/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:झोपडी मे आग लगने से भैस और बछड़ा बुरी तरह जली Sonbhadra
सोनभद्र:झोपडी मे आग लगने से भैस और बछड़ा बुरी तरह जली

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।करमा थानांतर्गत पापी ग्राम पंचायत के जोकाही गांव निवासी जितेंद्र मौर्य उर्फ़ जीतू पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल मौर्य के घर के पीछे एक झोपडी सार्ट सर्किट से आग लगने से उसमे बंधी भैस एवं उसकी पड़िया लगभग 80 प्रतिशत जल गयी।पीड़ित जीतू मौर्य ने बताया कि मेरी मुर्रा भैस जो लगभग 70 हजार रुपये कीमत की थी,पिछले रात मे ही एक पड़िया पैदा हुई थी।

गुरुवार की सुबह विद्युत सार्ट सर्किट से भैस के मड़ई मे आग लग गयी जब तक हम लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक मड़ई जल कर खाक हो गयी।पशु पालक जीतू ने बताया कि हम गरीब व्यक्ति मजदूरी करके गुजर बसर करते है,समूह से लोन लेकर भैस खरीदे थे,जब उससे दूध बेचने का समय आया तो भैस ही जल गयी।ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य ने 112 नंबर पर डायल करके पुलिस को सूचना दिया,पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल की है।पुनः स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस को भी सूचना दी गयी है,समाचार लिखे जाने तक पशु विभाग के स्वास्थ्य कर्मी मौके पर नही पहुचे थे।ग्राम प्रधान ने गरीब जीतू उर्फ़ जितेंद्र मौर्य को मुआवजा की मांग की है।

सोनभद्र: दुद्धी कस्बे में निकली राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र|स्थानीय दुद्धी क़स्बे 25 में रासलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा 10 दिवसीय रासलीला का आयोजन किया जा रहा है , माँ भारती जनसेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजन किये जा रहे इस कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है |

लीला के आयोजन से पूर्व बुधवार को श्री राधा कृष्ण की भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी |नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व विधायक प्रत्याशी श्रवण गोंड ने राधा कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना की इसके उपरांत शोभायात्रा निकाली गई , शोभायात्रा माँ काली मंदिर से होते हुए पत्ता कंपनी पहुँची फिर वहां से वापस होते हुए तहसील परिसर में समाप्त हुई |शोभायात्रा में श्री राधा कृष्ण की झांकी आकर्षक के केंद्र रहे ,श्रद्धालु श्री कृष्ण के जयकारे लगाते हुए पूरे रास्ते चलें|इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार हलुआई , उपाध्यक्ष आलोक अग्रहरि , नरेश प्रसाद गुप्ता , कोषाध्यक्ष अजित कुमार , महामंत्री कृपाशंकर गुड्डू ,पवन सिंह , मंत्री अरुण तिवारी , अनुरोध भोजवाल , विधि सलाहकार राकेश श्रीवास्तव , संगठन मंत्री अखिलेश अग्रहरि , विकास मद्देशिया , अविनाश वाह वाह,संदीप गुप्ता ,दिलीप पांडेय ,सुमित सोनी , प्रेम नारायण मोनू , दीपक शाह के साथ भारी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहें|

हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से प्रशिक्षण केंद्र खुला, ग्रामीण लोगों में हर्षोल्लास

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।विंढमगंज विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिनडुबा में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक निजी मकान में आज हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से 11 कंप्यूटर लगा करके ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले युवक युवतियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देकर स्वर रोजगार हेतु केंद्र का शुभारंभ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व सीएसआर हेड अनिल कुमार झा, आर डी ओ दूधी रमाकांत शर्मा, अकाउंटेंट प्रदीप सोनी ने किया।

इस मौके पर प्रशिक्षण में भाग लेने आए लड़का, लड़कियों को थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों के लिए हेंडालको ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा कंप्यूटर का प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने से स्वरोजगार करने का सुनहरा मौका दिया है आप सभी लोग मन लगाकर के कंप्यूटर का बेसिक जानकारी ग्रहण करके अपना केंद्र खोल कर स्वरोजगार करके जीवन यापन कर सकते हैं वही सीएसआर हेड अनिल कुमार झा ने कहा कि हैंडालको ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण व सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए समय-समय पर उन्हें जीवन यापन करने के लिए कई तरह की सुविधा दिया करती है।

इसी क्रम में आज इस केंद्र पर 11 कंप्यूटर लगा करके ट्रेनर के द्वारा कंप्यूटर का बेसिक जानकारी प्रशिक्षण लेने वाले छात्र व छात्राओं को दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाले प्रत्येक लोगों को₹100 मासिक प्रशिक्षण शुल्क देना होगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त लोग अपने सुविधा अनुसार केंद्र खोल करके अपना जिवकोपार्जन इस इंटरनेट व कंप्यूटर के युग में आसानी से कर सकते हैं। इस मौके पर कोलिनडुबा ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव, केवाल ग्राम प्रधान दिनेश प्रसाद यादव, धूमा ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव, सोमारू सिंह, अविनाथ यादव, राजकुमार यादव, जितेंद्र भारती, विनोद भारती सहित प्रशिक्षण लेने आए दर्जनों लड़के लड़कियां मौजूद थे।

