/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz हाई टेंशन तार की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल Chandauli
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां, l बलुआ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाली 38 वर्सीय रिंकी देवी शुक्रवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई । खेत मे वह काम करने के लिए गयी थी । ग्रामीणो की सूचना पर एम्बुलेंस से उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया । जहाँ हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।
       
सेमरा गांव के रहने वाले राकेश यादव की पत्नी रिंकी देवी शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे अपने खेत में काम करने के लिए जा रही थी । ज्यों ही हसनपुर ग्राम प्रधान के मिर्च लगें खेत में पहुंची ऊपर से बिजली का हाई टेंशन तार लटका हुआ था । जो सर से टकरा गया । 

गुंजाइश रहा कि तार की चपेट में आते ही करंट लगने से दूर जा गिरी । जिससे बेहोश हो गई । आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे । वही 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया गया । जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया पर लाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग से तार को सही करने के लिए कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से कहा गया लेकिन तार को सही नहीं किया गया ।
भागवत आध्यात्म, सांसारिक जीवन जीने की कला: अखिलानंद महाराज

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । भागवत आध्यात्म और सांसारिक जीवन जीने की कला है। जिसमें जब जीव गोता लगाता है तब वह हमेशा उसी रस में डूबे रहना चाहता है। यह बात शाहकुटी श्री काली मंदिर के समीप स्थित अन्नपूर्णा वाटिका (नेपाली बाड़ा ) के प्रांगण में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस को व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत भागवत मर्मज्ञ श्री अखिलानन्द जी महाराज ने अपने संबोधन में कही।

उन्होंने मंगलाचरण का विस्तार रूप बताया। कहा कि किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व मंगलाचरण करना चाहिए। उक्त कार्य करने मात्र से उस कार्य में किसी भी प्रकार की अमंगलता का प्रवेश नहीं होता है।श्रीमद्भागवत महापुराण के मंगलाचरण का विशेष महत्व है। इस श्लोक में किसी भी देवता का स्पष्ट रूप से नाम नहीं है । इसमें सत्यम् परम् धीमहि अर्थात सत्य स्वरूप परमात्मा का ध्यान किया गया है।

इसलिए सभी अपने-अपने इष्ट के साथ इस मंगलाचरण का प्रयोग करते हैं। श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रथम श्लोक का भाव है किम् ध्येयम् जीव मात्र को ध्यान किसका करना चाहिए।  बताया कि सत्य स्वरूप परमात्मा का ध्यान ही श्रेष्ठ है। सत्यस्वरूप परमात्मा श्री कृष्ण ही है। दूसरे श्लोक का भाव किम्  गेयम् अर्थात् हमें गान किसका करना चाहिए।कहा कि मानव को भगवान के चरित्रों का गान करना चाहिए। भगवान का चरित्र ही ईश्वर रूप है।

कलिकाल में नाम की बड़ी महिमा है । कलियुग केवल नाम अधारा ,की अद्भुत व्याख्या करते हुए कहते हैं कि कलयुग में जीव मात्र का कल्याण भगवान के नाम जप से होता है । भागवत में कहा गया है कलौ केशव कीर्तनात् जो अति सरस है । तृतीय श्लोका भाव उद्धृत करते हुए बताया कि किम् पेयम् अर्थात् रसिक भावुक भक्त को भागवत रूपी फल का पान करना चाहिए।

