/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz अज्ञात बाहन की चपेट में आने से एन डी आर एफ जवान की मौत,परिजनों में मचा कोहराम Chandauli
अज्ञात बाहन की चपेट में आने से एन डी आर एफ जवान की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौलीl बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय गाव के पास कालिका ढ़ाबा के पास रविवार की देर रात लगभग 10बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक हृदयविदारक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके बलुआ थाना पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

रविवार की देर रात धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ निवासी रितेश सिंह 39वर्ष अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान बलुआ सरय गाव के कालिका ढ़ाबा के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर रितेश की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पहुंची बलुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

बतादें कि रितेश अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे। मौत की जानकारी मिलते ही पिता जयप्रकाश सिंह, माता कलावती देवी पत्नी आशा देवी दो मासूम बच्चे सौर्य प्रताप सिंह 8वर्ष व रिहान्ता 4वर्ष का रो-रोकर बुराहाल हो गया।

जानकारी होने पर सोमवार की सुबह एनडीआरफ दस्ता ने मौके पर पहुंच कर ससम्मान मृतक जवान के पोस्टमार्टम प्रक्रिया को पूर्ण कराया और आगे की रीति रिवाज के लिए शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक जवान का शव पोस्टमार्टम कराकर एनडीआरफ टीम और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।मृतक जवान का अंतिम संस्कार बीर डम्हारी गंगा घाट पर गमगीन माहौल में किया गया l

अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार को मारी टक्कर दो घायल, एक की मौत

चंदौली /चहनियां, l बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासी 21 वर्सीय रविकांत राम की नरैना गांव के समीप बुलेट और अज्ञात वाहन की टक्कर में रविवार की देर शाम को बुरी तरह से घायल हो गये । वही बुलेट सवार दो साथी 28 वर्सीय चंद्रदेव राम व 27 वर्सीय अभिषेक राम भी बुरी तरह से घायल हो गये । गम्भीर रूप से घायल तीनो को सकलडीहा सीएचसी पर लाया गया । जहाँ तीनो को रेफर कर दिया गया । इलाज के दौरान रविकांत की मौत हो गयी । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।

हृदयपुर गांव निवासी रविकांत कुमार पुत्र राजू,चंद्रदेव पुत्र सुरेंद्र,अभिषेक पुत्र राजेन्द्र रविवार की देर शाम को नई बाजार से अपने घर हृदयपुर जा रहे थे । नरैना गांव के समीप अज्ञात वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीनो बाइक सवार सड़क पर गम्भीर रूप से घायल हो गये । आनन-फानन में ग्रामीणो के सहयोग से सकलडीहा सीएचसी लाया गया । जहां तीनो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद रविकान्त को मृत घोषित कर दिया । दोनो अन्य घायलों की भी हालत गम्भीर बनी हुई है । ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है । मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक रविकांत घर चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था । पिता राजू राम,माता सुभद्रा देवी,भाई अजय,विजय,बीरू का रोकर हाल बेहाल है ।

शाह इंग्लिश स्कूल और सुपर विंग के तत्वावधान में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम संपन्न
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुगलसराय स्थित अग्रवाल सेवा संस्थान में शाह इंग्लिश स्कूल पड़ाव और सुपर विंग मुगलसराय के तत्वावधान में  रविवार को वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर के किया गया। शिक्षा के साथ संस्कार का होना अति आवश्यक है। शिक्षा से ही मनुष्य की पहचान होती है शिक्षक मां और आप दोनों के रूप में होता है।

अध्यापन का कार्य सर्वोपरि है।अध्यापक माली के रूप में नन्हें पौधों को संचित करके एक वृहद वृक्ष का रूप देता है जो कई तरह से समाज में सुशोभित एवं कार्यान्वित होते हैं और समाज को लाभान्वित करते है उक्त वक्तव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलम शाह रिटायर्ड अध्यापक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल, परिवर्तन सेवा समिति के संयोजक दिलीप जायसवाल, परिवर्तन सेवा समिति के उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह एवं प्रदीप गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जैसे डांस, नाटक, कव्वाली, स्पीच आदि। कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा मोबाइल एडिक्शन पर नाटक मंचन किया गया जो लोगों को खूब भाया तथा लोगों ने इसकी खूब सराहना की।

