/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz प्रतियोगिता एवं खेल मैदान प्रतिभा पहचान की प्रयोगशाला- प्रो. रणधीर सिंह Chandauli
प्रतियोगिता एवं खेल मैदान प्रतिभा पहचान की प्रयोगशाला- प्रो. रणधीर सिंह

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ -चंदौली द्वारा आयोजित क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में डिग्गी स्पोर्टिंग क्लब चंदौली एवं आजमगढ़ के मध्य मैच खेला गया । प्रतियोगिता से पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग ,डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरवतालाब (राजातालाब) वाराणसी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि डॉ रणधीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता एवं खेल मैदान प्रतिभा पहचान की प्रयोगशाला है। खेल से खिलाड़ियों में सहजता, सजगता ,मानवता, मनुष्यता, नैतिकता, सक्षमता, दक्षता, परिपक्वता पूर्णता , खेल भावना एवं व्यक्तित्व का विकास होता है ।एक प्रगतिशील एवं विवेकशील मनुष्य का विकास खेल के माध्यम से ही संभव है। व्यक्ति में संपूर्णता खेलों के माध्यम से ही आती है खेल ही ऐसा माध्यम है जिससे युवाओं की ऊर्जा को नियंत्रित एवं संयोजित कर उसे विकास कार्यों में समायोजित किया जा सकता है ,खेलो एवं युवाओं को प्राथमिकता देकर देश को 2045 से पूर्व विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार किया जा सकता है।

गंगा सेवा समिति के बटुकों ने लिया उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,नमामि गंगे और अर्थ गंगा के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय गंगा जागरूकता एवं आरती प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार की शाम को ऋषिकेश हरिद्वार में सम्पन्न हुआ । जहां पांच राज्यो के 26 सन्तो द्वारा प्रशिक्षण का कार्यशाला सम्पन्न होने पर उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया । प्रशिक्षण लेकर लौट रहे बलुआ के गंगा सेवा समिति के बटुकों का भव्य स्वागत गाजे बाजे के साथ होगा ।

सातवीं गंगा आरती प्रशिक्षण कार्यशाला 14 से 18 दिसंबर 2024 तक ऋषिकेश हरिद्वार में नमामि गंगे के द्वारा हो रहा है । जिसमे संपूर्ण उत्तर प्रदेश से 30 लोगो का चयन हुआ है । जिसमें बलुआ से गंगा सेवा समिति के पांच बटुको का हुआ चयन हुआ है । जिसमें क्रमश: अंकित जायसवाल , अजय साहनी, रोहित निषाद,विष्णु कुमार और राजेश निषाद है। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने सभी पांच बटुको का चंदन से तिलक लगाकर शुक्रवार को ऋषिकेश हरिद्वार के लिए हर हर गंगे के जय घोष से रवाना किया था ।

बटुक उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे है । समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने पर यहां लौटने पर भव्य स्वागत गाजे बाजे के साथ होगा । नई प्रशिक्षण के बाद बलुआ में होगा भव्य आरती होगी । जिसमे मुख्य अतिथि मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह व बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरी,भाजपा के वरिष्ठ नेता अरबिंद पाण्डेय आदि होंगे ।

नर्सिंग सेवा भावना के द्वारा हर एक व्यक्ति से परस्पर सौहार्द बढ़ाने का सशक्त एवं सुलभ माध्यम है : डॉ धनंजय सिंह

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में एएनएम, जीएनम, बीएससी, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह एवं प्राचार्या डॉ जेनेट जे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि नर्सिंग समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का उनके विचारों से अवगत होने का एवं सेवा भावना के द्वारा हर एक व्यक्ति से परस्पर सौहार्द बढ़ाने का सशक्त एवं सुलभ माध्यम है। उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद स्वरुप यथार्थ गीता प्रदान कर अगामी भविष्य के उज्जवल होने की कामना की। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं का स्वागत करते हुए कर्तव्यपरायणता अनुशासन एवं सद्भाव के लिए प्रेरित की। इस मौके पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, कॉलेज फैकल्टी धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप, रिंकू मौर्या, सोनी चौहान, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, आरती, इंदू पाल, मधु सेठ, जुली, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, विकास यादव, अभिषेक पांडे, रीता पाल, प्रगति, आँचल वर्मा, गजाला नाजमीन, अन्नू कुमारी इत्यादि सहित महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में विजयी खिलाड़ियों का स्वागत

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। जनपद के सकलडीहा विकास क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में मंगलवार को मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता में बिजयी खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. 13 -14 दिसम्बर को जौनपुर में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में जहाँ जौनपुर ओभर आल चैम्पियन रहा. वहीं चन्दौली को दूसरा स्थान मिला जिसमें कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा के खिलाड़ियों ने भी अहम योगदान दिया. इस विद्यालय की ऑचल मौर्य प्राथमिक बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रथम ' 200मीटर दौड़ में द्वितीय लम्बीकूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया.

