/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz सामाजिक संगठन द्वारा चंदौली महोत्सव कराने की मांग Chandauli
सामाजिक संगठन द्वारा चंदौली महोत्सव कराने की मांग

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l आज सोमवार को नगर की सामाजिक संगठन एकात्मक शक्ति की बैठक स्थानीय सुभाष पार्क में बुलाई गई जिसमें चंदौली जिला प्रशासन से मांग की गई की जैसे पूर्व में चंदौली महोत्सव हुआ करता था जो कोरोना काल के बाद स्थगित हो गया है उसे पुनः प्रारंभ किया जाए, इसी विषय में बैठक को संबोधित करते हुए अस्मिता नाट्य संस्थान के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों में जिला महोत्सव हो रहे हैं जिसमें जौनपुर,आजमगढ़,मऊ, बलिया तथा गाजीपुर में आयोजन लगातार हो रहा है ,पिता संस्था के संस्थापक चंद्रभूषण मिश्रा ने कहा कि जब पूर्व में जन

सहयोग से चंदौली महोत्सव हुआ करता था तो उसे अब करने में क्या दिक्कत है इसके लिए जिलाधिकारी को पहल करनी चाहिए।

एकात्मक शक्ति के संरक्षक सदानंद दुबे ने कहा कि चंदौली महोत्सव होने से जिले के दूर दराज की कलाकारों और उनकी कलाकृतियों को एक मेले के रूप में सुव्यवस्थित कर आम जनता के सामने लाया जाता है ,डॉ एके सिंह ने कहा कि अगर चंदौली महोत्सव पुनः होता है तो जिले के कलाकारों को जैसे अमृत मिल जाएगा फिर वे भी अपनी कला का प्रदर्शन दूसरे स्थान पर जाकर कर सकेंगे।

बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता वह संचालन प्रमोद अग्रहरी ने किया बैठक में सर्वश्री घनश्याम विश्वकर्मा, देवेश कुमार ,संजय शर्मा ,विजय यादव गुड्डू, विश्वकर्मा ,कृष्ण मोहन गुप्ता ,राकेश अग्रवाल,विजय राही,विपिन अग्रहरी,संजीवन यादव, विवेक चौहान अरुण कुमार, हेमंत विश्वकर्मा,अंजू चौहान, मधु सिंह, हेलेन डिसूजा, मिस जूही इत्यादि लोग शामिल है उपस्थित लोगों का आभार कृष्ण कांत गुप्ता ने किया

पीडब्लूडी का सड़क बना जानलेवा, ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । क्षेत्र के बलुआ मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली या पाइप न देने से पचास मीटर से ज्यादा सड़क कटकर बड़ी खतरे को दावत दे रही है । अब तक दर्जनों लोग इसमे गिरकर चोटहिल हो चुके है । शिकायत के बाद भी पानी निकासी की ठोस व्यवस्था न होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।

चहनियां वाया बलुआ मार्ग क्षेत्र का व्यस्ततम मार्ग है । हजारो लोग मार्ग से क्षेत्र दर्जनों गांव व वाराणसी के लिए पुल होकर इसी मार्ग से आते जाते है । चहनियां कस्बा के बाहर खण्डवारी- सोनहुला सरहद पर मुख्य मार्ग किनारे उत्तर पटरी पर पचास मीटर से ज्यादा कट गया है । अंदर ही अंदर सड़क पोल हो चुका है । जो कभी भी भारी वाहन से पूरी सड़क धंस सकती है । यही अब तक इसमे दर्जनों लोग गिरकर चोटहिल भी हो चुके है ।

प्रधान व ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत के बाद भी सड़क पर नाही नाली बनायी गयी और नही पाइप लगाया गया । जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रधानपति सतीश गुप्ता के साथ प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । प्रधानपति सतीश गुप्ता का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । प्रदर्शन करने वालो में प्रधानपति सतीश गुप्ता,कन्हैया यादव,राजू गुप्ता,राधे यादव,पंकज गुप्ता,रामभरोस गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

चहनियां, चन्दौली lआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार के आदेश अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को वय वंदन योजना से आच्छादित कर दिया गया है । उक्त योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा । जिसके अंतर्गत 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा आबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध है । जिसके क्रम में धानापुर में रामजी प्रधान के कार्यालय पर जनता सेवा सदन हॉस्पिटल द्वारा कैंप लगाकर लगभग 20 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया ।

इस बाबत जनता सेवा सदन हॉस्पिटल मथेला चहनिया के प्रबंधक डॉ अमरेश्वरदास कुशवाहा ने बताया कि कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया । इसी के साथ वहां उपस्थित लोगों को आयुष्मान कार्ड से जुड़ा लाभ के बारे में भी बताया गया एवं अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस दौरान उपस्थित होकर सोमरा कुशवाहा,छबिनाथ,शिवचन्द,मेवालाल खरवार,आसमा बानो,देवनाथ,शेषनाथ,राजनाथ,मीना ,आदि ने लाभ लिया ।

