गंगा सेवा समिति के बटुकों ने लिया उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /चहनियां। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,नमामि गंगे और अर्थ गंगा के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय गंगा जागरूकता एवं आरती प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार की शाम को ऋषिकेश हरिद्वार में सम्पन्न हुआ । जहां पांच राज्यो के 26 सन्तो द्वारा प्रशिक्षण का कार्यशाला सम्पन्न होने पर उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया । प्रशिक्षण लेकर लौट रहे बलुआ के गंगा सेवा समिति के बटुकों का भव्य स्वागत गाजे बाजे के साथ होगा ।
सातवीं गंगा आरती प्रशिक्षण कार्यशाला 14 से 18 दिसंबर 2024 तक ऋषिकेश हरिद्वार में नमामि गंगे के द्वारा हो रहा है । जिसमे संपूर्ण उत्तर प्रदेश से 30 लोगो का चयन हुआ है । जिसमें बलुआ से गंगा सेवा समिति के पांच बटुको का हुआ चयन हुआ है । जिसमें क्रमश: अंकित जायसवाल , अजय साहनी, रोहित निषाद,विष्णु कुमार और राजेश निषाद है। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने सभी पांच बटुको का चंदन से तिलक लगाकर शुक्रवार को ऋषिकेश हरिद्वार के लिए हर हर गंगे के जय घोष से रवाना किया था ।
बटुक उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे है । समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने पर यहां लौटने पर भव्य स्वागत गाजे बाजे के साथ होगा । नई प्रशिक्षण के बाद बलुआ में होगा भव्य आरती होगी । जिसमे मुख्य अतिथि मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह व बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरी,भाजपा के वरिष्ठ नेता अरबिंद पाण्डेय आदि होंगे ।
Dec 18 2024, 18:57