कार्यक्रम में शाह इंग्लिश स्कूल के प्रधानाध्यापक अजहर, शबनम, सृष्टि, पूजा, नीतू इत्यादि अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रबंध निदेशक सरिता गुप्ता ने दिया तथा संचालन इम्तियाज़ खान एवं अंबालिका जी ने संयुक्त रूप से किया l
कमिश्नरेट पुलिस और एचडीएफसी के बीच कड़ा मुकाबला


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /वाराणसी। अर्दली बाजार (एलटी कालेज) में स्व. नबी अहमद कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को कमिश्नरेट पुलिस और एचडीएफसी बैंक के बीच मुकाबला हुआ। एचडीएफसी बैंक के कप्तान अब्दुल कादिर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एचडीएफसी की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अनिल यादव ने 23 बॉल में 76 रन बना कर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। एचडीएफसी ने 10 ओवर में कुल 155 रन बनाया। कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने 155 रन के स्कोर का पीछा करते हुए कड़ा मुकाबला किया, लेकिन लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि नवीन प्रधान रहे। अंपायरिंग हसमुद्दीन एवं डेविड ने किया। आयोजक स्व. नबी अहमद स्पोर्टिंग क्लब के सचिव पूर्व क्रिकेटर नफीस अहमद पटेल ने बताया कि सेमीफाइनल 29 दिसंबर और पांच जनवरी को फाइनल मैच होगा। इस दौरान नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, नगर निगम टीम के पूर्व कप्तान आदेश श्रीवास्तव, अवनीकांत मिश्रा,मनीष गुप्ता ,एचडीएफसी टीम के जोनल हेड मनीष टंडन आदि थे।
जनता के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जेपी का संदेश पहुंचायेगी जनता पार्टी: जयप्रकाश बंधु
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- लोकनायक जयप्रकाश नारायण के द्वारा देश की सत्ता परिवर्तन के लिए बनायी गयी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बंधु ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में जनता के द्वार जनता पार्टी के नेता कार्यक्रम चलायेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से उनकी पार्टी बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का बिगुल फूंकेगी और जेपी के संदेश को जनता तक पहुंचायेगी। जयप्रकाश बंधु राजधानी के महाराष्ट्र मंडल सभागार में जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी  के कमल किशोर ठाकुर व भाजपा के रविभूषण रस्तोगी ने अपनी पार्टी छोड़कर जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जयप्रकाश बंधु ने कहा कि बिहार की धरती राजनति में बदलाव की अगराई ले रही है और राजनीतिक विकल्प की तलाश कर रही है उनकी पार्टी जनता पार्टी बेहतर विकल्प देगी। उनकी पार्टी आर्थिक राष्ट्रवाद की पक्षधर है और उनकी गरीबी की जगह अमीरी का पैमाना तय करेगी। उन्होंने कहा कि जेपी के नाम पर समाजवाद की शपथ लेनेवाले लोग अब जातिवाद व परिवारवाद की राजनीति में उलझ गये है इस राजनीति को खत्म करने के लिए उनकी पार्टी बिहार में सभी सीटों पर अपनी जड़ मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी पार्टी के नाम पर भ्रामक बाते कहकर राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं उनपर उनकी पार्टी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग का फैसला उनके पक्ष में है तब लोग क्या कह रहे जनता उनपर विश्वास नहीं करेगी।

उन्होंने डॉ अम्बेदकर पर केन्द्रीय मंत्री के दिये गये बयान की निंदा की और कहा कि ये लोग कुछ करें डॉ अम्बेदकर व अन्य महापुरूषों की बराबरी नहीं कर सकते। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार सरकार के पैसे नहीं बल्कि जनता के टैक्स के पैसे का होता है उनकी पार्टी इसी संदेश को बताने के लिए जनता के द्वार जायेगी।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव हर्ष कुमार, स्वागत प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज निषाद ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार राष्ट्रीय किसान नेता कॉडी हल्ली चन्द्रशेखर, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ एन वाणी सेट्ठी, राष्ट्राय युवा अध्यक्ष गोरव मौर्य, राष्ट्रीय पिछड़ा अध्यक्ष विनय कुमार शाह,यूपी अध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी, कर्नाटक के महासचिव एस नागेश, सचिव कर्नाटका पुट्टु राजू, मंजुनाथ, प्रदेश उपाघ्यक्ष धर्मवीर कुमार, इन्द्रजीत कुमार, बेबी देवी, कपिलदेव यादव, शैलेश कुमार सिन्हा, रााा देवी, नेहा कुमारी, भोला यादव, बच्चन जी, अविनाश कुमार, ब्रजेश कुमार, वैद्यनाथ ठाकुर सहित कई नेता मौजूद थे।
फरार चल रहे अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा, पुलिस ने गांव में घूमकर की मुनादी
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- कोतवाली अंतर्गत ओरवा (कांधी) में शुक्रवार को पुलिस ने अभियुक्त के घर के दरवाजे पर धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा चस्पा किया. साथ ही गांव में घूम घूम कर पीए सिस्टम के माध्यम से मुनादी किया. वहीं चेताया कि समयावधि के भीतर न्यायालय में उपस्थित होकर अभियुक्त अपना पक्ष नहीं रखा तो धारा 82 सीआरपीसी के तहत अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से पूरे गांव में आशंका का माहौल व्याप्त रहा और लोग एक दूसरे से चर्चा करते हुए तरह-तरह की आशंका जाहिर करते नजर आए.

