आजमगढ़:-हंगामेदार हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक, बेसहारा पशुओं को गौशाला भेजने के नाम पर प्रधानों के शोषण का आरोप
वी कुमार यदुवंशीआजमगढ़। ब्लाक फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। प्रधानों ने आरोप लगाया कि बेसहारा पशुओं को गौशाला भेजवाने के लिए कैटल केचर वाहन का डीजल और एक हजार रुपये की मांग की जाती है।ब्लाक प्रमुख फूलपुर अर्चना यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों संग बैठक हुई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने पिछली कार्यवाही सहित कराये गए कार्यो को सदन में पढ़कर बताया। नए कार्य और समस्या पर चर्चा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों से अपनी बात रखने को कहा गया तथा विभिन्न ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से उनके द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में सदन में रखने का अवसर दिया गया। जिसमें पशु चिकित्साधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा ने निआश्रित पशुओं और पशु पालन आदि के बारे में सरकारी सहायता आदि के बारे में बताया। निआश्रित पशुओं की की बात आते ही प्रधान अमरेथू उमाशंकर यादव ने सदन में बताया कि गौशाला में ले जाने के नाम पर किसान का शोषण किया जा रहा है। कैटल कैचर वाहन का डीजल और एक हजार रुपये की मांग की जाती है। सदन में बात आते ही कटार प्रधान बिन्दु यादव, खानजहापुर प्रधान सूबेदार यादव, अरविंद राजभर ने बात का समर्थन किया। जिस पर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव व खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने एक साथ कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कहीं किसी गाव में किसान एक पैसा किसी को ना दें। अगर कोई पशु पकड़ने के नाम पर पैसा मागे तो तत्काल अवगत कराया जाय। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर शशिकान्त ने स्वस्थ सम्बन्धी सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिसमे टीवी रोगियों को मुफ्त इलाज के साथ सरकार द्वारा एक हजार नगद राशि सरकार की तरफ से दिया जा रहा है। सारी बात रखने के बाद प्रधान डारीडीह राम अवध यादव ने जन्म मृत्यू प्रमाण पत्र के जारी होने की अवधि के बारे में पूछा। साथ स्वास्थ विभाग से साफ सफाई एवं दवाओं के लिए मिलने वाले धन के बन्दर वाट की शिकायत रखी। वहीं वैक्सीन जहरीले जानवरो की ना मिलने की बात की गई। जिसका समर्थन अन्य प्रधानों ने किया ।जिसका जबाब देते हुए चिकित्साधिकारी डॉक्टर शशिकान्त ने बताया कि आप सब को आगे से किसी प्रकार की शिकायत का मौका नही मिलेगा ।किसी प्रकार की कोई कमी दिखे तो प्रधान मुझसे सीधे संपर्क करे। समस्या का निदान किया जाएगा ।इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत निधि से सभी गावो में विकास कार्य ना कराये जाने की बात उठी। जिसका जबाब स्वयं ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने दिया और बताया कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों की बाउंड्री का निर्माण करवाया गया। जिसके कारण सभी ग्राम पंचायत में कार्य नही हो सका। पर इस बजट का जो भी धन होगा विकास कार्य से वंचित रहे गाव में कार्य कराया जाएगा ।बैठकों को मानदेय ना मिलने की की बात पूर्व प्रधानसंघ अध्यक्ष राम सिंगार यादव ने उठायी ।जिसका जबाब देते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने खाते में ट्रांसफर किये गए पैसे की सूची पढ़कर सुनाई। शेष बचे क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान का बैठक का मानदेय इस बार भेज दिया जाएगा।बैठक में चिकित्सा स्वास्थ, समाज कल्याण, स्वंम सहायता समूह, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन में अपनी अपनी बात रखी । तद्पश्चात ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव सदन में उपस्थित सदस्यों से गांव में विकास कार्यो का प्रस्ताव देने को कहा और सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदन कि मर्यादा का ध्यान रखा जाय। शालीनता से सम्मानित सभी सदस्य अपनी बात रखे। सबकी समस्या के निदान कराने का प्रयास करुँगी । न्याय संगत कार्य हर गाव के लिए होगा। सभी हमारे अपने हैं। बैठक का संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मृगांग यादव टाइगर, विजय बहादुर यादव विधायक प्रतिनिध फूलपुर, मंगला प्रसाद यादव, विओ रोहित कुमार, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, राजकुमार लेखाकार, प्रधान अंजर, अमर सिंह चौहान, अरविंद राजभर, लख्खी लाल, अखिलेश, बबलू, ओबैदुल्लाह, रोहित यादव, अंकुर यादव, अनिता गौड़, राजकुमारी सहित सैकड़ों की सख्या में प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्मानित क्षेत्र वासी उपस्थित रहे ।
Dec 26 2024, 16:18