संकुल शिक्षक कार्यशाला व समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला में विद्यालय को निपुण बनाने,साप्ताहिक आंकलन,दक्षता आधारित कक्षा शिक्षण तथा विद्यालय को बेहतर बनाने आदि विषयों पर कार्ययोजना निर्माण कर प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए केआरपी अनवर अली ने कहा कि, निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना निर्माण से दक्षता आधारित शिक्षण में आसानी होती है इसलिए निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हो या बेहतर कक्षा शिक्षण,या विद्यालय को प्रभावी बनाना हो या छात्रों की उपस्थित को बेहतर करना हो इसके लिए 5 प्वाइंट टूल किट शिक्षकों के पास सबसे बेहतर साधन है
सभी विद्यालयों में 5प्वाइंट टूल किट को गंभीरता पूर्वक लागू किया जाए। संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने सामुदायिक सहभागिता की सक्रिय भागीदारी एवम छात्रों से भावनात्मक तथा आत्मीय संबंध के महत्त्व पर प्रकाश डाला। संकुल शिक्षक जुबैर वारिस ने शिक्षण अधिगम सामग्री तथा गणित किट के बेहतर प्रयोग बारे में चर्चा की तथा गणित किट का प्रस्तुतिकरण भी किया। संकुल शिक्षक राजेश वर्मा ने कक्षा 2,3 तथा कक्षा 6 के दक्षता आधारित शिक्षण हेतु समूह कार्य कराया और उनका प्रस्तुतिकरण भी किया। संकुल शिक्षक मोहम्मद आमिर ने अभ्यास कार्य एवम अभ्यास पुस्तिका के बेहतर प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक सरोज वर्मा, उमेश चंद्र, सारिका वैश्वार,सरोज वर्मा,ममता वर्मा,विष्णु कुमार,वीरेंद्र भार्गव,आदि ने अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
Dec 27 2024, 19:51