मुख्य्मंत्री सामूहिक विवाह में 142 जोड़ो ने एक साथ लिए फेरे
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डो में सामूहिक विवाह का शनिवार को भव्य आयोजन किया गया.विकास खण्ड सकलडीहा में 34, चकिया में 17, बरहनी में 10. धानापुर में 16, चन्दौली में 32, नियामताबाद में 17 एवं शहाबगंज में 16 कुल-142 जोड़े एक दूजे के हुए और वैदिक मंत्रोचार के बीच सात फेरे लिए. वैवाहिक जोड़ो को दी जाने वाली उपहार सामाग्री वितरित की गयी.
सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डो में मा० ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद, शुभकामनाऍ और प्रमाण पत्र देते हुए विदा कर वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया.
विवाह को लेकर ब्लाको में सुबह से ही भीड़ जुटने लगी. शादी के लिए बनाए गए मंडपो में दूल्हा-दुल्हन विभिन्न रश्मो को पूरा करने के बाद अग्नि को साक्षी मानकर साथ निभाने का वचन लिए. इस दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार खासकर गरीबो और जरूरतमंदों के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. यही कारण है कि आज गरीब को अपनी बेटी का हाथ पीला करने के लिए सोचना नही पड़ रहा है.
सरकार कन्या के खाते में पैसे भेजने से लेकर उपहार और खानपान तक का प्रबंध कर रही है. बस आपलोगों को यही करना है कि जो बेटी आपकी बहू बन रही है वह लक्ष्मी स्वरूप है. उसे हमेशा खुश रखें और नव विवाहित जोड़ो को शुभकामना देते हुए कहा कि यह शादी का बंधन एक पवित्र रिश्ता है. इसको ईमानदारी पूर्वक निभाए और सुख दुख में मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े रहे
Dec 15 2024, 13:01