जूनियर वर्ग के जूडो में 20 + भार वर्ग में बालक वर्ग में अमन चौरसिया प्रथम बालिका वर्ग में पल्लवी राय द्वितीय 25-30 भार वर्ग में बालिका में अंकिता चन्दौली 30-35 भार वर्ग में बालक वर्ग रतन पाल द्वितीय बालिका वर्ग में गरिमा प्रथम 35-40 बालिका वर्ग में अलका चन्दौली द्वितीय 40 - 45 बालिका वर्ग में बालिका वर्ग में सिम्पल द्वितीय 45 + शशिकान्त द्वितीय रहे.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० देवेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि हर बच्चे में अपार सम्भावनाएं हैं सिर्फ उन्हें अवसर प्रदान कर निखारने की जरूरत है. जब खेलेगा इण्डिया तो खिलेगा इण्डिया. इस अवसर पर दिग्विजय नारायण सिंह हरिओम तिवारी संजय ,अपरवल ' अशोक कुमर याद मंजू देवी उपस्थित रही.

युवक की हत्या कर नहर के बगल खेत मे फेंका

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली /चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव बार्डर के पास बंशीपुर नहर के बगल में खेत मे 35 वर्सीय युवक मुन्ना यादव की हत्या कर फेंका मिला । पास में दारू की शीशी ,चीखना,मोबाइल, दो पहिया वाहन व हत्या में प्रयुक्त चाकू मिला । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुच गयी । घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।

बंशीपुर स्थित अमिलाई नहर के पास महगांव बार्डर पर खेत मे धानापुर थाना क्षेत्र के देवरापुर के युवक मुन्ना यादव का शव मिला है । उसका गला रेता हुआ था । शव के पास पुलिया के नीचे नहर में दारू की शीशी,चीखना,मोबाइल व पुल पर दो पहिया वाहन,चाकू मिला है । सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने बलुआ पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही परिजनों को सूचना दिया । पिता शोभनाथ यादव ने बताया कि मुन्ना मेरे साथ खेतीबारी में हांथ बंटाता था । पांच दिन पूर्व चहनियां स्थित एक हॉस्पिटल में मुन्ना की पत्नी पूजा ने पुत्री को जन्म दिया । जो प्रतिदिन भोजन लेने घर जाता था ।

सोमवार की शाम को वह सकलडीहा पैसे लेने के लिए गये थे । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा का कहना है कि युवक की हत्या कर फेंके है । ऐसा लग रहा है कि ये साथ मे बैठकर खाये पिये है । किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुई होगी । जो बेरहमी से गला रेतकर व पेट मे कई जगह चाकू मारे है । हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया । मृतक दो भाइयों में छोटा था । पिता शोभनाथ,माता छबि देवी,बड़ा भाई बबलू व बहनों का रोकर बुरा हाल है ।ग्रामीणों ने पुलिस से उक्त घटना का अबिलम्ब पर्दाफाश किये जाने कि मांग की है l

सामाजिक संगठन द्वारा चंदौली महोत्सव कराने की मांग

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l आज सोमवार को नगर की सामाजिक संगठन एकात्मक शक्ति की बैठक स्थानीय सुभाष पार्क में बुलाई गई जिसमें चंदौली जिला प्रशासन से मांग की गई की जैसे पूर्व में चंदौली महोत्सव हुआ करता था जो कोरोना काल के बाद स्थगित हो गया है उसे पुनः प्रारंभ किया जाए, इसी विषय में बैठक को संबोधित करते हुए अस्मिता नाट्य संस्थान के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों में जिला महोत्सव हो रहे हैं जिसमें जौनपुर,आजमगढ़,मऊ, बलिया तथा गाजीपुर में आयोजन लगातार हो रहा है ,पिता संस्था के संस्थापक चंद्रभूषण मिश्रा ने कहा कि जब पूर्व में जन

सहयोग से चंदौली महोत्सव हुआ करता था तो उसे अब करने में क्या दिक्कत है इसके लिए जिलाधिकारी को पहल करनी चाहिए।

एकात्मक शक्ति के संरक्षक सदानंद दुबे ने कहा कि चंदौली महोत्सव होने से जिले के दूर दराज की कलाकारों और उनकी कलाकृतियों को एक मेले के रूप में सुव्यवस्थित कर आम जनता के सामने लाया जाता है ,डॉ एके सिंह ने कहा कि अगर चंदौली महोत्सव पुनः होता है तो जिले के कलाकारों को जैसे अमृत मिल जाएगा फिर वे भी अपनी कला का प्रदर्शन दूसरे स्थान पर जाकर कर सकेंगे।

बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता वह संचालन प्रमोद अग्रहरी ने किया बैठक में सर्वश्री घनश्याम विश्वकर्मा, देवेश कुमार ,संजय शर्मा ,विजय यादव गुड्डू, विश्वकर्मा ,कृष्ण मोहन गुप्ता ,राकेश अग्रवाल,विजय राही,विपिन अग्रहरी,संजीवन यादव, विवेक चौहान अरुण कुमार, हेमंत विश्वकर्मा,अंजू चौहान, मधु सिंह, हेलेन डिसूजा, मिस जूही इत्यादि लोग शामिल है उपस्थित लोगों का आभार कृष्ण कांत गुप्ता ने किया

