/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड की बेटी कल्पना ने जीता ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2024’ का, खिताब Jharkhand
झारखंड की बेटी कल्पना ने जीता ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2024’ का, खिताब


यह खिताब नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू फाइव स्टार होटल में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया।

झा.डेस्क

नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू फाइव स्टार होटल में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया।

पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के आबादगंज इलाके की रहने वाली कल्पना सिंह को ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2024’ के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हें झारखंड राज्य के लिए नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू फाइव स्टार होटल में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया।

बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने कल्पना सिंह को यह सम्मान सौंपा। इस समारोह का आयोजन डीके पेजेंट ने किया था, जिसमें देशभर के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट शामिल हुए।

राज्य के टैलेंट को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का अवसर

कल्पना सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मेहनत, रचनात्मकता और परिवार के समर्थन को दिया। 

उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार न केवल मेरी सफलता है, बल्कि पूरे झारखंड राज्य के टैलेंट को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का अवसर है। यह सम्मान प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेगा कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं और उन्हें कड़ी मेहनत से पूरा किया जा सकता है।”

उनके पति मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कल्पना की इस सफलता से पूरे पलामू और झारखंड में खुशी का माहौल है।

लोकसभा और विधान सभा चुनाव में इस बाऱ महिलाओं का वोट प्रतिशत रहा ज्यादा


आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब सत्ता की चाभी महिलाओं के हाथ में

 झारखंड डेस्क 

निर्वाचन आयोग ने एक आंकड़ा जारी किया है. जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इन मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही.

तात्पर्य है कि कई राज्यों में मतदान परिणाम महिला वोटर के रुझान और उसके मूड के अनुसार प्रभावित हुआ जिसमे झारखंड भी है जहाँ महिला मतदाताओं के कारण माना जा रहा है कि अपार बहुमत के साथ हेमंत सोरेन कि सरकार कि पुन: वापसी हुई.इसके आधार पर कहा जा सकता है कि इस बाऱ की सत्ता की चाभी महिलाओं के हाथ में रहा.

वैसे निर्वाचन आयोग ने कहा है कि महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 65.78 रहा जबकि पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 65.55 था. आयोग ने कहा कि इस बार चुनाव लड़ने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या 800 रही जबकि 2019 के चुनावों में यह संख्या 726 थी.

निर्वाचन आयोग ने कहा,‘स्वतः संज्ञान लेकर की गई इस पहल का मकसद जनता का विश्वास बढ़ाना है, जो भारत की चुनावी प्रणाली का आधार है.’ ये आंकड़े इन आरोपों की पृष्ठभूमि में जारी किए गए हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के आंकड़ों में हेराफेरी की गई थी.

ये आंकड़े चार विधानसभा चुनावों – अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम से भी संबंधित हैं. निर्वाचन आयोग ने बताया कि 2019 में 540 की तुलना में कुल 10.52 लाख मतदान केंद्रों में से 40 मतदान केंद्रों या 0.0038 प्रतिशत केंद्रों पर पुनर्मतदान किया गया.

आज है रतन टाटा का जन्म दिवस,जमशेदपुर से है उनका गहरा नाता,3 मार्च को होने वाले टाटा के स्थपना दिवस कार्यक्रम में आते थे यहां

झा. डेस्क 

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा की जयंती आज मनायी जा रही है. रतन टाटा का जमशेदपुर से विशेष लगाव था. बढ़ती उम्र के बावजूद उन्होंने जमशेदपुर से अपना नाता बरकरार रखा था. यहां हर साल 3 मार्च को होने वाले स्थपना दिवस के कार्यक्रम में उनकी कोशिश होती थी कि वे इसमें जरूर शामिल हों.

 गत वर्ष 3 मार्च को यहां पर आयोजित कार्यक्रम में रतन टाटा को आना था. लेकिन, तबीयत खराब होने के चलते वह यहां पर नहीं आ सके थे. उनकी करियर की शुरुआत भी यहीं से हुई थी. रतन टाटा का निधन नौ अक्तूबर 2024 को हो गया था. उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. इसके बाद वे 1991 से 2012 तक टाटा समूह के चेयरमैन रहे और अंत समय तक टाटा समूह की संचालक संस्था टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन बने रहे.

रतन टाटा को जानें

1937 में रतन टाटा का जन्म सूरत में सुनू और नवल टाटा के घर हुआ था. 1955 में 17 वर्ष की आयु में कॉर्नेल विश्वविद्यालय (इथाका, न्यूयॉर्क, यूएसए) शिक्षा लेने गये तथा सात वर्षों तक वहां रहकर वास्तुकला और इंजीनियरिंग का अध्ययन किया. 

