/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz *सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे पटरी पर युवक का शव मिलने से हड़कंप* Sonbhadra
*सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे पटरी पर युवक का शव मिलने से हड़कंप*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- जिले के चोपन थाना क्षेत्र के निंगा में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार को रेलवे पटरी के पास एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, सलाईबनवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी कि अप ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हो गई है। वहीं, मृतक के भतीजे ने भी पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं है और प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हुई है।

सोनभद्र: 15 हजार रुपये के इनामी हत्यारे धनुकधारी उर्फ बबुआ को बीजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। थाना बीजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी हत्यारे धनुकधारी उर्फ बबुआ को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्यारा पिछले काफी समय से फरार चल रहा था.

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस हत्यारे को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया था। 26 दिसंबर को पुलिस ने चेतवा तिराहे के पास से इस हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

कौन है यह हत्यारा

धनुकधारी उर्फ बबुआ, ग्राम पुर्नवास का रहने वाला है और वह लगभग 42 साल का है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था।

इस हत्यारे को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। टीम में हेड कांस्टेबल विंध्याचल कुशवाहा और कांस्टेबल अरविंद कुमार भी शामिल थे।इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बहाल होगी। साथ ही पुलिस अब इस हत्यारे से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

सोनभद्र:गुरुद्वारा इण्टर कालेज में बीर बाल दिवस मनाया गया

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन में बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में बीर बाल दिवस मनाया गया। यह दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के बीर पुत्रों के बलिदान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है।

इस अवसर पर सरदार पतविंदर सिंह( कोषाध्यक्ष- गुरुद्वारा प्रबंध समिति) सरदार प्रेम सिंह (अध्यक्ष - गुरुद्वारा सिंह सभा चोपन) सरदार नरेश सिंह, सरदार कमलजीत सिंह उर्फ वीरू द्वारा बारी - बारी से वक्तव्य दिया गया जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सईयदा सिद्दीकी, शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे । वही कार्यक्रम का सफल संचालक सतीश चंद्र उपाध्याय ने किया।

सोनभद्र:खदान में मौत का खेल अनियंत्रित टिपर से चालक की दर्दनाक मौत जाने क्या है मामला

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा खदान में गिरे टिपर से चालक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाड़ी खनन क्षेत्र में एक भीषण हादसा हुआ है। खदान में एक टिपर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसमें सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, टिपर चालक खदान में नीचे की ओर जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान हरिलाल (55 वर्ष) निवासी ओबरा के रूप में हुई है।

इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदान में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता है, जिसके कारण आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की तब तक ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। मामला बढ़ता देख ओबरा सीओ हर्ष पांडेय भी जाम वाली जगह पहुंच गए और परिजनों को समझाने में जुटे रहे। लगभग 2 घण्टे बाद परिजन माने और रोड खाली किया।

ध्वस्त हो चुकी फटरिया बंधी की जीर्णोद्धार की उठाई मांग

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।दुद्धी सेक्टर वार पीडीए की जनचौपाल कार्यक्रम के तहत ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत रन्नु गांव के पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व विधायक विजय सिंह गोंड की अध्यक्षता में जनचौपाल आयोजन हुआ |जिसमें ग्रामीणों से उनकी समस्यायों से रूबरू होकर विधायक ने इसका त्वरित निदान का भरोसा दिया।

,इस दौरान गांव की ध्वस्त हो चुकी फटरिया बंधी को भी जीर्णोद्धार कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा उठाई गए गई जिसे जल्द ही बनवाये जाने का आश्वाशन मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया| ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को समृद्ध करने के लिए लगभग साढ़े़ तीन दशक से बंद पड़ी परयोजना को समाजवादी सरकार में शुरू कराया और और इस परियोजना को विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक वर्ष बजट भी जारी किया जिससे यह परियोजना मूर्त रूप लेने को है जैसे ही नहर खुदाई का कार्य हो जाएगा यहां के किसान फसलों की खूब पैदावारी करेंगे|

परियोजना में विस्थापित परिवारों के तीन पीढ़ी के सदस्यों को मुआवजा देने निर्णय समाजवादी सरकार ने लिया |

