/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 19वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा, सीएम समेत कई मंत्रियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किए श्रद्धा सुमन* MANISH
19वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा, सीएम समेत कई मंत्रियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किए श्रद्धा सुमन*
*

पटना : राजवंशी नगर स्थित नवीन सिन्हा पार्क में बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा अपने पिता एवं जेपी आंदोलन के सेनानी, प्रसिद्ध समाजसेवी व पटना पश्चिम के पूर्व विधायक रहे स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की 19वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय जी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्वर्गीय नवीन किशोर सिन्हा को याद करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा संगठन को मज़बूत करने वालों में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।बिहार में भाजपा के संगठन को खड़ा करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। वहीं, स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र एवं नगर विकास मंत्री नितिन नवीन जी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि पिता जी जन-जन के नेता थे। वह एक कुशल संगठनकर्ता के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा तथा नेतृत्व क्षमता के धनी थे। युवाओं में विशेषकर उनकी बड़ी लोकप्रियता थी। उनकी सादगी, सहृदयता और जनसेवा का अद्भुत व्यक्तित्व सदैव मुझे समाज के प्रति समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दौरान भाजपा संगठन महामंत्री भिखुभाई दलसानिया, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव जी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा जी, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी जी, पटना महापौर श्रीमती सीता साहू जी, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी जी समेत अनेक नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
दिल्ली से पटना वापस आने के बाद राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और निवर्तमान गवर्नर आर्लेकर से की मुलाकात
* *


पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह सुबह राजभवन पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश राजभवन में प्रदेश के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। सीएम नीतीश ने दोनों राज्यपाल से मुलाकता कर उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने बिहार के निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को औपचारिक विदाई भी दी। वहीं नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद को प्रदेश के नए राज्यपाल बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि सीएम नीतीश बीते दो दिन से दिल्ली दौरा पर थे बीती रात ही वो दिल्ली से वापस आए हैं। बता दें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। आरिफ मोहम्मद खान को 6 सितंबर 2019 को केरल का राज्यपाल बनाया गया था। केरल के निवर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार सोमवार को पटना पहुंचे। बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में मणिपुर, मिजोरम, केरल और बिहार समेत राज्यों के लिए नये राज्यपालों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। खान बिहार के राज्यपाल का पदभार संभालेंगे, जबकि राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर केरल के नये राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे। मालूम हो कि फरवरी साल 2023 में राजेंद्र विश्वनाथन आर्लेकर बिहार के 41वें राज्यपाल बनाए गए। 23 अप्रैल 1954 को जन्मे अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं और बिहार के राज्यपाल बनाने से पहले वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे। उन्हें जुलाई 2021 में हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। राजेंद्र विश्वनाथ बीजेपी की वरिष्ठ सदस्य रह चुके हैं। मूल रूप से गोवा के रहने वाले आर्लेकर साल 2002 से 2007 तक वह में बीजेपी के विधायक भी रहे हैं। वहीं, वर्ष 2012 से 2015 तक गोवा विधानसभा के स्पीकर भी थे। इस दौरान गोवा विधानसभा को उन्होंने पेपरलेस यानी कागजमुक्त करने में अहम भूमिका निभाई थी।
केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज का किया विरोध, सीएम नीतीश से कर दी यह मांग
*

