाई आत्मा प्रकाश ने करमा बाजार में स्थित कृष्णा ट्रेडर्स की हार्डवेयर की दुकान के काउन्टर से कुल 01 लाख 60 हजार रुपये नकद व डीवीआर चोरी किया था ।
करमा गांव से दो मकान का ताला तोड़कर फूल के बर्तन, सोने व चांदी के जेवरात चुराये थे थाना करमा पर इमलीपुर बाजार में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी किये गये सफेद धातु के सामान से सम्बन्धित प्रकरण में मु0अ0सं0-155/2024 धारा 305, 331(4), 317 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है । तथा अन्य चोरी के बरामद माल के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-127/2024 धारा 305 बीएनएस व मु0अ0सं0-16/2024 धारा 380, 457, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण दिया जिसमें सत्यप्रकाश उर्फ लाइन पुत्र शंकर लाल निवासी कोन गढवा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर आत्माप्रकाश यादव उर्फ बलफ पुत्र शंकर लाल यादव निवासी कोन गढवा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर सतीश मौर्या पुत्र ज्ञानदास मौर्या निवासी कोन भरुहवां, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन चोरों को दबोचा। पुलिस ने चोरों के पास से एक पल्सर बाइक के अलावा चोरी के जेवरात, नकदी और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद किए हैं।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में पता चला है कि ये चोर पिछले कुछ समय से क्षेत्र में कई चोरियां कर रहे थे। उन्होंने इमलीपुर बाजार में एक ज्वैलरी शॉप और करमा बाजार में एक हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया था। इसके अलावा इन्होंने करमा गांव में भी कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में रहने वाले लोगों में राहत की सांस ली है। लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने बताया कि इन चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Jan 01 2025, 19:01