इसके साथ साथ क्षेत्र में अनेकों अनिगनत कार्य कराए गए जिससे आमजन को जीवन जीने में सहूलियत मिली|

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव , जगदीश यादव ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मानसिंह , नीरेंद्र सिंह गोंड , कैलाश यादव ,विध्वंत घसिया ,बाबूराम खरवार ,अमृतलाल गोंड के साथ काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहें|

*सोनभद्र: वन विभाग ने 58 बोटा अवैध खैर की लकड़ी किया बरामद, तस्कर फरार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे छतीसगढ़़ के जंगल से यूपी के जंगलों के रास्ते खैर की कीमती लकड़ी की तस्करी की जा रही है.

खैर की लकड़ी की तस्करी में जुटे लोगों की इन दिनों सक्रियता बढ़ गई है. जंगलों के रास्ते खैर की लकड़ी का कटान कर चोरी-छुपे परिवहन करते हुए वन विभाग की नज़र पड़ने पर वनकर्मियों ने सोनभद्र जिले के बार्डर क्षेत्र नवाटोला से पकड़ कर पिकअप सहित 58 बोटा खैर की लकड़ी सीज कर दिया है. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर पिकअप चालक और लकड़ी तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए. रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि कत्था लकड़ी का तस्कर कमलेश यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी बलंगी जनपद बलरामपुर, छतीसगढ़ 58 बोटा खैर की कीमती लकड़ी छत्तीसगढ़ के जंगल से काट कर यूपी के जरहा रेंज क्षेत्र नेमना गांव टोला नवाटोला के रास्ते कहीं बेचने की फिराक में जा रहा था कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर जरहा वन रेंज की सक्रिय टीम ने छापा मारी कर बार्डर क्षेत्र में लकड़ी सहित पिकप को धर दबोचा. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर पिकअप चालक और लकड़ी तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए. पिकअप सहित खैर की लकड़ी को रेंज परिसर में लाकर गिनती और नापी की गयी तो कुल 58 बोटा कत्था की लकड़ी जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख आंकी गई है. पिकअप सहित खैर की लकड़ी को सीज कर उत्तर प्रदेश वन उपज परिवहन नियमावली की धारा 41/42 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई के बाद आरोपियों की तलाश में वन कर्मी जुट गए हैं. खैर की लकड़ी बरामदगी करने वाली टीम में रेंजर राजेश सिंह, वन दरोगा लवलेश सिंह, सतेंद्र सिंह सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहें हैं.

सोनभद्र:झोपडी मे आग लगने से भैस और बछड़ा बुरी तरह जली

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।करमा थानांतर्गत पापी ग्राम पंचायत के जोकाही गांव निवासी जितेंद्र मौर्य उर्फ़ जीतू पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल मौर्य के घर के पीछे एक झोपडी सार्ट सर्किट से आग लगने से उसमे बंधी भैस एवं उसकी पड़िया लगभग 80 प्रतिशत जल गयी।पीड़ित जीतू मौर्य ने बताया कि मेरी मुर्रा भैस जो लगभग 70 हजार रुपये कीमत की थी,पिछले रात मे ही एक पड़िया पैदा हुई थी।

गुरुवार की सुबह विद्युत सार्ट सर्किट से भैस के मड़ई मे आग लग गयी जब तक हम लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक मड़ई जल कर खाक हो गयी।पशु पालक जीतू ने बताया कि हम गरीब व्यक्ति मजदूरी करके गुजर बसर करते है,समूह से लोन लेकर भैस खरीदे थे,जब उससे दूध बेचने का समय आया तो भैस ही जल गयी।ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य ने 112 नंबर पर डायल करके पुलिस को सूचना दिया,पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल की है।पुनः स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस को भी सूचना दी गयी है,समाचार लिखे जाने तक पशु विभाग के स्वास्थ्य कर्मी मौके पर नही पहुचे थे।ग्राम प्रधान ने गरीब जीतू उर्फ़ जितेंद्र मौर्य को मुआवजा की मांग की है।

सोनभद्र: दुद्धी कस्बे में निकली राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र|स्थानीय दुद्धी क़स्बे 25 में रासलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा 10 दिवसीय रासलीला का आयोजन किया जा रहा है , माँ भारती जनसेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजन किये जा रहे इस कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है |

