सात तस्करों के पास से एक लाख तीस हजार रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली । राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल व सीआईबी की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से अलग अलग समय पर 1.30 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। इसके साथ ही सात तस्करों को गिरफ्तार किया है।
लाख प्रयास के बाद भी रेलवे से शराब तस्करी रुक नहीं पा रही है। बुधवार को आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान चला रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर युवकों की टोली दिखाई दी। उनके पास के बैग की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पकड़े गए सातों युवकों ने अपना नाम क्रमश: शब्बीर अंसारी निवासी दल्लू चक खगौल, शाहिल कुमार निवासी यादव चक थाना परसा पटना, कंचन कुमार निवासी ग्राम डीहरा थाना चंडी, नालंदा, सूरज कुमार निवासी मीठापुर पटना, आदित्य राज निवासी मकदुमपुर, इस्लामपुर, नालंदा, दीपक कुमार निवासी मीठापुर, पटना, परवीन कुमार निवासी ग्राम फजीलापुर टोला खरजम्मा, इस्लामपुर, नालंदा बिहार बताया। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 1.30 लाख रुपये है।
इसके पहले मंगलवार को संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के हावड़ा छोड़ पर एक व्यक्ति को 48 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बबलू पांडेय निवासी दौलतपुर थाना भगवानगंज जिला पटना बिहार का चालान कियागयाहै। बरामद शराब की कीमत 5280 रुपये है।
Dec 19 2024, 15:42