राज्य के मजदूरों का पलायन रोकने के लिए लगायेंगे उद्योग : मंत्री
धनबाद: झारखंड से मजदूरों का पलायन रोकने व राज्य में उद्योग फले- फूले, इस दिशा में भी काम करेंगे. यह कहना है श्रम नियोजन प्रशिक्षण, कौशल विकास व उद्योग मंत्री संजय यादव का. वह गुरुवार को पार्कलेन कौआबांध में मीडिया से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा : यदि झारखंड में उद्योग चलेंगे, तो यहां के मजदूरों को पलायन नहीं होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मजदूरों को अधिक से अधिक सुविधा देने तथा झारखंड में उद्योगों का जाल बिछाने की दिशा में प्रयासरत हैं. मैंने अपने विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि कार्यालय में बिचौलिया और दलालों को बैठने नहीं दें. पार्कलेन रिजॉर्ट कौआबांध पहुंचने पर राकेश यादव व संतोष कुमार की अगुवाई में मंत्री का स्वागत किया गया. यादव महासभा के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. स्वागत करने वालों में कांग्रेस नेता सुंदर प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, आरएन सिंह, लालमुनी यादव, महेंद्र यादव, मुमताज कुरैशी, मजहर आलम, मानस रंजन, शंकर यादव, बसंत यादव, शशि शेखर, बालेश्वर यादव, शिवजी सिंह यादव, चंद्रदेव यादव, राकेश कुमार, राजेश्वर यादव, संजय यादव आदि शामिल थे.
मंत्री संजय यादव से मिला इनमोसा का प्रतिनिधिमंडल
बीसीसीएल इनमोसा केंद्रीय कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को झारखंड सरकार के उद्योग श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव से धनबाद के पार्कलेन रिसॉर्ट में मिला. इनमोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुके देकर मंत्री श्री यादव का स्वागत किया और इनमोसा व सुपरवाइजरी स्टाफ की विभिन्न समस्याओं तथा उनके निष्पादन पर चर्चा की. इसके बाद मंत्री श्री यादव ने मांगों पर विस्तार चर्चा के लिए उन्हें रांची आमंत्रित किया. मौके पर इनमोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह, अजित सिंह, विजय यादव, अशोक कनौजिया, रवि भूषण नरेंद्र कुमार, एमपी चौहान व जयनंदन पासवान
Dec 21 2024, 11:15