भागवत रुपी पुराण की इस श्लोक  पर चर्चा करते हुए भागवत को एक पेय पदार्थ बताया। भागवत के इस रस का पान करने को आतुर भक्त इस का बार-बार पान करते हैं ।भागवत महापुराण की महिमा का बखान करते हुए वटवृक्ष स्वरूप बताया जो सनातन संस्कार संस्कृति और सभ्यता सहित राष्ट्र निर्माण की ताकत रखती है।कथा में यजमान के रूप में नारायण सिह ,पूनम सिंह व शैलेश तिवारी रहे। मौके पर उपेंद्र सिंह संजय तिवारी संतोष शर्मा दिनेश सिंह कन्हैया जायसवाल,मनोज श्रीवास्तव ,बृजेश सिंह , संतोष पाठक ,पवन तिवारी,आलोक पांडेय , भैयालाल पाठक,रिंकू गुप्ता , मनीष जायसवाल आदि सैकड़ों भक्तों ने कथा का रस पान किया।
डॉ.अंबेडकर का अपमान बर्दास्त नहीं, गृह मंत्री देश की जनता से माफी मांगे- रामकिशुन यादव

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले भारत के संविधान और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं. आजादी की लड़ाई में लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान कर रहे हैं. भारत की आजादी मिलने के बाद भारतीय संविधान को बनाने वाले मनिषियो ने यह कभी नहीं सोचा था कि देश की सत्ता में बैठे हुए गृह मंत्री अमित शाह जैसे लोग अंबेडकर जी का अपमान करेंगे.उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा साथ ही

उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से दलित पिछड़े, वंचितों, महिलाओं व समाज के सभी वर्गों को समता मूलक लोकतांत्रिक अधिकार देने के लिए संविधान में प्रावधान किया था. केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में जो अधिकार और कर्तव्य आपको मिला है, वह भारतीय संविधान के अंतर्गत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया है. जो अपने पद की गरिमा का भी सम्मान नहीं कर पा रहे. लेकिन अंबेडकर का अपमान करना संविधान विरोधी है. नैतिकता के नाते आपको इस्तीफा दे देना चाहिए.

लोकसभा में अंबेडकर जी का नाम ले रहे थे वह संसद की गरिमा के खिलाफ है. वहीं राजनीतिक जन संगठन संगठनों की आपात बैठक जीटी रोड स्थित रिक्शा स्टैंड पर हुई. बैठक में वक्ताओं ने राज्यसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर अंबेडकर का अपमान किए जाने की हम निंदा करते हैं. उन्हें देश की जनता से माफी मांगना चाहिए. वक्ताओं ने इस बयान को निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा की एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति संविधान निर्माता पर विस्तृत टिप्पणी करता है. उसको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

बैठक में हरबंस सिंह, महेंद्र यादव एडवोकेट, शमीम मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, तिलकधारी सिंह, घनश्याम प्रधान, क्यामुद्दीन अंसारी, मेवा लाल गुप्ता, वंशलोचन सिंह, दाताराम बिन्द ,सुरेंद्र चौरसिया, अंजू चौहान, प्रोफेसर शिवराम बिजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना 48 घंटे के भीतर किया गया सफल अनावरण

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली l विगत दिनों एक युवक की चाकू गोद कर की गई निर्मम हत्या का बलुआ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है l 

मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.12.2024 को वादी बबलू यादव पुत्र शोभनाथ यादव ग्राम देवरापुर पो० वर्दी सांडा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगो द्वारा वादी के भाई मुन्ना यादव पुत्र शोभनाथ यादव उम्र लगभग 25 वर्ष की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 256/2024 धारा 103 (1) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर थाना स्थानीय द्वारा विवेचनात्मक प्रचलित की गई।

पुलिस कार्यवाही-

 दिनांक 18.12.24 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा सुरतापुर काली मंदिर के पास मौजूद संदिग्ध व्यक्ति राकेश सिंह यादव उर्फ बल्ली पुत्र रामपती यादव निवासी देवरापुर थाना सकलडीहा चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुछताछ करने पर मुन्ना यादव की हत्या करने की बात स्वीकार की।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ करने पर बताया कि मृतक मुन्ना यादव को मैनै करीब एक–डेढ़ माह पहले आधी रात को अपनी पत्नी के साथ मेरे ही घर के उपर वाले कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था। उसके बाद मैने अपनी पत्नी व मुन्ना यादव को कई बार समझाया था। तब से मैनें अपनी पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया। कुछ दिन ठीक रहा किन्तु बाद में किसी न किसी बहानें मुन्ना यादव और मेरी पत्नी के बीच सम्बन्ध बनाने की जानकारी मुझे मिल रही थी। मेरी पत्नी व मुन्ना यादव की इस कुकृत्य से समाज में मेरी व मेरे परिवार की बदनामी हो रही थी। 