1962 वास्तुकला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसी साल टाटा इंडस्ट्रीज में सहायक के रूप में टाटा समूह में शामिल हुए. बाद में टाटा इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी (जिसे अब टाटा मोटर्स कहा जाता है) के जमशेदपुर संयंत्र में छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया. 

1963 प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी या टिस्को (जिसे अब टाटा स्टील कहा जाता है) में भेजे गये. 1965 टिस्को के इंजीनियरिंग प्रभाग में तकनीकी अधिकारी नियुक्त हुए. 1969: ऑस्ट्रेलिया में टाटा समूह के निवासी प्रतिनिधि के रूप में काम किया. 1970 भारत लौटे, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में शामिल हुए, जो उस समय एक सॉफ्टवेयर कंपनी थी. 

1971 नेशनल रेडियो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (जिसे नेल्को के नाम से जाना जाता है) के प्रभारी निदेशक नियुक्त किए गए, जो एक बीमार इलेक्ट्रॉनिक्स उद्यम था. 1974 टाटा संस के बोर्ड में निदेशक के रूप में शामिल हुए. 1975 हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा किया.

1981 टाटा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नियुक्त

1981 टाटा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नियुक्त किए गए; इसे उच्च-प्रौद्योगिकी व्यवसायों के प्रवर्तक में बदलने की प्रक्रिया शुरू की. 1983 टाटा रणनीतिक योजना का मसौदा तैयार किया.

1986-1989 राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. 25 मार्च, 1991जेआरडी टाटा से टाटा संस के अध्यक्ष और टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष का पदभार संभाला. 

1991टाटा समूह का पुनर्गठन ऐसे समय में शुरू किया गया, जब भारतीय अर्थव्यवस्था का उदारीकरण चल रहा था. 2000 के बाद टाटा समूह के विकास और वैश्वीकरण अभियान ने उनके नेतृत्व में गति पकड़ी और नयी सहस्राब्दी में कई हाई-प्रोफाइल टाटा अधिग्रहण हुए, जिनमें टेटली, कोरस, जगुआर लैंड रोवर, ब्रूनर मोंड, जनरल केमिकल इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और देवू शामिल हैं.

2008 में टाटा नैनो को लॉन्च किया

2008 में टाटा नैनो को लॉन्च किया, जो उस अग्रणी छोटी कार परियोजना से उत्पन्न हुई थी, जिसका उन्होंने जोश और दृढ़ संकल्प के साथ मार्गदर्शन और कमान संभाली थी. 2008 में भारत सरकार द्वारा देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

2012 में टाटा संस के मानद अध्यक्ष नियुक्त

2012 में टाटा समूह के साथ 50 साल बिताने के बाद टाटा संस के अध्यक्ष पद से हटे और टाटा संस के मानद अध्यक्ष नियुक्त किए गए. 2024 में 9 अक्तूबर, 2024 की रात उन्होंने आखिरी सांस ली.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में ये माना कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का कोई सबूत नहीं

झा. डेस्क 

झारखंड समेत देश के किसी भी राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ का कोई सबूत नहीं है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में ये माना कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या या गतिविधियों की कोई जानकारी गृह मंत्रालय के पास नहीं है। 

झारखंड जनाधिकार महासभा के सदस्य सिराज दत्ता द्वारा आरटीआई करके केंद्र से यह जानकारी मांगी गयी थी कि झारखंड में कितने बांग्लादेशी घुसपैठिये है। सिराज ने 4 अक्टूबर को यह आरटीआई फाइल किया था। तब झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे थे और भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार अपने विज्ञापनों और चुनाव प्रचार में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठा रहे थे

 वे इसके लिए राज्य की हेमंत सरकार को दोषी बता रहे थे। 

भाजपा राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ से डेमोग्राफी में बदलाव का आरोप आज भी लगाती है।

झारखंड सरकार के छह मंत्रियों के मिले आप्त सचिव, जाने किस मंत्री कौन होंगे आप्त सचिव

झारखंड डेस्क 

रांची : महीने भर के इंतजार के बाद मंत्रियों को आखिरकार अधिकारी मिल गये। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार के छह मंत्रियों के आप्त सचिव की नियुक्ति की गई है। जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि यह पद पूर्णतः अस्थायी है. इसे कभी भी बिना किसी सूचना के समाप्त किया जा सकता है।

