प्रतियोगिता एवं खेल मैदान प्रतिभा पहचान की प्रयोगशाला- प्रो. रणधीर सिंह
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ -चंदौली द्वारा आयोजित क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में डिग्गी स्पोर्टिंग क्लब चंदौली एवं आजमगढ़ के मध्य मैच खेला गया । प्रतियोगिता से पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग ,डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरवतालाब (राजातालाब) वाराणसी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि डॉ रणधीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता एवं खेल मैदान प्रतिभा पहचान की प्रयोगशाला है। खेल से खिलाड़ियों में सहजता, सजगता ,मानवता, मनुष्यता, नैतिकता, सक्षमता, दक्षता, परिपक्वता पूर्णता , खेल भावना एवं व्यक्तित्व का विकास होता है ।एक प्रगतिशील एवं विवेकशील मनुष्य का विकास खेल के माध्यम से ही संभव है। व्यक्ति में संपूर्णता खेलों के माध्यम से ही आती है खेल ही ऐसा माध्यम है जिससे युवाओं की ऊर्जा को नियंत्रित एवं संयोजित कर उसे विकास कार्यों में समायोजित किया जा सकता है ,खेलो एवं युवाओं को प्राथमिकता देकर देश को 2045 से पूर्व विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार किया जा सकता है।
Dec 19 2024, 15:40