बता दें कि ओरवा (कांधी) निवासी शेख मोहम्मद अस्लम पुत्र अली बक्स धारा 363,366 आईपीसी के तहत वांछित है जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगभग एक वर्ष से लगातार फरार चल रहा है, और मा0 न्यायालय के समक्ष हाजिर होकर अपना पक्ष नहीं रख रहा है. जिसपर न्यायालय ने नाराजगी जाहिर करते हुए उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा जारी कर दी.

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में स्थानीय पुलिस द्वारा आज अभियुक्त शेख मोहम्मद अस्लम के घर के दरवाजे पर उद्घोषणा चस्पा की गई और गांव में घूम घूम कर पीए सिस्टम के माध्यम से मुनादी की गई है. इस दौरान ग्रामीण एक दूसरे से चर्चा करते हुए तरह-तरह की आशंका जाहिर करते नजर आए.

इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि अगर अभियुक्त द्वारा समय से पूर्व न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखा गया तो धारा 82 सीआरपीसी के तहत अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. उद्घोषणा चस्पा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल हरिनरायण पटेल, उ0नि0 धर्मदेव सिंह, का0 राहुल तिवारी कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली शामिल रहे।
पटना एवं गया से प्रयागराज जंक्शन के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी सं. 03219 पटना-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। गाड़ी सं. 03220 प्रयागराज जं.-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।गाड़ी सं. 03689 गया-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

गाड़ी सं. 03690 प्रयागराज जं.-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी 2025 को किया जाएगा।
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां, l बलुआ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाली 38 वर्सीय रिंकी देवी शुक्रवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई । खेत मे वह काम करने के लिए गयी थी । ग्रामीणो की सूचना पर एम्बुलेंस से उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया । जहाँ हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।
       
सेमरा गांव के रहने वाले राकेश यादव की पत्नी रिंकी देवी शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे अपने खेत में काम करने के लिए जा रही थी । ज्यों ही हसनपुर ग्राम प्रधान के मिर्च लगें खेत में पहुंची ऊपर से बिजली का हाई टेंशन तार लटका हुआ था । जो सर से टकरा गया । 

गुंजाइश रहा कि तार की चपेट में आते ही करंट लगने से दूर जा गिरी । जिससे बेहोश हो गई । आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे । वही 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया गया । जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया पर लाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग से तार को सही करने के लिए कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से कहा गया लेकिन तार को सही नहीं किया गया ।
भागवत आध्यात्म, सांसारिक जीवन जीने की कला: अखिलानंद महाराज

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । भागवत आध्यात्म और सांसारिक जीवन जीने की कला है। जिसमें जब जीव गोता लगाता है तब वह हमेशा उसी रस में डूबे रहना चाहता है। यह बात शाहकुटी श्री काली मंदिर के समीप स्थित अन्नपूर्णा वाटिका (नेपाली बाड़ा ) के प्रांगण में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस को व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत भागवत मर्मज्ञ श्री अखिलानन्द जी महाराज ने अपने संबोधन में कही।

उन्होंने मंगलाचरण का विस्तार रूप बताया। कहा कि किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व मंगलाचरण करना चाहिए। उक्त कार्य करने मात्र से उस कार्य में किसी भी प्रकार की अमंगलता का प्रवेश नहीं होता है।श्रीमद्भागवत महापुराण के मंगलाचरण का विशेष महत्व है। इस श्लोक में किसी भी देवता का स्पष्ट रूप से नाम नहीं है । इसमें सत्यम् परम् धीमहि अर्थात सत्य स्वरूप परमात्मा का ध्यान किया गया है।