भाकपा माले का एक प्रतिनिधि मंडल मुन्नी देवी के घर पहुंच संवेदना व्यक्त किया

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली , सकलडीहा। भाकपा माले का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सकलडीहा कोट निवासी सुभासपा नेत्री मुन्नी देवी के घर पहुंचकर उनके पुत्र आनंद राजभर की हुई हत्या पर गहरा दुख प्रकट कर संवेदना व्यक्त की. वहीं प्रशासन से आनंद की हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों के गिरफ्तारी करने की मांग किया. चेताया कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड अनिल पासवान ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ न्याय के लिए कदम से कदम मिलाते हुए यह मांग करती है कि हत्यारो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाकपा माले आंदोलन के लिए बाध्य होगी

प्रतिनिधि मंडल में भाकपा माले जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह, जिला कमेटी सदस्य कामरेड रमेश राय, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण कुशवाहा शामिल रहे।

मुख्य्मंत्री सामूहिक विवाह में 142 जोड़ो ने एक साथ लिए फेरे

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डो में सामूहिक विवाह का शनिवार को भव्य आयोजन किया गया.विकास खण्ड सकलडीहा में 34, चकिया में 17, बरहनी में 10. धानापुर में 16, चन्दौली में 32, नियामताबाद में 17 एवं शहाबगंज में 16 कुल-142 जोड़े एक दूजे के हुए और वैदिक मंत्रोचार के बीच सात फेरे लिए. वैवाहिक जोड़ो को दी जाने वाली उपहार सामाग्री वितरित की गयी.

सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डो में मा० ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद, शुभकामनाऍ और प्रमाण पत्र देते हुए विदा कर वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया.

विवाह को लेकर ब्लाको में सुबह से ही भीड़ जुटने लगी. शादी के लिए बनाए गए मंडपो में दूल्हा-दुल्हन विभिन्न रश्मो को पूरा करने के बाद अग्नि को साक्षी मानकर साथ निभाने का वचन लिए. इस दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार खासकर गरीबो और जरूरतमंदों के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. यही कारण है कि आज गरीब को अपनी बेटी का हाथ पीला करने के लिए सोचना नही पड़ रहा है.

सरकार कन्या के खाते में पैसे भेजने से लेकर उपहार और खानपान तक का प्रबंध कर रही है. बस आपलोगों को यही करना है कि जो बेटी आपकी बहू बन रही है वह लक्ष्मी स्वरूप है. उसे हमेशा खुश रखें और नव विवाहित जोड़ो को शुभकामना देते हुए कहा कि यह शादी का बंधन एक पवित्र रिश्ता है. इसको ईमानदारी पूर्वक निभाए और सुख दुख में मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े रहे

चकरघट्टा पुलिस ने कच्ची शराब के साथ युवक को पकड़ा

श्रीप्रकाश यादव 

चन्दौली। जनपद की थाना चकरघट्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब बनाने वाले तस्कर को 10 लीटर कच्ची शराब और 30 लीटर महुआ लहन के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपदीय पुलिस मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नियंत्रण रखने और अपराधियों की नकेल कसने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चला रही है जिस क्रम में चकरघट्टा पुलिस टीम को मुखबिर ने बताया कि ग्राम जरहर में रामजनम यादव पुत्र शोभनाथ यादव कच्ची शराब बनाता है.

 जिसे पुलिस ने शनिवार के पूर्वान्ह 9 बजे 10 लीटर कच्ची शराब और 30 लीटर महुआ के लहन शराब बनाने के उपकरण एक टीने का ड्रम मय नलकी लगा, डेचका, एक प्लाटिक की बाल्टी बरामद की गई जिसके आधार पर हिरासत में लेकर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 60 / 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है 

पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र मे देशी अंग्रेजी की लाईसेन्सी दुकान न होने के कारण देशी शराब की मांग रहती है, जिसके कारण वह महुआ से कच्ची देशी शराब बनाकर उसे अच्छे दामों मे बेचकर मुनाफा कमाता है।

अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी ,8 किलोमीटर एरिया को नो काइट जोन बनाया

