सरायकेला : पांडरा में 47 वाँ एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ,एस टी ब्रदर्स बलरामपुर ने किया प्रतियोगिता पर कब्जा, मिला 50 हजार रूपये पुरस्
सरायकेला : रविवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के पंडरा फुटबॉल मैदान में मां संतोषी क्लब पंडरा के तत्वाधान में एक दिवसीय 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव उर्फ़ मांझी साव, जे के एल एम के तरुण महतो मौजूद रहे। इस एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फ़ाईनल मैच इस टी ब्रदर्स मुदीडीह बलरामपुर बनाम धीरेन स्पोर्टिंग काशीपुर के बीच खेला गया। जिसमें एस टी ब्रदर्स बलरामपुर पेनल्टी शूटआउट से विजय हुई। प्रतियोगिता में विजेता एस टी ब्रदर्स बलरामपुर को नगद 50 हजार रुपये, उपविजेता धीरेन स्पोर्टिंग काशीपुर को नगद 40 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार यांग स्पॉटिंग तिरुलडीह को 20 हजार रुपये एवं चतुर्थ पुरस्कार पल्सर बॉयस फुटबॉल टीम को 20 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मेन ऑफ द सीरीज एक साइकिल दिया गया, इसके अलावा ओर भी बहुत सारे पुरस्कारों से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।फाइनल खेल से पहले अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मौके झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, चौड़ा पंचायत के मुखिया रामलाल सिंह मुंडा, मनोज मछुआ, बनारसी रजक, पुरुलिया सिंगर कुंदन कुमार आदि उपस्थित हुए। खेल का संचालन नरोत्तम गोप एवं राजू गोप ने किया। इस दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
Dec 16 2024, 19:32