* पटना : लोक जन शक्ति (रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के अपनी ही सरकार के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग कर दी है। चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि पटना में जिस तरीके से छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया मैं बिल्कुल उसका कभी समर्थन नहीं करता। र्पुलिस को संयम बरतना चाहिए। छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे थे। मैंने मुख्यमंत्री जी से भी कहा है कैसे पुलिस अधिकारी जो ऐसे कार्य में संलिप्त है उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। चिराग पासवान ने अपने ही सरकार पर सवाल उठा दिए हैं अपने सरकार के पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है और कहां है कि बिल्कुल पुलिस ने लाठी चार्ज करके गलत किया है। ऐसे पुलिस अधिकारियों पर मुख्यमंत्री कार्रवाई करें।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर छात्रहित में सांसद पप्पू यादव ने मुख्य सचिव से मुलाक़ात की
*
* पटना : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सचिवालय स्थित कार्यालय में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाक़ात कर बीपीएससी छात्रों के हित में सभी मुद्दों से अवगत कराया। सांसद पप्पू यादव के साथ बीपीएससी छात्र संदीप गिरि,अंजलि वर्मा,गौतम कुमार,रवीश आनंद भी थे। सभी छात्र छात्राओं ने मुख्य सचिव से मिलकर बीपीएससी की परीक्षा में हुई अनियमितता को विस्तार से सबूतों के साथ पेश किया। परीक्षार्थियों ने अमृत लाल मीणा से बीपीएससी की परीक्षा को दुबारा कराने का आग्रह किया। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी के द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है, मुक़दमा किया जा रहा है। छात्रों की माँग है कि सरकार छात्रों से मुक़दमा वापस ले और बीपीएससी की परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा करायी जाये।
महावीर मन्दिर में भक्त और भगवान का हुआ मिलन, विगत 40 वर्षों से जारी थी इस भक्त की साधना
*
* पटना : आज सोमवार को सुबह 10 बजे पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर पहुंचा। उसी महावीर मन्दिर में जहां आचार्य किशोर कुणाल तपती बुखार में भी लड़खड़ाते कदमों से आरती के समय जरूर पहुंच जाया करते थे। विगत चालीस वर्षों से यह साधना जारी थी। सोमवार को महावीर मन्दिर में मानो उनकी मौन साधना का दिन था। अपने आराध्य से मिलन-दर्शन का आखिरी दिन भी। आचार्य किशोर कुणाल मन्दिर प्रांगण में लगभग सवा घंटे रहे। हनुमान ध्वज के उत्तर उनका पार्थिव शरीर फूलों की सेज पर रखा गया। महावीर मन्दिर के पुरोहितों ने वैदिक विधि-विधान से पूजन किया। ठीक 11 बजे महावीर मन्दिर के मुख्य गर्भगृह में आरती हुई। हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार की आरती के बाद पुजारी जी सीधे आचार्य किशोर कुणाल के पास पहुंचे। उनको आरती दिलायी। आचार्य जी के पास बैठे पुत्र सायण कुणाल ने भी अश्रुधारा के साथ उनके मस्तक पर आरती का स्पर्श कराया। आचार्य किशोर कुणाल की जीवनसंगिनी अनीता कुणाल, पुत्रवधु शाम्भवी और समधी अशोक चौधरी भी वहां मौजूद थे। आरती दिलाने के बाद आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर प्रांगण में ही मुख्य गर्भगृह के ठीक सामने लाया गया। यह क्षण भक्त और भगवान के मिलन का था। जैसे आत्मा और परमात्मा का मिलन हो रहा हो। महावीर मन्दिर प्रांगण में परिक्रमा कर आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर अपनी अंतिम यात्रा पर कौनहारा घाट के लिए प्रस्थान कर गया। महावीर मन्दिर में हजारों श्रद्धालुओं ने आचार्य किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के मंत्री नितीन नवीन, सुमित कुमार सिंह समेत कई नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया।
पटना पहुंचे बिहार के नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, एयरपोर्ट पर विस अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों ने किया स्वागत*
*
डेस्क : बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पटना पहुंचे गए। पटना एयरपोर्ट पर विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। वहीं पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अच्छी तरह से जानते हैं कि बिहार का क्या गौरवशाली इतिहास रहा है और भारतीय संस्कृति, भारतीय इतिहास में बिहार का क्या योगदान है, उसके नाते इस दायित्व का महत्व है उसको देखते हुए पूरी कोशिश करूंगा कि यहां कि जो गौरवशाली परंपराएं हैं, जो ऐतिहासिक धरोहर है उसके अनुरूप यहां पर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकूं। गौरतलब है कि आरिफ मोहम्मद खान पहले केरल के राज्यपाल थे। 24 दिसंबर को केन्द्र सरकार ने उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाने का पत्र जारी किया था। वहीं, बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर केरल के राज्यपाल बनाये गये हैं। आरिफ मोहम्मद खान 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।
पटना पहुंचे बिहार के नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, एयरपोर्ट पर विस अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों ने किया स्वागत*
*
डेस्क : बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पटना पहुंचे गए। पटना एयरपोर्ट पर विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। वहीं पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अच्छी तरह से जानते हैं कि बिहार का क्या गौरवशाली इतिहास रहा है और भारतीय संस्कृति, भारतीय इतिहास में बिहार का क्या योगदान है, उसके नाते इस दायित्व का महत्व है उसको देखते हुए पूरी कोशिश करूंगा कि यहां कि जो गौरवशाली परंपराएं हैं, जो ऐतिहासिक धरोहर है उसके अनुरूप यहां पर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकूं। गौरतलब है कि आरिफ मोहम्मद खान पहले केरल के राज्यपाल थे। 24 दिसंबर को केन्द्र सरकार ने उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाने का पत्र जारी किया था। वहीं, बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर केरल के राज्यपाल बनाये गये हैं। आरिफ मोहम्मद खान 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।
सीएम नीतीश पर तेजस्वी के बयान भाजपा का पलटवार, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कही यह बात
*

* पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की राजद के लिए नीतीश कुमार के दरवाजे बंद हो गए हैं। इस पर भाजपा ने निशाना साधा है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी एक रिजेक्ट नेता हो चुके हैं। उनके बातों का अब कोई विशेष मतलब नहीं रह गया है। सीएम नीतीश कुमार कितनी बार कह चुके हैं कि वह अब कहीं नहीं जाएंगे, वह एनडीए में ही रहेंगे। इसके बावजूद तेजस्वी यादव सपना देख रहे हैं। नीतीश कुमार बिहार में सुशासन की सरकार चला रहे हैं और लोग जंगल राज को पूरी तरह से भूल चुके है।
*कल सोमवार को 10 बजे दिन में पटना महावीर मंदिर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर, कौनहारा घाट पर होगा अंतिम सं

