चकरघट्टा पुलिस ने कच्ची शराब के साथ युवक को पकड़ा
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली। जनपद की थाना चकरघट्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब बनाने वाले तस्कर को 10 लीटर कच्ची शराब और 30 लीटर महुआ लहन के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपदीय पुलिस मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नियंत्रण रखने और अपराधियों की नकेल कसने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चला रही है जिस क्रम में चकरघट्टा पुलिस टीम को मुखबिर ने बताया कि ग्राम जरहर में रामजनम यादव पुत्र शोभनाथ यादव कच्ची शराब बनाता है.
जिसे पुलिस ने शनिवार के पूर्वान्ह 9 बजे 10 लीटर कच्ची शराब और 30 लीटर महुआ के लहन शराब बनाने के उपकरण एक टीने का ड्रम मय नलकी लगा, डेचका, एक प्लाटिक की बाल्टी बरामद की गई जिसके आधार पर हिरासत में लेकर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 60 / 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है
पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र मे देशी अंग्रेजी की लाईसेन्सी दुकान न होने के कारण देशी शराब की मांग रहती है, जिसके कारण वह महुआ से कच्ची देशी शराब बनाकर उसे अच्छे दामों मे बेचकर मुनाफा कमाता है।
Dec 15 2024, 13:00