     

   इस बीच अभी कुछ दिन पूर्व मुन्ना यादव की पत्नी पूजा को चहनियाँ के एक अस्पताल में लड़की पैदा हुई है। मैनें मुन्ना को हमेशा के लिए हटानें की ठान ली थी। यह सही अवसर जानकर मैनें मुन्ना से मिलकर बातचीत कर उसे पिता बननें की बधाई देते हुए सारे मामले खत्म करनें की बात कही और बेटी के जन्म पर खानें पीनें की पार्टी करनें एंव रुपया 6000 देने के बहानें मुन्ना यादव को दिनांक 16.12.2024 को अपनी दुकान सत्यम गारमेण्ट्स सकलडीहा पर बुलाया। उसके आनें के पहले ही शाम को मैनें अलीनगर तिराहा सकलडीहा से एक तेज धार वाली सफेद रंग की चाकू खरीदकर अपनी मोटर साइकिल की डिग्गी में रख लिया। 

     

   शाम करीब 06.00 बजे मुन्ना यादव के मेरी दुकान पर आनें पर मैनें लगभग 06.30 बजे तक अपनी कपड़ों की दुकान बन्द करके मुन्ना और मैं अपनी अपनी मोटर साइकिल से पपौरा होते हुए अमिलाई माइनर नहर से मुड़ कर महगाँव शराब ठेका पर गये। जहाँ हम दोनों नें अग्रेजी शराब व गिलास आदि लेकर बंशीपुर नहर पुलिया पर चसे गये।  

     

   अभियुक्त राकेश सिंह यादव योजना के मुताबिक मुन्ना यादव के पैग में ज्यादा शराब एवं अपनें पैग में नाम मात्र का शराब डालकर पीता पिलाता रहा और मोटर साइकिल की डिग्गी से पूर्व से रखा हुआ धारदार नया चाकू निकालकर अत्यधिक नशे में मदमस्त मुन्ना के पेट में कई बार चाकू घोपा और गले को कई बार काटा ज्यादा जोर लगानें से मेरा चाकू की मुठिया टूट गई। जब मैनें यह विश्वास कर लिया कि अब मुन्ना यादव मर ही जाएगा तब टूटी चाकू वहीँ मौके पर ही छोड़कर अपनी मोटर साइकिल जो मेरे पास है UP67AH4192 स्प्लेण्डर से वहाँ से अपनें घर चला गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1 राकेश सिंह यादव उर्फ बल्ली पुत्र रामपती यादव निवासी देवरापुर थाना सकलडीहा चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष 

आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0-256/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक डा0 आशीष कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली 

2.निरीक्षक अपराध रमेश यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली

3.उ0नि0 जमीलुद्दीन खान थाना बलुआ जनपद चन्दौली 

5.उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी कैलावर थाना बलुआ जनपद चन्दौली 

6.का0 चंदन शाह थाना बलुआ जनपद चन्दौली 

7.का0 शिशिर यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली

8.म0हे0का0 कौशिल्या देवी

राष्ट्रीय महिला एंव बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी एके मीना

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l डीडीयू नगर।आरपीएफ डीडीयू स्टेशन पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना मीना राष्ट्रीय महिला एंव बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी। रेलमंत्री के हाथों यह पुरस्कार दिया जाएगा। महिला और बच्चों की सुरक्षा में विशेष योगदान देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।

रेल मंत्रालय की ओर से आरपीएफ को राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी पदक, जीवन रक्षक पदक, बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाते हैं। मंगलवार को रेल मंत्रालय ने चारों पदक विजेता की घोषणा की है। इसके तहत आरपीएफ डीडीयू स्टेशन पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक मिलने की घोषणा हुई है।

