अश्विन ने अचानक क्यों लिया संन्यास? इन 3 बड़े सवालों ने खड़ा किया सस्पेंस
गाबा टेस्ट के बाद अश्विन के संन्यास के फैसले ने सबको चौंका दिया. हैरानी इस वजह से ज्यादा हुई क्योंकि इस बात की भनक तक, पहले से किसी को नहीं थी. रिटायरमेंट के कयास अगर किसी क्रिकेटर को लेकर लग भी रहे थे तो वो रोहित और विराट थे. हालांकि उनके बारे में भी कहा जा रहा था कि वो सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं. लेकिन, अश्विन ने बीच सीरीज में ही सबकी उम्मीदों से परे जाकर संन्यास ले लिया. सवाल है क्यों? क्या ये संन्यास उनका खुद का फैसला है या उन्हें मजबूर किया गया? कहने वाले ये भी कह रहे हैं कि धोनी ने भी बीच सीरीज से ही संन्यास लिया था? लेकिन, जैसे अश्विन रिटायर हुए वो अलग ही रहा. ऐसा होते उन्होंने पहले नहीं देखा.
अश्विन के संन्यास के फैसले से उठे 3 बड़े सवाल
गाबा टेस्ट के ड्रा होने के बाद रोहित शर्मा के साथ अश्विन भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, जहां उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. अश्विन का ये ऐलान चौंकाने वाला रहा, साथ ही कुछ बड़े सवालों का जन्म देने वाला भी. अश्विन के रिटायरमेंट से जुड़े 3 सवाल बड़े शॉकिंग रहे. पहला, क्या अश्विन इसलिए रिटायर हुए क्योंकि टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही थी? दूसरा सवाल, ऐसी भी क्या जल्दी थी कि अश्विन को बीच सीरीज में संन्यास लेना पड़ा? अगर उन्हें रिटायर होना था तो सीरीज खत्म होने का इंतजार भी कर सकते थे? मामला तीसरे सवाल से और गहराता है क्योंकि मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए परिवार ने ऑस्ट्रेलिया जाने का टिकट करा लिया था, ये जानते हुए अश्विन ने संन्यास लिया?
परिवार जाने वाला था ऑस्ट्रेलिया तो फिर संन्यास क्यों?
सबसे पहले तीसरे सवाल पर ही चर्चा करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अश्विन के पिता और परिवार मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट और सिडनी में होने वाले न्यू ईयर टेस्ट देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले थे. उन्होंने टिकट भी बुक करा ली थी. लेकिन, 17 दिसंबर की रात को अश्विन ने उन्हें फोन कर बताया कि 18 दिसंबर उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी दिन है. अश्विन के इस फैसले से उनका परिवार भी हैरान रह गया.
रिपोर्ट्स में कहा गया अश्विन के फैसले से जरूर हर किसी को हैरानी हो रही हो. लेकिन, इसका ख्याल उनके दिमाग में काफी पहले से था. अश्विन के इस ख्याल की वजह घुटने को लेकर उनकी परेशानी बताई जा रही है. अश्विन के करीबियों का कहना था कि मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भी भी वो डबल माइंडेड थे कि क्या करें? लेकिन एक बार जब वो ऑस्ट्रेलिया गए तो सबको यही लग रहा था कि वो सीरीज के बाद ही वापस लौटेंगे.
क्या प्लेइंग XI में जगह ना बना पाना है वजह?
अब आते हैं पहले सवाल पर जो कि टीम में उनकी जगह के ना बन पाने से जुड़ा है. अश्विन को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में तो मौका मिला पर प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना उनके लिए दूर की कौड़ी रही. पर्थ में खेले पहले टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला. वहीं एडिलेड में पिंक बॉल से खेले दूसरे टेस्ट में वो प्लेइंग इलेवन में आए तो मगर अपनी पिछले दौरे की कामयाबी को दोहरा पाने में नाकाम रहे. एडिलेड में खेले पिछले पिंक बॉल टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले अश्विन इस बार बस 1 विकेट ही ले सके.लिहाजा, ब्रिसबेन में खेले तीसरे टेस्ट में अश्विन को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा.
प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर के इसी खेल से अश्विन को समझ आ गया होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब क्या चाहता है? लिहाजा, उन्होंने संन्यास के बारे में सोचने का फैसला किया होगा.
अश्विन ने सीरीज के खत्म होने का इंतजार क्यों नहीं किया?
खैर, सवाल अश्विन के रिटायरमेंट की टाइमिंग से है? दरअसल, अश्विन को संन्यास लेना ही था तो वो सीरीज के खत्म होने का इंतजार कर सकते थे? लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. क्यों? क्या इसके पीछे की वजह ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर के साथ वायरल हो रही उनकी तस्वीर है? अब इस तस्वीर का सच क्या है वो तो हम दावे से नहीं कह सकते मगर सोशल मीडिया पर इसी को लेकर चर्चा गर्म है. और, फिर बात को बेवजह यूं ही नहीं निकलती.
अश्विन के संन्यास के फैसले से खुश नहीं गावस्कर
अश्विन के संन्यास को लेकर एक ओर जहां हैरानी की लहर है वहीं दूसरी ओर सुनील गावस्कर इस फैसले से आहत हैं. वो अश्विन के बीच सीरीज में संन्यास लेने के फैसले से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि अश्विन के संन्यास के बाद भारत का एक खिलाड़ी कम हो गया है. उन्हें अगर संन्यास लेना था तो ये भी कह सकते थे कि वो सीरीज के खत्म होने के बाद संन्यास लेंगे.
Dec 22 2024, 16:49