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /वाराणसी । देश की पहली अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का काम वाराणसी जोर-शोर से हो रहा है. हालांकि, बीच-बीच में कुछ ब्याधियां भी आ रही हैं.l रोपवे के टॉवर पर तार बिछाने का कार्य शुरू हो गया है . तार सेफ रहे . इसके लिए रोपवे विभाग के अधिकारियों ने कैंट से लेकर गोदौलिया तक करीब 8 किलोमीटर एरिया को नो काइट जोन बनाया है . lइसके लिए रोपवे का वाहन लगातार सिटी में चक्रमण कर पतंग उड़ाने वाले लोगों को अवेयर कर रहा है कि रोपवे के तार में किसी भी प्रकार का मांझा न फंसे . नहीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी . लाउडस्पीकर से इस घोषणा को सुनने के लिए गांधी नगर में लोगों की भीड़ भी लग गई .हो सकता है तार डैमेज

रोपवे के जीएम शंभू चौधरी का कहना है कि रोपवे के टॉवर पर तार को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को अवेयर किया जा रहा है. जहां-जहां रोपवे का टॉवर बना है. वहां पर तार फैलाने का कार्य शुरू हो गया है. इस तार में चायनीज मांझा को न फंसाएं. इससे दुर्घटना हो सकती है. कैंट से लेकर गोदौलिया तक टॉवर बनाए गए हैं.l

15 टॉवर स्टाल

रोपवे के 18 में से 15 टॉवर इंस्टॉल हो चुके हैं. प्रत्येक टॉवर पर पांच तरह का रोप लगाने का काम शुरू हो चुका है. सबसे पहले एक मिलीमीटर (मोटी) फाइबर रोप को ड्रोन से पुल करेंगे, यह काफी पतली होगी. रोप को नियंत्रित करने के लिए भारत माता मंदिर रोपवे स्टेशन के सामने 70 मीटर लंबा प्लेटफार्म बनाया जाएगा. करीब 20 दिन में यह प्रक्रिया पूर्ण करने की जाएगी.

20 दिसंबर तक ट्रायल का प्रयास

20 दिसंबर तक ट्रायल रन का भी प्रयास है. अब तक 96 मोनोकेबल डेटाकेबल गोंडोला (केबल कार) आ चुके हैं. इनके बिछाने का कार्य शुरू हो चुका हैl. 52 गोंडोला अगले माह तक आ जाएंगे. तीनों स्टेशनों पर 14 एलिवेटर (लिफ्ट) और 13 एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) लगाने का काम जल्द ही शुरू होगाl. इसके अलावा तीन टिकट काउंटर और पांच वेडिंग मशीनें लगाने के लिए स्टेशनों के अंदर जगह भी चिह्नित कर ली गई है.l विभाग की तरफ से किराया भी निर्धारित हो चुका है. प्रस्तावित दरें अनुमोदित करने के लिए फाइल राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजी गई है.

गिरिजाघर स्टेशन का 20 परसेंट कार्य पूरा

दूसरे चरण में गिरजाघर स्टेशन का कार्य 20 परसेंट हो चुका है.l फाउंडेशन तैयार हो चुका है, लेकिन गोदौलिया स्टेशन को आगे शिफ्ट करने का प्रयास अंतिम दौर में है.l वैसे कई विकल्पों पर बात हो रही है, लेकिन दशाश्वमेध प्लाजा के सामने स्टेशन बनाने पर मंथन चल रहा हैl. कब तक रोपवे रनिंग में आएगा. यह अभी तय नहीं किया गया है.l अभी कार्य को पूर्ण करने में सभी लोग लगे हैं.l

एक नजर में रोपवे

स्टेशन एलिवेटर एस्केलेटर काउंटर वेंडिंग मशीन

कैंट 6 4 1 3

विद्यापीठ 4 4 1 1

रथयात्रा 4 5 1 1

कुल योग 14 13 3 5

रोपवे का कार्य चल रहा है. टॉवर के ऊपर तार बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है l. आसपास के लोगों से अपील भी की जा रही है कि तार के पास पतंग न उड़ाएं. इससे दिक्कत होगी.l

देखना है कि किस यूनियन के सिर पर बंधेगा विजेता का ताज

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / पी डीडीयू नगर।रेलवे के ट्रेड यूनियन के मान्यता चुनाव के बाद आज को मतों की गिनती की जाएगी। इससे पता चलेगा कि पूर्व मध्य रेलवे जोन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन तीसरी बार मान्यता प्राप्त करेगा अथवा दूसरा यूनियन इसका स्थान लेगा। रेलवे में राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के भाग्य का भी फैसला होगा।

रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियन बनने के लिए 04, 05 और 06 दिसंबर को मतदान किया गया। डीडीयू मंडल में 19 बूथों पर 13 हजार 972 रेलकर्मियों में 11 हजार 34 रेलकर्मियों ने मतदान किया। यह कुल मतों का 78.97 प्रतिशत रहा। वहीं प्लांट डिपो कारखाना में दो बूथों पर 1270 मतदाताओं में 853 मतदाता रेलकर्मियों ने मन पसंद यूनियन का चुनाव किया। अब बृहस्पतिवार को डीडीयू मंडल में पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं। शाम तीन बजे तक मतों की गिनती कर विजेता यूनियन की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं प्लांट डिपो में एक टेबुल पर मतों की गिनती होगी। अब देखना है कि इसमें कौन यूनियन अपने सिर पर विजेता का ताज रखता है।