इसके तहत एक लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आरपीएफ डीडीयू पोस्ट की महिला एसआई को राष्ट्रीय पदक मिलने की घोषणा होने के बाद से आरपीएफ जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई। अर्चना मीना ने आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल निर्देशन का धन्यवाद दिया है। वहीं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि राष्ट्रीय पदक आरपीएफ जवानों को सुरक्षा के प्रति और जिम्मेदार बनाएगा। यह अच्छे कार्य का इनाम है।

सात तस्करों के पास से एक लाख तीस हजार रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल व सीआईबी की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से अलग अलग समय पर 1.30 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। इसके साथ ही सात तस्करों को गिरफ्तार किया है।

लाख प्रयास के बाद भी रेलवे से शराब तस्करी रुक नहीं पा रही है। बुधवार को आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान चला रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर युवकों की टोली दिखाई दी। उनके पास के बैग की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पकड़े गए सातों युवकों ने अपना नाम क्रमश: शब्बीर अंसारी निवासी दल्लू चक खगौल, शाहिल कुमार निवासी यादव चक थाना परसा पटना, कंचन कुमार निवासी ग्राम डीहरा थाना चंडी, नालंदा, सूरज कुमार निवासी मीठापुर पटना, आदित्य राज निवासी मकदुमपुर, इस्लामपुर, नालंदा, दीपक कुमार निवासी मीठापुर, पटना, परवीन कुमार निवासी ग्राम फजीलापुर टोला खरजम्मा, इस्लामपुर, नालंदा बिहार बताया। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 1.30 लाख रुपये है।

इसके पहले मंगलवार को संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के हावड़ा छोड़ पर एक व्यक्ति को 48 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बबलू पांडेय निवासी दौलतपुर थाना भगवानगंज जिला पटना बिहार का चालान कियागयाहै। बरामद शराब की कीमत 5280 रुपये है।

प्रतियोगिता एवं खेल मैदान प्रतिभा पहचान की प्रयोगशाला- प्रो. रणधीर सिंह

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ -चंदौली द्वारा आयोजित क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में डिग्गी स्पोर्टिंग क्लब चंदौली एवं आजमगढ़ के मध्य मैच खेला गया । प्रतियोगिता से पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग ,डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरवतालाब (राजातालाब) वाराणसी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि डॉ रणधीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता एवं खेल मैदान प्रतिभा पहचान की प्रयोगशाला है। खेल से खिलाड़ियों में सहजता, सजगता ,मानवता, मनुष्यता, नैतिकता, सक्षमता, दक्षता, परिपक्वता पूर्णता , खेल भावना एवं व्यक्तित्व का विकास होता है ।एक प्रगतिशील एवं विवेकशील मनुष्य का विकास खेल के माध्यम से ही संभव है। व्यक्ति में संपूर्णता खेलों के माध्यम से ही आती है खेल ही ऐसा माध्यम है जिससे युवाओं की ऊर्जा को नियंत्रित एवं संयोजित कर उसे विकास कार्यों में समायोजित किया जा सकता है ,खेलो एवं युवाओं को प्राथमिकता देकर देश को 2045 से पूर्व विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार किया जा सकता है।

गंगा सेवा समिति के बटुकों ने लिया उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,नमामि गंगे और अर्थ गंगा के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय गंगा जागरूकता एवं आरती प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार की शाम को ऋषिकेश हरिद्वार में सम्पन्न हुआ । जहां पांच राज्यो के 26 सन्तो द्वारा प्रशिक्षण का कार्यशाला सम्पन्न होने पर उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया । प्रशिक्षण लेकर लौट रहे बलुआ के गंगा सेवा समिति के बटुकों का भव्य स्वागत गाजे बाजे के साथ होगा ।

