/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार Sonbhadra
सोनभद्र:ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध एसबीएमएल 12 बोर बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 22 दिसंबर को ग्राम परसोई से सोमारू अगरिया को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध बंदूक बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह इस बंदूक का इस्तेमाल जंगली जानवरों के शिकार के लिए करता था.गिरफ्तार अभियुक्त सोमारू अगरिया (42 वर्ष), ग्राम परसोई, थाना ओबरा से है।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।

सोनभद्र:चोपन में राम कथा परशुराम संवाद ने मोहा श्रद्धालुओं को

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।चोपन प्रीतनगर के रामेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीराम कथा में छठे दिन कथा वाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने परशुराम संवाद और राम वनवास की लीला का भावपूर्ण वर्णन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

कथा वाचक ने परशुराम संवाद को धैर्य और विनम्रता का पाठ बताया। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान राम ने अपने धैर्य और विनम्रता से परशुराम के क्रोध को शांत किया। उन्होंने कहा, "भगवान राम का जीवन हमें सिखाता है कि किसी भी परिस्थिति में धैर्य और विनम्रता का पालन करना चाहिए।"

राम वनवास के प्रसंग को वर्णित करते हुए कथा वाचक ने कहा, "राजा दशरथ के वचन पालन और राम, सीता, लक्ष्मण के त्याग की गाथा हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी।" उन्होंने बताया कि कैसे इस प्रसंग से हमें कर्तव्य और त्याग का महत्व समझना चाहिए।

कथा के दौरान पूरा पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने कथा को गौर से सुना और भाव विभोर होकर भगवान राम के चरणों में नतमस्तक हुए।

यह कथा न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रेरित करती है बल्कि हमें जीवन के मूल्यों को भी याद दिलाती है।

सोनभद्र: जिले में पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक हजारों को मिला लाभ

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

शादी अनुदान योजना बैठक में बताया गया कि पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना के तहत 575 पात्र लाभार्थियों को 115 लाख रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा, पूर्व दशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 15 जनवरी, 2025 तक छात्र आवेदन कर सकते हैं।

जनपद में पिछड़े वर्ग के लिए दो छात्रावास बनाए गए हैं और 69 ओलेवल और 269 सीसीसी कंप्यूटर अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), अपर पुलिस अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।यह बैठक पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस योजना से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

सोनभद्र: जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, नकल रोकने के दिए कड़े निर्देश

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। सम्मिलित राज्य/अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के सुचारू संचालन और नकल रोकने के लिए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक बी चुर्क और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मुड़िलाडीह घोरावल का दौरा किया। यहां उन्होंने परीक्षा हॉल का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों से बातचीत की।और अभर्थियों द्वारा दी जा रही परीक्षा के स्थिति का जायजा लिया।

सोनभद्र:आक्रोशित ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, बिल्ली मारकुंडी में वार्ड 8 में जलभराव और सड़क की समस्या से परेशान
विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड 8 में रहने वाले ग्रामीणों ने खराब सड़कों और जलभराव की समस्या से तंग आकर जिला विकास अधिकारी और एसडीएम ओबरा को ज्ञापन सौंपा है।

छात्र नेता पवन यादव के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़कों के कारण उन्हें आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, घरों से निकलने वाला पानी नालियों के अभाव में सड़कों पर ही जमा हो जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

पवन यादव ने कहा कि ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में भगवान साहू, मंजूर आलम, आफताब अली, राम मनोरथ, शिव प्रकाश, राज किशोर, बब्बू यादव, नौरंगी देवी और विजय यादव शामिल थे।
सोनभद्र: यात्री से भरी बस बग्घानाला के पास हाईवा से टकरा गई

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। छत्तीसगढ़ से दर्शनार्थ निकली बस CG 04 ZF 0786 माता रानी ट्रेवल्स के साथ बुधवार रात को बग्घानाला के पास एक छोटा सा हादसा हो गया। बस वैष्णो मंदिर डाला से बनारस जा रही थी, तभी सामने से जा रही हाईवा ने अचानक ब्रेक लगाने के कारण बस थोड़ी अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पीछे से टकरा गई।

इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू बनाया। यात्रियों को वाराणसी भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।थाना चोपन के वरिष्ठ उप निरीक्षक उमाशंकर यादव ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

सोनभद्र:अमित सिंह कुशवाहा बने कुशवाहा समाज के अध्यक्ष

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।कुशवाहा समाज के संगठन में सक्रियता लाने व सामाजिक उद्देश्यों की संरचना को समाज के सिद्धांतों के अनुरूप क्रियान्वित किये जाने के उद्देश्य से रविवार को संपन्न हुए कुशवाहा समाज के वार्षिक चुनाव में अमित सिंह कुशवाहा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। चुनाव पर्यवेक्षक विश्वनाथ भगत, देव प्रकाश मौर्या, सुरेश मौर्या, गया नाथ कुशवाहा व चुनाव अधिकारी गणेश कुशवाहा एवं शशिहास सिंह की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सपन्न कराई गयी।

जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। जिनमें उपाध्यक्ष पद पर रमिता मौर्या , इं राकेश कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह, सचिव ईश्वर दयाल मौर्य, उप सचिव रामदेव मौर्या, योगिता सिंह , पुष्पा सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद शेखर मौर्य , लेखा निरीक्षक निर्मल सिंह, कृष्णानन्द सिंह के साथ संगठन सचिव के पद पर सुषमा कुशवाहा, राधिका देवी, गौतम कुमार सिंह, श्वेता सिंह, राम पदारत मौर्य एवं गिरजा मौर्य, मीडिया प्रभारी अरविन्द कुशवाहा शामिल हैं।

इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं को भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गयी। मौके पर सुशील कुशवाहा, राजेंद्र प्रताप सिंह, दशरथ सिंह, गुलाब मौर्य, चंद्रशेखर मौर्य, नंदू सिंह, राम गहन सिंह, सूर्यनाथ सिंह, इं रामचंद्र मौर्य, डा. बीके कुशवाहा, डा. मुकेश वर्मा, इं सुरेंद्र सिंह, राजेश कुशवाहा मौजूद रहे। चुनावी प्रक्रिया के दौरान मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार एवं शेषनाथ सिंह ने किया।
क्रांतिकारियों के शहादत दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर प्रतियोगिता का आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी


सोनभद्र।राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने 19 दिसंबर को क्रांतिकारियों के शहादत दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद पटेल दयालु जी के नेतृत्व में एक भव्य आयोजन किया।


इस कार्यक्रम में राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री राम सकल ने आज के दिन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.
इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। लगभग 800 महिलाओं ने भाग लिया।

20 महिलाओं को सिलाई मशीनें और 200 महिलाओं को कैचियां पुरस्कार के रूप में दी गईं.
विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच क्रांतिकारियों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।जिसमें प्रथम पुरस्कार सिमरन साहू स्वामी सत्यानंद सरस्वती विद्यालय द्वितीय पुरस्कार रौनक विश्वकर्मा आर्य विद्या मंदिर एवं तृतीय पुरस्कार कार्तिका कुमारी ग्रीन माउंटेन रही। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद पटेल दयालु जी ने किया, अध्यक्षता राष्ट्रीय श्री महताब आलम एवं संचालन प्रदेश प्रवक्ता शिब्बू शेख जी ने किया।


कार्यक्रम में विशेष सहयोगियों में राष्ट्रीय सचिव श्री जाबेश वानी जी , प्रदेश सचिव श्रीमती सोनी खान, जिला अध्यक्ष श्री संतोष कन्नोजिया, जिला संगठन मंत्री श्री दिनेश केसरी, नगर अध्यक्ष विकास कुमार गौड़, श्री धीरेंद्र प्रजापति, कृष्ण कुमार शर्मा जी,आरीफ एवं संस्था की वरिष्ट शिक्षिका राधिका मौर्य, विद्या देवी, ममता एवं अनीता श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
सोनभद्र:झोलाछाप का इंजेक्शन, 8 साल के बच्चे की जान ली

