भाकपा माले का एक प्रतिनिधि मंडल मुन्नी देवी के घर पहुंच संवेदना व्यक्त किया
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली , सकलडीहा। भाकपा माले का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सकलडीहा कोट निवासी सुभासपा नेत्री मुन्नी देवी के घर पहुंचकर उनके पुत्र आनंद राजभर की हुई हत्या पर गहरा दुख प्रकट कर संवेदना व्यक्त की. वहीं प्रशासन से आनंद की हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों के गिरफ्तारी करने की मांग किया. चेताया कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड अनिल पासवान ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ न्याय के लिए कदम से कदम मिलाते हुए यह मांग करती है कि हत्यारो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाकपा माले आंदोलन के लिए बाध्य होगी
प्रतिनिधि मंडल में भाकपा माले जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह, जिला कमेटी सदस्य कामरेड रमेश राय, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण कुशवाहा शामिल रहे।
Dec 15 2024, 18:42