*भारत गौरव यात्रा के तहत IRCTC इन पर्यटन स्थलों के लिए लाया शानदार पैकेज, जानिए पूरा डिटेल
* पटना : भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड भारत गौरव यात्रा के तहत शिरडी और ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवा रही है। लगातार आईआरसीटीसी के द्वारा भारत के पर्यटन स्थलों का भर्मण करवाया जाता है। इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा शिर्डी और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के साथ-साथ जम्मू कश्मीर की हवाई यात्रा भी करवा रहा है भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी लगातार इस तरह के आयोजन करता आ रहा है ।5 जनवरी से 17 जनवरी तक शिर्डी और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय राजेश कुमार ने यह बताया कि irctc जिसमें उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ,द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारकाधीश मंदिर ,सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी के साइ बाबा मंदिर ,नासिक के श्री त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग है। पूरी यात्रा 12 दिन और 13 रात का होगा जिसका शुल्क आईआरसीटीसी ने स्लीपर के लिए 24330 प्रति व्यक्ति रखा है इस शुल्क में होटल में रात्रि विश्राम,भोजन घूमने के लिए बसें तमाम सुविधा दी जाएगी । यही नहीं आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए भी हवाई यात्रा का पैकेज शुरू किया है जो 20 जनवरी से शुरू होगा और 25 जनवरी तक चलेगा इसमें यात्रियों को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा और कश्मीर में घूमने के लिए रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है। पटना एयरपोर्ट से कश्मीर तक के लिए हवाई टिकट पैकेज में दिया जाएगा। सोनमार्ग ,गुलमर्ग, पहलगाम, शंकराचार्य टेंपल, डल झील ,मुगल गार्डन, हाउस बोर्ड की सवारी शामिल होगा पूरे यात्रा का पैकेज 42880 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है यात्रा के लिए बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों यात्री करवा सकते हैं । शिरडी और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए 600 सीट है जिनमे से 200 सीट हि बचे है। वहीं कश्मीर के लिए 20 यात्रियों की व्यवस्था रखी गई है शिरडी यात्रा में जो ट्रेन खुलेगी वह ट्रेन झारसुगुड़ा, रांची, कोडरमा, गया ,राजगीर ,बिहार , पटना,बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों को लेने के लिए रुकेगी ।
Dec 20 2024, 13:16