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिंडारी में एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से 8 साल का एक बच्चा दम तोड़ गया। गुरुवार को बच्चे के पैर में लगी चोट का इलाज करवाने के दौरान उसे इंजेक्शन दिया गया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।हृदय को छू जाने वाली इस मौत से परिजनों में कोहराम मचा दिया। परिजनों ने शुक्रवार सुबह पुलिस को तहरीर देकर कथित झोला छाप चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अभिषेक 8 वर्ष पुत्र अशोक कुमार ग्राम पिंडारी टोला मनरहवा की मौत गाँव के एक चिकित्सक के इलाज के पश्चात हुई है मृतक के बाबा दया शंकर ने तहरीर देकर घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन में दी है।मृतक का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए दुद्धि सीएचसी भेजा जा रहा हैं रिपोर्ट आने के पश्चात विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के विभिन्न चट्टी चौराहे पर विभागीय मिली भगत से दर्जनों ऐसे झोला छाप चिकित्सक बैठे है जो सस्ती दवा उपचार के नाम पर गरीब ग्रामीणों को आये दिन मौत के घाट उतार रहे हैं।ग्रामीण अंचल में बंगाली दवा खाना जैसे तरह तरह के नाम पर बिना किसी मेडिकल डिग्री के दवा इलाज चीड़फाड़ बेरोकटोंक कर रहे हैं जब कोई घटना हो जाती हैं तो अपना बोर्ड उतारकर फरार हो जाते है और मामला ठंडा होने के पश्चात फिर कही न कही बोर्ड लगाकर इलाज करने लगते हैं।इधर मृत बालक के बाबा दया शंकर ने बताया कि गुरुवार की शाम उनका नाती घर के पास पुलिया पर गाँव के बच्चों संग खेल रहा था उसी दौरान उसके पैर में पत्थल से चोट लग गई जिससे पैर में खून बहने लगा परिजन गाँव के डाक्टर मधु सरकार के दवाखाना ले गए जहां उनका सहायक महेश ने पट्टी मरहम के बाद एक इंजेक्शन लगाया उसके बाद उनका नाती अचेत हो गया हालत गंभीर देख झोला छाप डॉक्टर के हाथपांव फूल गए घबराया डॉक्टर बालक को लेकर परिवार संग बेहोशी की  हालात में एनटीपीसी रिहंद के धनवंतरी चिकित्सालय ले गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया।बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।हॉस्पिटल से आए मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।बातचीत मे डॉ मधु सरकार ने कहा कि हम तो किराना दुकान चलाते है पहले दवाई किया करते थे अब हमारा साला महेश दवा करता है।उधर सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि हमको जानकारी है नोडल अधिकारी को मामले की जांच में भेजा हुॅं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र:ओबरा में ज्वैलरी स्टोर चोरी, 50 हजार का चांदी का सामान गायब

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा नगर के कमला पेट्रोल पंप के पास स्थित ओम ज्वैलर्स एवं बरतन स्टोर में रात को चोरी की घटना हुई है। चोरों ने दुकान से लगभग 50 हजार रुपये का चांदी का सामान चुरा लिया।

दुकानदार के अनुसार, चोरों ने रात 2 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पहले दुकान के आगे का दरवाजा बंद कर दिया और फिर शटर तोड़ने की कोशिश की। शटर तोड़ते समय हुई आवाज सुनकर दुकानदार उठा, लेकिन चोरों ने दरवाजा बंद कर दिया था जिससे वह बाहर नहीं निकल पाए। आवाज लगाने पर चोर चांदी का सामान लेकर फरार हो गए।

सुबह 5 बजे जब दुकानदार ने दुकान खोली तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ पाया और सामान गायब था। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।