सामाजिक संगठन द्वारा चंदौली महोत्सव कराने की मांग
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l आज सोमवार को नगर की सामाजिक संगठन एकात्मक शक्ति की बैठक स्थानीय सुभाष पार्क में बुलाई गई जिसमें चंदौली जिला प्रशासन से मांग की गई की जैसे पूर्व में चंदौली महोत्सव हुआ करता था जो कोरोना काल के बाद स्थगित हो गया है उसे पुनः प्रारंभ किया जाए, इसी विषय में बैठक को संबोधित करते हुए अस्मिता नाट्य संस्थान के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों में जिला महोत्सव हो रहे हैं जिसमें जौनपुर,आजमगढ़,मऊ, बलिया तथा गाजीपुर में आयोजन लगातार हो रहा है ,पिता संस्था के संस्थापक चंद्रभूषण मिश्रा ने कहा कि जब पूर्व में जन
सहयोग से चंदौली महोत्सव हुआ करता था तो उसे अब करने में क्या दिक्कत है इसके लिए जिलाधिकारी को पहल करनी चाहिए।
एकात्मक शक्ति के संरक्षक सदानंद दुबे ने कहा कि चंदौली महोत्सव होने से जिले के दूर दराज की कलाकारों और उनकी कलाकृतियों को एक मेले के रूप में सुव्यवस्थित कर आम जनता के सामने लाया जाता है ,डॉ एके सिंह ने कहा कि अगर चंदौली महोत्सव पुनः होता है तो जिले के कलाकारों को जैसे अमृत मिल जाएगा फिर वे भी अपनी कला का प्रदर्शन दूसरे स्थान पर जाकर कर सकेंगे।
बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता वह संचालन प्रमोद अग्रहरी ने किया बैठक में सर्वश्री घनश्याम विश्वकर्मा, देवेश कुमार ,संजय शर्मा ,विजय यादव गुड्डू, विश्वकर्मा ,कृष्ण मोहन गुप्ता ,राकेश अग्रवाल,विजय राही,विपिन अग्रहरी,संजीवन यादव, विवेक चौहान अरुण कुमार, हेमंत विश्वकर्मा,अंजू चौहान, मधु सिंह, हेलेन डिसूजा, मिस जूही इत्यादि लोग शामिल है उपस्थित लोगों का आभार कृष्ण कांत गुप्ता ने किया
Dec 17 2024, 17:01