इनसेट-

35 प्रतिशत मत मिलने पर मिलेगी मान्यता

डीडीयू नगर।रेल यूनियन की मान्यता के चुनाव में जिस यूनियन को कुल मत का 30 प्रतिशत अथवा कुल पड़े मतों का 35 प्रतिशत वोट मिलेगा। उसे छह वर्ष के लिए यूनियन की मान्यता मिल जाएगी।

छह यूनियन हैं पूर्व मध्य रेलवे के चुनाव मैदान में

डीडीयू नगर।रेलवे के यूनियन के मान्यता चुनाव में छह यूनियन प्रतिभाग कर रही हैं। चुनाव लड़ने वालों में वर्तमान में मान्यता प्राप्त ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मजदूर संघ और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के नाम शामिल हैं।

पिछले चुनाव में 4816 मत प्राप्त कर विजेता बनी ईसीआरकेयू

डीडीयू नगर। वर्ष 2013 में हुए मान्यता के चुनाव में स्थानीय रेल मंडल में कुल पांच यूनियनों ने चुनाव लड़ा। चुनाव में पड़े 11 हजार 215 मतों में ईसीआरकेयू ने 4816 मत प्राप्त किए थे। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस को 3545, ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन को 2037, भारतीय मजदूर संघ को 544, ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन को 208 मत प्राप्त किए। चुनाव में कुल 65 मत रद्द हुए थे।

अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत,परिजनों में मचा हाहाकार

    

श्रीप्रकाश यादव 

       

चंदौली l चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के सराय स्थित गांव के समीप गुरुवार की सुबह बलेनो कार के धक्के से 28 वर्सीय प्रीति मिश्रा बुरी तरह से घायल हो गयी । परिजन उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गये जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी । कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।  

          मारूफपुर के रहने वाले दीपक मिश्रा अपने पत्नी प्रीति मिश्रा व बच्चो के साथ बलुआ बाजार में किराये के मकान में रहती थी । पति सोनहुला स्थित एक निजी हॉस्पिटल में काम करता है । सुबह 8 बजे अपने बच्चे 6 वर्षीय बच्चे राहुल को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी जो सराय गांव के समीप कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजन एवं पड़ोसियों ने आनन फानन में वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । कार सवार मौके से फरार हो गया । घर पर दादी कान्ति देवी का रोकर बुरा हाल रहा । पिता अरुण मिश्रा मुगलसराय में जल निगम में काम करते है । सुचना मिलते ही परिजन अस्पताल के लिए रवाना हो गए l इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि अभी कोई तहरीर नही मिला है । फिर भी पुलिस अपनी कार्यवाही में लगी है ।

नवोदय विद्यालय से कक्षा नौ का छात्र गायब

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से कक्षा 9 का 14 वर्सीय छात्र बाबू लाल चौरसिया तीन दिनों से लापता है । परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद बुधवार को बलुआ थाने में पुत्र के गायब होने की सूचना दिया है जबकि प्रिंसिपल भी बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात बोले है । बलुआ इंस्पेक्टर ने विद्यालय में जाकर सीसी फुटेज चेक किया ।

बलिया जनपद के रहने बांसडीह कोतवाली के मुहल्ला बड़ी बाजार के रहने वाले मोहनलाल चौरसिया के पुत्र बाबू लाल चौरसिया चहनियां क्षेत्र के बैराठ गांव स्थित जवाहर नवोदय बिद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है । वह विगत तीन दिनों से विद्यालय से गायब है । लड़के पिता का कहना है कि हमारी पुत्री सुमन के मोबाइल पर फोन आया कि आप जल्द विद्यालय आइये । जरूरी काम है । जब लड़के की माँ संजय देवी व पुत्री विद्यालय पहुँची तो लड़के के गायब होने की सूचना दिये । तीन दिन से यही रहकर लड़के को तलाश कर रहे है । बुधवार को हमने बलुआ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है । पुत्र के संग अनहोनी होने की आशंका जतायी । वही प्रिंसिपल एस के मिश्रा का कहना है कि जिस दिन लड़का गायब हुआ उसी दिन हमने बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । वही बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि तीन दिन पहले प्रिंसिपल द्वारा तहरीर दिया गया था । लगातार दो दिनों से जाकर सीसी फुटेज की जांच किया जा रहा है । बच्चे का लोकेशन ट्रेस हो गया है । जल्द ही उसकी बरामदगी किया जायेगा ।