इन मंत्रियों को मिले अधिकारी

जिन मंत्रियों के आप्त सचिव नियुक्त हुए हैं, उसमें ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय, नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन,चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद, व कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

कौन किस मंत्री के अधिकारी बने

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय के निज सचिव राज्य सेवा के अधिकारी संदीप दुबे को बनाया गया है। वहीं राज्य सेवा के अधिकारी अनुराग लकड़ा को कैबिनेट मंत्री चमरा लिंडा का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। उसी तरह से विनय प्रकाश तिग्गा को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का निजी सचिव, अजय कुमार सिन्हा को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का निजी सचिव नियुक्त किया गया है।

 वहीं कपिल कुमार को पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें सरकारी कोटे से निजी सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि उमेश कुमार को बाह्य कोटे से निजी सचिव नियुक्त किया गया है।

मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए करना होगा और इंतजार, जानें वजह


झारखंड डेस्क 

रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए महिलाओं को अभी और इंतजार करना होगा। इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर, 2024 को नई दिल्‍ली स्थित एम्‍स में हो गया है। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा 26 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक सात दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।

झारखंड सरकार द्वारा भी सात दिनों के राजकीय शोक का निर्णय लिया गया है। उक्त अवधि में झारखंड के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।

राजकीय शोक के मद्देनजर 28 दिसंबर, 2024 को नामकुम के खोजाटोली में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है। इस दिन मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं के खाते में राशि डालने वाले थे।

यूं ही किसी को भी उठाकर जेपीएससी अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बिठा दिया जायेगा: नेहा तिर्की (मंत्री झारखंड सरकार )


झा. डेस्क 

जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी पर हेमंत कैबिनेट की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बड़ा बयान दिया है.झारखंड सरकार में कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यूं ही किसी को भी उठाकर जेपीएससी अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बिठा दिया जायेगा. इतने बड़े पद पर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बिठाना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर काफी गंभीर हैं. वह चाहते हैं कि इस पद पर कोई जिम्मेदार और ईमानदार व्यक्ति ही बैठे.

उन्होंने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए संबंधित अधिकारी का बैकग्राउंड खंगालना पड़ता है. मुख्यमंत्री इसी काम में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हम मंत्रियों को भी आप्त सचिव की नियुक्ति तक में बैकग्राउंड डिटेल ठीक से खंगालने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को लेकर गंभीर है. जल्द ही ठोस फैसला होगा.

22 अगस्त से ही खाली है जेपीएससी अध्यक्ष का पद

गौरतलब है कि जेपीएससी अध्यक्ष का पद 5 माह से खाली है. 22 अगस्त 2024 को ही तात्कालीन चेयरपर्सन डॉ. नीलिमा केरकेट्टा सेवानिवृत्त हो गयी थीं. तब से इस पद पर किसी को नियुक्त नहीं किया गया.

जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब होने से 11वीं-13वीं जेपीएससी सिविल सेवा, सीडीपीओ, फूड सेफ्टी ऑफिसर, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर सहित करीब 1700 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया लंबित है.

इनमें जेपीएससी सिविल सेवा और सीडीपीओ की मुख्य परीक्षा ली जा चुकी है लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया.

झारखंड हाईकोर्ट ने 11 दिसंबर को ही दिया था आदेश

पवन कुमार शर्मा नाम के अभ्यर्थी ने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रहे विलंब की शिकायत करते हुए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका डाली थी.

11 दिसंबर को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एसएन पाठक की बेंच ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति अविलंब की जाए. हाईकोर्ट ने कहा था कि लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य का सवाल है. झारखंड लोक कल्याणकारी राज्य है.यहां स्पष्ट जनादेश वाली सरकार का गठन हो चुका है. ऐसे में देरी ठीक नहीं.

परसुडीह में ससुराल वालों की पिटाई से महिला की मौत, हत्या का केस दर्ज, पति हिरासत में


झा. डेस्क 

जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत किताडीह स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट के पास की रहने वाली आरती देवी (34) का टीएमएच में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में आरती देवी के पिता विगन राम ने आरती के पति संजीव कुमार,ससुर श्रीमंत प्रसाद,सास उर्मिला देवी, राजीव,पंकज, प्रभा देवी,कंचन देवी और अशोक राम के खिलाफ पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. इस मामले में परसुडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरती देवी के पति संजीव कुमार को हिरासत में ले लिया है. घटना 24 दिसंबर की है.

