नए साल में शराब खपाने की थी तैयारी, पुलिस में बिगाड़ दिया सारा खेल
पटना : बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है। इसके बावजूद शराब की तस्करी धरल्ले से जारी है। लगातार बिहार के कोने-कोने से अंग्रेजी शराब के मिलने की खबर आती रहती है।
ऐसा ही एक ताजा मामला राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र से आया है। जहां मद्य निषेध विभाग और पटना पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत आज बाईपास थाना की पुलिस ने छोटी पहाड़ी से एक कंटेनर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
इस दौरान पकड़े गए कंटेनर को पुलिस बाईपास थाना लेकर पहुंची है। जहां पर शराब की गिनती जारी है।
मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि करीब 400 से 500 कार्टन शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 30 लाख रुपए की गई है।
उन्होंने बताया कि इस कंटेनर को झारखंड के कोडरमा से वैशाली ले जाया जा रहा था। इस दौरान मद्य निषेध विभाग के मिले इनपुट पर पुलिस और मद्य निषेध विभाग की ज्वाइंट ऑपरेशन में यह सफलता हाथ लगी है।
डीएसपी ने बताया कि मामले में एक की गिरफ्तारी भी की गई है। गिरफ्तार युवक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से गहनता पूर्वक पूछताछ कर इसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त रही है कि आखिर इसका रिसीवर कौन था।
5 hours ago