अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार को मारी टक्कर दो घायल, एक की मौत
चंदौली /चहनियां, l बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासी 21 वर्सीय रविकांत राम की नरैना गांव के समीप बुलेट और अज्ञात वाहन की टक्कर में रविवार की देर शाम को बुरी तरह से घायल हो गये । वही बुलेट सवार दो साथी 28 वर्सीय चंद्रदेव राम व 27 वर्सीय अभिषेक राम भी बुरी तरह से घायल हो गये । गम्भीर रूप से घायल तीनो को सकलडीहा सीएचसी पर लाया गया । जहाँ तीनो को रेफर कर दिया गया । इलाज के दौरान रविकांत की मौत हो गयी । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
हृदयपुर गांव निवासी रविकांत कुमार पुत्र राजू,चंद्रदेव पुत्र सुरेंद्र,अभिषेक पुत्र राजेन्द्र रविवार की देर शाम को नई बाजार से अपने घर हृदयपुर जा रहे थे । नरैना गांव के समीप अज्ञात वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीनो बाइक सवार सड़क पर गम्भीर रूप से घायल हो गये । आनन-फानन में ग्रामीणो के सहयोग से सकलडीहा सीएचसी लाया गया । जहां तीनो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद रविकान्त को मृत घोषित कर दिया । दोनो अन्य घायलों की भी हालत गम्भीर बनी हुई है । ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है । मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक रविकांत घर चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था । पिता राजू राम,माता सुभद्रा देवी,भाई अजय,विजय,बीरू का रोकर हाल बेहाल है ।
Dec 23 2024, 17:00