लीला के आयोजन से पूर्व बुधवार को श्री राधा कृष्ण की भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी |नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व विधायक प्रत्याशी श्रवण गोंड ने राधा कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना की इसके उपरांत शोभायात्रा निकाली गई , शोभायात्रा माँ काली मंदिर से होते हुए पत्ता कंपनी पहुँची फिर वहां से वापस होते हुए तहसील परिसर में समाप्त हुई |शोभायात्रा में श्री राधा कृष्ण की झांकी आकर्षक के केंद्र रहे ,श्रद्धालु श्री कृष्ण के जयकारे लगाते हुए पूरे रास्ते चलें|इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार हलुआई , उपाध्यक्ष आलोक अग्रहरि , नरेश प्रसाद गुप्ता , कोषाध्यक्ष अजित कुमार , महामंत्री कृपाशंकर गुड्डू ,पवन सिंह , मंत्री अरुण तिवारी , अनुरोध भोजवाल , विधि सलाहकार राकेश श्रीवास्तव , संगठन मंत्री अखिलेश अग्रहरि , विकास मद्देशिया , अविनाश वाह वाह,संदीप गुप्ता ,दिलीप पांडेय ,सुमित सोनी , प्रेम नारायण मोनू , दीपक शाह के साथ भारी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहें|

हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से प्रशिक्षण केंद्र खुला, ग्रामीण लोगों में हर्षोल्लास

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।विंढमगंज विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिनडुबा में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक निजी मकान में आज हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से 11 कंप्यूटर लगा करके ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले युवक युवतियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देकर स्वर रोजगार हेतु केंद्र का शुभारंभ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व सीएसआर हेड अनिल कुमार झा, आर डी ओ दूधी रमाकांत शर्मा, अकाउंटेंट प्रदीप सोनी ने किया।

इस मौके पर प्रशिक्षण में भाग लेने आए लड़का, लड़कियों को थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों के लिए हेंडालको ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा कंप्यूटर का प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने से स्वरोजगार करने का सुनहरा मौका दिया है आप सभी लोग मन लगाकर के कंप्यूटर का बेसिक जानकारी ग्रहण करके अपना केंद्र खोल कर स्वरोजगार करके जीवन यापन कर सकते हैं वही सीएसआर हेड अनिल कुमार झा ने कहा कि हैंडालको ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण व सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए समय-समय पर उन्हें जीवन यापन करने के लिए कई तरह की सुविधा दिया करती है।

इसी क्रम में आज इस केंद्र पर 11 कंप्यूटर लगा करके ट्रेनर के द्वारा कंप्यूटर का बेसिक जानकारी प्रशिक्षण लेने वाले छात्र व छात्राओं को दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाले प्रत्येक लोगों को₹100 मासिक प्रशिक्षण शुल्क देना होगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त लोग अपने सुविधा अनुसार केंद्र खोल करके अपना जिवकोपार्जन इस इंटरनेट व कंप्यूटर के युग में आसानी से कर सकते हैं। इस मौके पर कोलिनडुबा ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव, केवाल ग्राम प्रधान दिनेश प्रसाद यादव, धूमा ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव, सोमारू सिंह, अविनाथ यादव, राजकुमार यादव, जितेंद्र भारती, विनोद भारती सहित प्रशिक्षण लेने आए दर्जनों लड़के लड़कियां मौजूद थे।

सोनभद्र:ओबरा के हेलो स्कूल में क्रिसमस का जश्न, बच्चों ने बिखेरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा स्थानीय चोपन रोड स्थित हेलो स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में क्रिसमस डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में सजे बच्चों ने नाटक, नृत्य और गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े कई नाटकों का मंचन किया। मैरी क्रिसमस गीत पर बच्चों के नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

स्कूल की प्रधानाचार्य नाहिद खान ने बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। हमें भी उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।

विद्यालय में मनाया गया

विद्यालय परिसर में एक विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया था। सेंटा क्लॉज के रूप में सजे बच्चों ने कक्षाओं में जाकर अपने साथियों को टॉफी और उपहार बांटे।