महावीर आरोग्य संस्थान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में खुलेगी नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस की सुपर स्पेशियलिटी यूनिट।
*
* पटना महावीर आरोग्य संस्थान में नेफ्रोलाॅजी और डायलिसिस की सुपर स्पेशियलिटी यूनिट खुलेगी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में होगी यह नयी यूनिट महावीर आरोग्य संस्थान में तीन नयी डायलिसिस मशीन लगी महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में नेफ्रोलाॅजी और डायलिसिस की सुपर स्पेशियलिटी यूनिट खुलेगी। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने शनिवार को यह घोषणा की। आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर आरोग्य संस्थान में रोटरी चाणक्य के सौजन्य से तीन डायलिसिस मशीन के उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा की। आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि जानकारी के अनुसार लोकनायक जयप्रकाश नारायण के इलाज के लिए वर्ष 1972 में पीएमसीएच में बिहार की पहली डायलिसिस मशीन लगी थी। महावीर आरोग्य संस्थान के नये बननेवाले भवन में उनकी स्मृति में नेफ्रोलाॅजी और डायलिसिस की सुपर स्पेशियलिटी यूनिट खोली जाएगी। शनिवार को आचार्य किशोर कुणाल महावीर आरोग्य संस्थान में तीन नयी डायलिसिस मशीन के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर आरोग्य संस्थान महावीर मन्दिर न्यास का पहला अस्पताल होने के साथ-साथ उत्तर भारत में किसी मन्दिर द्वारा खोला गया पहला मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल है। महावीर आरोग्य संस्थान के कार्यकारी निदेशक डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में पहले से डायलिसिस की 7 मशीनें हैं। तीन नयी मशीनें लगने से महावीर आरोग्य संस्थान में डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। इनमें से एक मशीन आईसीयू में लगायी गयी है। डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि महावीर आरोग्य संस्थान में वर्ष 2009 में डायलिसिस की शुरुआत दो मशीनों से हुई थी। महावीर आरोग्य संस्थान के शासी निकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर रासबिहारी सिंह ने कहा कि यहाँ रियायती दरों पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। नयी मशीनों के लगने से महावीर आरोग्य संस्थान में अब प्रतिदिन 20-22 डायलिसिस हो सकती है। रोटरी चाणक्य की अध्यक्ष डाॅ विनीता त्रिवेदी ने कहा कि महावीर आरोग्य संस्थान की सेवा भावना को देखते हुए तीन डायलिसिस मशीनें डोनेट की गयी हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान, आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट नम्रता, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कुमार, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ यूसी माथुर, डाॅ राकेश, डाॅ श्वेता सिन्हा, डाॅ अर्चना जैन, डाॅ ब्यूटी, डाॅ श्वेता राज, देवेन्द्र शर्मा, सत्यानंद यादव आदि मौजूद थे। मनीष पटना
5 hours ago