पीडब्लूडी का सड़क बना जानलेवा, ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । क्षेत्र के बलुआ मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली या पाइप न देने से पचास मीटर से ज्यादा सड़क कटकर बड़ी खतरे को दावत दे रही है । अब तक दर्जनों लोग इसमे गिरकर चोटहिल हो चुके है । शिकायत के बाद भी पानी निकासी की ठोस व्यवस्था न होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।

चहनियां वाया बलुआ मार्ग क्षेत्र का व्यस्ततम मार्ग है । हजारो लोग मार्ग से क्षेत्र दर्जनों गांव व वाराणसी के लिए पुल होकर इसी मार्ग से आते जाते है । चहनियां कस्बा के बाहर खण्डवारी- सोनहुला सरहद पर मुख्य मार्ग किनारे उत्तर पटरी पर पचास मीटर से ज्यादा कट गया है । अंदर ही अंदर सड़क पोल हो चुका है । जो कभी भी भारी वाहन से पूरी सड़क धंस सकती है । यही अब तक इसमे दर्जनों लोग गिरकर चोटहिल भी हो चुके है ।

प्रधान व ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत के बाद भी सड़क पर नाही नाली बनायी गयी और नही पाइप लगाया गया । जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रधानपति सतीश गुप्ता के साथ प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । प्रधानपति सतीश गुप्ता का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । प्रदर्शन करने वालो में प्रधानपति सतीश गुप्ता,कन्हैया यादव,राजू गुप्ता,राधे यादव,पंकज गुप्ता,रामभरोस गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

चहनियां, चन्दौली lआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार के आदेश अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को वय वंदन योजना से आच्छादित कर दिया गया है । उक्त योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा । जिसके अंतर्गत 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा आबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध है । जिसके क्रम में धानापुर में रामजी प्रधान के कार्यालय पर जनता सेवा सदन हॉस्पिटल द्वारा कैंप लगाकर लगभग 20 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया ।

इस बाबत जनता सेवा सदन हॉस्पिटल मथेला चहनिया के प्रबंधक डॉ अमरेश्वरदास कुशवाहा ने बताया कि कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया । इसी के साथ वहां उपस्थित लोगों को आयुष्मान कार्ड से जुड़ा लाभ के बारे में भी बताया गया एवं अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस दौरान उपस्थित होकर सोमरा कुशवाहा,छबिनाथ,शिवचन्द,मेवालाल खरवार,आसमा बानो,देवनाथ,शेषनाथ,राजनाथ,मीना ,आदि ने लाभ लिया ।

भाकपा माले का एक प्रतिनिधि मंडल मुन्नी देवी के घर पहुंच संवेदना व्यक्त किया

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली , सकलडीहा। भाकपा माले का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सकलडीहा कोट निवासी सुभासपा नेत्री मुन्नी देवी के घर पहुंचकर उनके पुत्र आनंद राजभर की हुई हत्या पर गहरा दुख प्रकट कर संवेदना व्यक्त की. वहीं प्रशासन से आनंद की हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों के गिरफ्तारी करने की मांग किया. चेताया कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड अनिल पासवान ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ न्याय के लिए कदम से कदम मिलाते हुए यह मांग करती है कि हत्यारो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाकपा माले आंदोलन के लिए बाध्य होगी

प्रतिनिधि मंडल में भाकपा माले जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह, जिला कमेटी सदस्य कामरेड रमेश राय, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण कुशवाहा शामिल रहे।

मुख्य्मंत्री सामूहिक विवाह में 142 जोड़ो ने एक साथ लिए फेरे

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डो में सामूहिक विवाह का शनिवार को भव्य आयोजन किया गया.विकास खण्ड सकलडीहा में 34, चकिया में 17, बरहनी में 10. धानापुर में 16, चन्दौली में 32, नियामताबाद में 17 एवं शहाबगंज में 16 कुल-142 जोड़े एक दूजे के हुए और वैदिक मंत्रोचार के बीच सात फेरे लिए. वैवाहिक जोड़ो को दी जाने वाली उपहार सामाग्री वितरित की गयी.

सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डो में मा० ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद, शुभकामनाऍ और प्रमाण पत्र देते हुए विदा कर वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया.

विवाह को लेकर ब्लाको में सुबह से ही भीड़ जुटने लगी. शादी के लिए बनाए गए मंडपो में दूल्हा-दुल्हन विभिन्न रश्मो को पूरा करने के बाद अग्नि को साक्षी मानकर साथ निभाने का वचन लिए. इस दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार खासकर गरीबो और जरूरतमंदों के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. यही कारण है कि आज गरीब को अपनी बेटी का हाथ पीला करने के लिए सोचना नही पड़ रहा है.

सरकार कन्या के खाते में पैसे भेजने से लेकर उपहार और खानपान तक का प्रबंध कर रही है. बस आपलोगों को यही करना है कि जो बेटी आपकी बहू बन रही है वह लक्ष्मी स्वरूप है. उसे हमेशा खुश रखें और नव विवाहित जोड़ो को शुभकामना देते हुए कहा कि यह शादी का बंधन एक पवित्र रिश्ता है. इसको ईमानदारी पूर्वक निभाए और सुख दुख में मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े रहे