मृतका आरती के पिता विगन राम ने बताया कि 25 दिसंबर को बेटी के ससुराल वालों का फोन आया और बताया कि किचन में गिरने से उसकी बेटी की मौत हो गयी है. फिर उन्होंने परसुडीह पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. साथ ही उनके पहुंचने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं कराने की बात कही. जब परिजन 26 दिसंबर की सुबह जमशेदपुर पहुंचे और बेटी के शव को देखा तो बेटी के बदन पर कई जगहों पर चोट के निशान पाये गये. उनका आरोप है कि उनकी बेटी की पिटाई कर ससुराल वालों ने मिल कर हत्या कर दिया है.

उनके बेटी के बदन पर कई जगहों पर गंभीर रूप से चोट के निशान पाये गये है. उन्होंने बताया कि बेटी को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान ससुराल वालों की ओर से कोई भी सूचना नहीं दिया गया. जब उनकी बेटी की मौत हो गयी तो उन लोगों ने मरने की खबर फोन कर दी. विगन राम ने पति समेत ससुराल के सभी लोगों पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की पिटाई कर हत्या कर दिया गया है.

वहीं आरती देवी के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि आरती किचन में खाना पका रही थी. किचन में पैर फिसल कर गिरने पर सिर में चोट लगी. उसके बाद उसे वे लोग सदर अस्पताल लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद आरती देवी को रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन उन लोगों ने उसे टीएमएच लेकर गये. जहां इलाज के दौरान 25 दिसंबर को आरती की मौत हो गयी. आरती की मौत के बाद परिवार के लोगों ने उसकी जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी.

डिनोबिली स्कूल में छह फीसदी तक मासिक फीस बढ़ेगी

धनबाद :डिनोबिली स्कूलों में नए सत्र से छह फीसदी तक मासिक फीस में बढ़ सकती है। स्कूल प्रबंधन शिक्षकों के वेतन समेत अन्य मद के खर्च को आधार बनाकर बजट को अंतिम रूप दे रहा है।

डिनोबिली समूह के निदेशक माइकल पी फर्नांडीस ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कम से कम बढ़ोतरी की जाए। सभी स्कूल एक वर्ष छोड़कर 10 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकते हैं, लेकिन हमारा प्रयास है कि छह फीसदी से अधिक बढ़ोतरी नहीं हो।

बताया कि डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में एलकेजी के बाद अब यूकेजी के बच्चे भी बिना नोटबुक के स्कूल आएंगे। वहीं अन्य डिनोबिली स्कूलों में एलकेजी से बिना नोटबुक के बच्चे स्कूल आएंगे। छह से ऊपर की कक्षाओं में अब 50 फीसदी का प्रश्न किताबों से तथा शेष बचे 50 फीसदी प्रश्न समझ समेत अन्य कैटेगरी से आएंगे।

बच्चों का होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड धीरे-धीरे ऊपर की कक्षाओं में भी शुरू करेंगे। वहीं दूसरी ओर जिले के कई पब्लिक स्कूलों में नए सत्र से 10 फीसदी तक मासिक ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। जल्द ही विभिन्न पब्लिक स्कूलों की ओर से इस संबंध में घोषणा की जाएगी।
चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर निकाली प्रभातफेरी

धनबाद :शहीद हुए चार साहिबजादे की याद में आज धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित छोटा गुरुद्वारा से मटकुरिया गुरूद्वारे तक पांच प्यारे को सजा प्रभातफेरी निकाली गई। गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह,बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की अद्वितीय शहादत को याद किया गया।

इस दौरान कीर्तन व रागी जत्थों द्वारा गुरुजन से श्रद्धालुओं को निहाल किया। वहीं साहिबजादों की शहीदी व जीवनी का विस्तारपूर्वक वर्णन करके संगतो को निहाल किया।इस प्रभातफेरी में विधायक राज सिन्हा, समाजसेवी दिलीप सिंह समेत जिले के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चार साहिबजादो की याद में यह प्रभातफेरी निकाली गई है। इसे बाल दिवस के रूप में भी मनाते हैं और उनके शहादत को याद किया गया।

उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से उन बलिदानियों का जो इतिहास रहा उसका संदेश पुरे विश्व में जाता है । प्रभातफेरी मटकुरिया गुरुद्वारा पहुंचने के बाद वापस प्रभात फेरी बड़ा गुरुद्वारा पहुंची जहाँ सभी लंगर में शामिल हुए जिनके बीच लंगर वितरित किया गया।गुरु सिंह सभा के द्वारा नगर कीर्तन हुआ।