सातवीं गंगा आरती प्रशिक्षण कार्यशाला 14 से 18 दिसंबर 2024 तक ऋषिकेश हरिद्वार में नमामि गंगे के द्वारा हो रहा है । जिसमे संपूर्ण उत्तर प्रदेश से 30 लोगो का चयन हुआ है । जिसमें बलुआ से गंगा सेवा समिति के पांच बटुको का हुआ चयन हुआ है । जिसमें क्रमश: अंकित जायसवाल , अजय साहनी, रोहित निषाद,विष्णु कुमार और राजेश निषाद है। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने सभी पांच बटुको का चंदन से तिलक लगाकर शुक्रवार को ऋषिकेश हरिद्वार के लिए हर हर गंगे के जय घोष से रवाना किया था ।

बटुक उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे है । समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने पर यहां लौटने पर भव्य स्वागत गाजे बाजे के साथ होगा । नई प्रशिक्षण के बाद बलुआ में होगा भव्य आरती होगी । जिसमे मुख्य अतिथि मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह व बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरी,भाजपा के वरिष्ठ नेता अरबिंद पाण्डेय आदि होंगे ।

नर्सिंग सेवा भावना के द्वारा हर एक व्यक्ति से परस्पर सौहार्द बढ़ाने का सशक्त एवं सुलभ माध्यम है : डॉ धनंजय सिंह

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में एएनएम, जीएनम, बीएससी, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह एवं प्राचार्या डॉ जेनेट जे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि नर्सिंग समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का उनके विचारों से अवगत होने का एवं सेवा भावना के द्वारा हर एक व्यक्ति से परस्पर सौहार्द बढ़ाने का सशक्त एवं सुलभ माध्यम है। उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद स्वरुप यथार्थ गीता प्रदान कर अगामी भविष्य के उज्जवल होने की कामना की। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं का स्वागत करते हुए कर्तव्यपरायणता अनुशासन एवं सद्भाव के लिए प्रेरित की। इस मौके पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, कॉलेज फैकल्टी धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप, रिंकू मौर्या, सोनी चौहान, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, आरती, इंदू पाल, मधु सेठ, जुली, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, विकास यादव, अभिषेक पांडे, रीता पाल, प्रगति, आँचल वर्मा, गजाला नाजमीन, अन्नू कुमारी इत्यादि सहित महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में विजयी खिलाड़ियों का स्वागत

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। जनपद के सकलडीहा विकास क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में मंगलवार को मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता में बिजयी खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. 13 -14 दिसम्बर को जौनपुर में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में जहाँ जौनपुर ओभर आल चैम्पियन रहा. वहीं चन्दौली को दूसरा स्थान मिला जिसमें कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा के खिलाड़ियों ने भी अहम योगदान दिया. इस विद्यालय की ऑचल मौर्य प्राथमिक बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रथम ' 200मीटर दौड़ में द्वितीय लम्बीकूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया.

जूनियर वर्ग के जूडो में 20 + भार वर्ग में बालक वर्ग में अमन चौरसिया प्रथम बालिका वर्ग में पल्लवी राय द्वितीय 25-30 भार वर्ग में बालिका में अंकिता चन्दौली 30-35 भार वर्ग में बालक वर्ग रतन पाल द्वितीय बालिका वर्ग में गरिमा प्रथम 35-40 बालिका वर्ग में अलका चन्दौली द्वितीय 40 - 45 बालिका वर्ग में बालिका वर्ग में सिम्पल द्वितीय 45 + शशिकान्त द्वितीय रहे.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० देवेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि हर बच्चे में अपार सम्भावनाएं हैं सिर्फ उन्हें अवसर प्रदान कर निखारने की जरूरत है. जब खेलेगा इण्डिया तो खिलेगा इण्डिया. इस अवसर पर दिग्विजय नारायण सिंह हरिओम तिवारी संजय ,अपरवल ' अशोक कुमर याद मंजू देवी उपस्थित रही.