इसलिए सभी अपने-अपने इष्ट के साथ इस मंगलाचरण का प्रयोग करते हैं। श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रथम श्लोक का भाव है किम् ध्येयम् जीव मात्र को ध्यान किसका करना चाहिए।  बताया कि सत्य स्वरूप परमात्मा का ध्यान ही श्रेष्ठ है। सत्यस्वरूप परमात्मा श्री कृष्ण ही है। दूसरे श्लोक का भाव किम्  गेयम् अर्थात् हमें गान किसका करना चाहिए।कहा कि मानव को भगवान के चरित्रों का गान करना चाहिए। भगवान का चरित्र ही ईश्वर रूप है।

कलिकाल में नाम की बड़ी महिमा है । कलियुग केवल नाम अधारा ,की अद्भुत व्याख्या करते हुए कहते हैं कि कलयुग में जीव मात्र का कल्याण भगवान के नाम जप से होता है । भागवत में कहा गया है कलौ केशव कीर्तनात् जो अति सरस है । तृतीय श्लोका भाव उद्धृत करते हुए बताया कि किम् पेयम् अर्थात् रसिक भावुक भक्त को भागवत रूपी फल का पान करना चाहिए।

भागवत रुपी पुराण की इस श्लोक  पर चर्चा करते हुए भागवत को एक पेय पदार्थ बताया। भागवत के इस रस का पान करने को आतुर भक्त इस का बार-बार पान करते हैं ।भागवत महापुराण की महिमा का बखान करते हुए वटवृक्ष स्वरूप बताया जो सनातन संस्कार संस्कृति और सभ्यता सहित राष्ट्र निर्माण की ताकत रखती है।कथा में यजमान के रूप में नारायण सिह ,पूनम सिंह व शैलेश तिवारी रहे। मौके पर उपेंद्र सिंह संजय तिवारी संतोष शर्मा दिनेश सिंह कन्हैया जायसवाल,मनोज श्रीवास्तव ,बृजेश सिंह , संतोष पाठक ,पवन तिवारी,आलोक पांडेय , भैयालाल पाठक,रिंकू गुप्ता , मनीष जायसवाल आदि सैकड़ों भक्तों ने कथा का रस पान किया।
डॉ.अंबेडकर का अपमान बर्दास्त नहीं, गृह मंत्री देश की जनता से माफी मांगे- रामकिशुन यादव

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले भारत के संविधान और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं. आजादी की लड़ाई में लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान कर रहे हैं. भारत की आजादी मिलने के बाद भारतीय संविधान को बनाने वाले मनिषियो ने यह कभी नहीं सोचा था कि देश की सत्ता में बैठे हुए गृह मंत्री अमित शाह जैसे लोग अंबेडकर जी का अपमान करेंगे.उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा साथ ही

उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से दलित पिछड़े, वंचितों, महिलाओं व समाज के सभी वर्गों को समता मूलक लोकतांत्रिक अधिकार देने के लिए संविधान में प्रावधान किया था. केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में जो अधिकार और कर्तव्य आपको मिला है, वह भारतीय संविधान के अंतर्गत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया है. जो अपने पद की गरिमा का भी सम्मान नहीं कर पा रहे. लेकिन अंबेडकर का अपमान करना संविधान विरोधी है. नैतिकता के नाते आपको इस्तीफा दे देना चाहिए.

लोकसभा में अंबेडकर जी का नाम ले रहे थे वह संसद की गरिमा के खिलाफ है. वहीं राजनीतिक जन संगठन संगठनों की आपात बैठक जीटी रोड स्थित रिक्शा स्टैंड पर हुई. बैठक में वक्ताओं ने राज्यसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर अंबेडकर का अपमान किए जाने की हम निंदा करते हैं. उन्हें देश की जनता से माफी मांगना चाहिए. वक्ताओं ने इस बयान को निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा की एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति संविधान निर्माता पर विस्तृत टिप्पणी करता है. उसको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

बैठक में हरबंस सिंह, महेंद्र यादव एडवोकेट, शमीम मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, तिलकधारी सिंह, घनश्याम प्रधान, क्यामुद्दीन अंसारी, मेवा लाल गुप्ता, वंशलोचन सिंह, दाताराम बिन्द ,सुरेंद्र चौरसिया, अंजू चौहान, प्रोफेसर शिवराम बिजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।