सोनभद्र:ओबरा के हेलो स्कूल में क्रिसमस का जश्न, बच्चों ने बिखेरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा स्थानीय चोपन रोड स्थित हेलो स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में क्रिसमस डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में सजे बच्चों ने नाटक, नृत्य और गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े कई नाटकों का मंचन किया। मैरी क्रिसमस गीत पर बच्चों के नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

स्कूल की प्रधानाचार्य नाहिद खान ने बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। हमें भी उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।

विद्यालय में मनाया गया

विद्यालय परिसर में एक विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया था। सेंटा क्लॉज के रूप में सजे बच्चों ने कक्षाओं में जाकर अपने साथियों को टॉफी और उपहार बांटे।

सोनभद्र:ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध एसबीएमएल 12 बोर बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 22 दिसंबर को ग्राम परसोई से सोमारू अगरिया को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध बंदूक बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह इस बंदूक का इस्तेमाल जंगली जानवरों के शिकार के लिए करता था.गिरफ्तार अभियुक्त सोमारू अगरिया (42 वर्ष), ग्राम परसोई, थाना ओबरा से है।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।

सोनभद्र:चोपन में राम कथा परशुराम संवाद ने मोहा श्रद्धालुओं को

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।चोपन प्रीतनगर के रामेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीराम कथा में छठे दिन कथा वाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने परशुराम संवाद और राम वनवास की लीला का भावपूर्ण वर्णन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

कथा वाचक ने परशुराम संवाद को धैर्य और विनम्रता का पाठ बताया। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान राम ने अपने धैर्य और विनम्रता से परशुराम के क्रोध को शांत किया। उन्होंने कहा, "भगवान राम का जीवन हमें सिखाता है कि किसी भी परिस्थिति में धैर्य और विनम्रता का पालन करना चाहिए।"

राम वनवास के प्रसंग को वर्णित करते हुए कथा वाचक ने कहा, "राजा दशरथ के वचन पालन और राम, सीता, लक्ष्मण के त्याग की गाथा हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी।" उन्होंने बताया कि कैसे इस प्रसंग से हमें कर्तव्य और त्याग का महत्व समझना चाहिए।

कथा के दौरान पूरा पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने कथा को गौर से सुना और भाव विभोर होकर भगवान राम के चरणों में नतमस्तक हुए।

यह कथा न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रेरित करती है बल्कि हमें जीवन के मूल्यों को भी याद दिलाती है।

सोनभद्र: जिले में पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक हजारों को मिला लाभ

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

शादी अनुदान योजना बैठक में बताया गया कि पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना के तहत 575 पात्र लाभार्थियों को 115 लाख रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा, पूर्व दशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 15 जनवरी, 2025 तक छात्र आवेदन कर सकते हैं।

जनपद में पिछड़े वर्ग के लिए दो छात्रावास बनाए गए हैं और 69 ओलेवल और 269 सीसीसी कंप्यूटर अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), अपर पुलिस अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।यह बैठक पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस योजना से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

सोनभद्र: जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, नकल रोकने के दिए कड़े निर्देश

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। सम्मिलित राज्य/अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के सुचारू संचालन और नकल रोकने के लिए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक बी चुर्क और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मुड़िलाडीह घोरावल का दौरा किया। यहां उन्होंने परीक्षा हॉल का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों से बातचीत की।और अभर्थियों द्वारा दी जा रही परीक्षा के स्थिति का जायजा लिया।

सोनभद्र:आक्रोशित ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, बिल्ली मारकुंडी में वार्ड 8 में जलभराव और सड़क की समस्या से परेशान
विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड 8 में रहने वाले ग्रामीणों ने खराब सड़कों और जलभराव की समस्या से तंग आकर जिला विकास अधिकारी और एसडीएम ओबरा को ज्ञापन सौंपा है।

छात्र नेता पवन यादव के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़कों के कारण उन्हें आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, घरों से निकलने वाला पानी नालियों के अभाव में सड़कों पर ही जमा हो जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

पवन यादव ने कहा कि ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में भगवान साहू, मंजूर आलम, आफताब अली, राम मनोरथ, शिव प्रकाश, राज किशोर, बब्बू यादव, नौरंगी देवी और विजय यादव शामिल थे।
सोनभद्र: यात्री से भरी बस बग्घानाला के पास हाईवा से टकरा गई

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। छत्तीसगढ़ से दर्शनार्थ निकली बस CG 04 ZF 0786 माता रानी ट्रेवल्स के साथ बुधवार रात को बग्घानाला के पास एक छोटा सा हादसा हो गया। बस वैष्णो मंदिर डाला से बनारस जा रही थी, तभी सामने से जा रही हाईवा ने अचानक ब्रेक लगाने के कारण बस थोड़ी अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पीछे से टकरा गई।

इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू बनाया। यात्रियों को वाराणसी भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।थाना चोपन के वरिष्ठ उप निरीक्षक उमाशंकर यादव ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।