पटना : महावीर मन्दिर न्यास के सचिव और 1972 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का रविवार को सुबह 8 बजे हृदय गति रूकने से निधन हो गया। सांस में तकलीफ की शिकायत लेकर वे देर रात 2 बजे महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती हुए थे। 74 साल के आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर पटना के गोसाईं टोला स्थित उनके निवास स्थान सायण निलयम में रखा गया है। आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार कल सोमवार को दोपहर 2 बजे हाजीपुर स्थित कौनहारा घाट पर किया जाएगा। सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी। हनुमानजी के अनन्य भक्त आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर पटना के महावीर मन्दिर होते हुए अंतिम संस्कार को जाएगा। गौरतलब है कि आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मन्दिर के पुनर्निर्माण से लेकर महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल, विशालनाथ अस्पताल समेत 9 चैरिटेबल अस्पतालों की स्थापना की। बिहार के पूर्वी चंपारण में विश्व के सबसे बड़े विराट् रामायण मन्दिर के निर्माण का बीड़ा भी उन्होंने उठाया था। वर्ष 2023 के 20 जून को विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसी 12 दिसंबर को उनके प्रयास से बच्चों के देश के पहले कैंसर अस्पताल महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। आचार्य किशोर कुणाल के प्रयास और परिकल्पना से अयोध्या के अमावा राम मन्दिर परिसर में पटना के महावीर मन्दिर की ओर से राम रसोई और सीतामढ़ी स्थित जानकी जन्म स्थान पुनौराधाम में सीता रसोई चलायी जा रही है। अयोध्या की राम रसोई में दोनों पहर में औसतन 10 हजार भक्त प्रतिनिधि निःशुल्क भोजन प्रसाद पा रहे हैं। *राज्यपाल ने पुष्पांजलि दी, मुख्यमंत्री की ओर से उनके प्रधान सचिव आए* सुबह लगभग साढ़े 9 बजे आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर महावीर वात्सल्य अस्पताल से निकट स्थित उनके निवास स्थान सायण निलय लाया गया। तब तक धर्म और परोपकार के मसीहा के नहीं रहने की खबर फैल चुकी थी। महावीर वात्सल्य अस्पताल से पार्थिव शरीर के साथ उनकी अर्धांगनी अनीता कुणाल, पुत्र सायण कुणाल, पुत्रवधु व समस्तीपुर की सांसद साम्भवी, समधी और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, समधिन नीता चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह, करीब रिश्तेदार एमएलसी अजय कुमार सिंह, विजय कुमार, विनय कुमार, जदयू नेता छोटू सिंह आदि आचार्य किशोर कुणाल के निवास स्थान पहुंचे। थोड़ी देर में ही डीजीपी विनय कुमार, पूर्व डीजीपी, डीएन गौतम, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, डीआईजी राजीव कुमार मिश्रा समेत अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं दिल्ली दौरे पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार और सचिव कुमार रवि श्रद्धांजलि देने पहुंचे। दीपक कुमार ने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल के निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यकीन नहीं हो रहा था। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आचार्य किशोर कुणाल के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर, अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, सांसद वीणा देवी समेत कई राजनीतिक हस्तियों के आने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश और सरकार के कई वरीय अधिकारियों ने भी आचार्य किशोर कुणाल के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। *सोमवार सुबह 10 बजे महावीर मन्दिर में अंतिम दर्शन* आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 10 बजे महावीर मन्दिर के प्रांगण में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यहाँ से अंतिम यात्रा हाजीपुर के कौनहारा घाट के लिए प्रस्थान करेगी। कौनहारा घाट पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत समेत कई प्रमुख हस्तियों के आने की संभावना है।
प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में कुंभ मेले के जरिये दिया एकजुट रहने का संदेश : नन्द किशोर यादव
*

* पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात' को आज भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना। भाजपा कार्यालय में मन की बात के 117 वें एपिसोड को सुनने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव के अलावा पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, कार्यालय मंत्री प्रवीण राय पटेल, प्रदेश मंत्री रीता शर्मा, राजीव रंजन, संजय चंद्रवंशी, मनोज सिंह, अमरेन्द्र शांडिल्य, ओम प्रकाश भुवन एवं सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक विचारों को सुना। मन की बात सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद के संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ के जरिये देश मे अनेकता में एकता की बात कहते हुए एकजुट रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं। जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें। कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है। विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार के लोगों से भी महाकुंभ में जाने की अपील की। विधानसभा अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संविधान का भी गौरवगान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गौरव की बात है कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहा है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है।