बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सपरिवार पहुंचे तख्त हरमंदिर साहब, गुरु के दरबार में टेका मत्था
पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल सिखों के दशवें गुरु श्री गुरू गोविंद सिंह जी के जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरूद्वारा में सपरिवार मत्था टेक, गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर स्थानीय ग्रंथी ने सभी को अंगवस्त्र व सिरोपा पहना कर गुरूघर का आशीर्वाद दिया।
![]()
इससे पहले गुरुद्वारा पहुंचने पर बिहार प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा और महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह व महासचिव इंद्रजीत सिंह ने गुरुघर की स्मृति चिन्ह और गुरु जी के जीवनी पर आधारित पुस्तक उन्हें भेंट की।
गुरुद्वारा दर्शन के उपरांत मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें समय मिलता है गुरु जी के दरबार में हाजिरी लगाने आ जाते हैं। यहां आने पर काफी सुकुन मिलता है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन आने वाले प्रकाशोत्सव की तैयारी में जुटा है। आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं को लेकर आवश्यक व्यवस्था करने में प्रशासन जुटा हुआ है। पिछले साल की भांति इस साल भी गुरुपर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
मौके पर राजेश साह, अमित कनोडिया, नवल किशोर सिन्हा, राजू जायसवाल, मयंक जायसवाल, विनय कुमार, संतोष जायसवाल, विनय बिट्टू, दयानंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।










पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां पटनासिटी के मंसूरगंज मंडी में नकली सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।देश के अडानी कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे फॉर्च्यून सरसो तेल,स्कूटर सहित अन्य कम्पनी के नकली सरसो तेल भारी मात्रा में पकड़ा गया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज मंडी का है जहां अडानी कम्पनी का नकली सरसो तेल धड़ल्ले से बनाया जा रहा था।जब कम्पनी के अधिकारी और पुलिस मंसूरगंज स्थित संजय जी के मकान में पहुँचे और मकान के अंदर प्रवेश किया तब नकली सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का उध्भेदन हो गया।कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि काफी दिनों से कम्पनी को सूचना मिल रही थी जिसके बाद छापेमारी की कारबाई हुई है।करीब तीन से चार सालों से यह कारोबार फल फूल रहा था।करोड़ो रूपये के नकली सरसो तेल की बरामदगी की गई है,साथ ही क़ई अन्य ब्रांड के नकली सरसो तेल के रैपर,ठिप्पी, एवम अन्य सामान की भी बरामदगी हुई है।फिलहाल मामले में फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।बही पुलिस भी मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।
Dec 20 2024, 16:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k