सोनभद्र: हिंडाल्को प्लांट में हुआ बड़ा हादसा मजदूर की उंगली कट कर हुई अलग, न्याय की मांग
विकास कुमार,सोनभद्र। जिले के रेणुकूट हिंडाल्को प्लांट में श्रमिकों की सुरक्षा की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के एसटीपी प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूर रिजवान की काम करते समय उंगली कट गई. घटना के बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दुर्घटना के बाद मजदूर और उनके परिवार की स्थिति चिंताजनक हो गई है.
सामाजिक कार्यकर्ता एवं मजदूर नेता डब्ल्यू सिंह ने हिंडाल्को मैनेजमेंट से मांग की है कि वे रिजवान के उपचार की सारी जिम्मेदारी लें और उसे लेबर लॉ के तहत सभी सुविधाएं प्रदान करें. उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं में कंपनी को मजदूर को आजीवन पेंशन देने का प्रावधान है. उन्होंने कंपनी से रिजवान के परिवार का पालन-पोषण सुनिश्चित करने के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है. मजदूर नेता डब्लू सिंह ने कहा हिंडालको में काम कर रहे मजदूर के सुरक्षा उपायों का अभाव कारखाने में सुरक्षा मानकों का पालन न होना, जिसके कारण मजदूरों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
मजदूरी का कम होना मजदूरों को उचित मजदूरी न मिलना और श्रम कानूनों का उल्लंघन होना.अधिक काम के घंटे मजदूरों से अधिक काम के घंटे लेना और उन्हें ओवरटाइम का उचित भुगतान न करना सामाजिक सुरक्षा लाभों का अभाव मजदूरों को बीमा, चिकित्सा सुविधाएं आदि जैसी सामाजिक सुरक्षा लाभ नहीं मिलना शिकायत करने पर दबाव मजदूरों के शिकायत करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी देना. इस घटना ने एक बार फिर कारखानों में मजदूरों की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर कर दी है. मजदूर नेता ने सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और मजदूरों के हितों की रक्षा करने की अपील की है.
Dec 31 2024, 20:37