अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी ,8 किलोमीटर एरिया को नो काइट जोन बनाया
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /वाराणसी । देश की पहली अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का काम वाराणसी जोर-शोर से हो रहा है. हालांकि, बीच-बीच में कुछ ब्याधियां भी आ रही हैं.l रोपवे के टॉवर पर तार बिछाने का कार्य शुरू हो गया है . तार सेफ रहे . इसके लिए रोपवे विभाग के अधिकारियों ने कैंट से लेकर गोदौलिया तक करीब 8 किलोमीटर एरिया को नो काइट जोन बनाया है . lइसके लिए रोपवे का वाहन लगातार सिटी में चक्रमण कर पतंग उड़ाने वाले लोगों को अवेयर कर रहा है कि रोपवे के तार में किसी भी प्रकार का मांझा न फंसे . नहीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी . लाउडस्पीकर से इस घोषणा को सुनने के लिए गांधी नगर में लोगों की भीड़ भी लग गई .हो सकता है तार डैमेज
रोपवे के जीएम शंभू चौधरी का कहना है कि रोपवे के टॉवर पर तार को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को अवेयर किया जा रहा है. जहां-जहां रोपवे का टॉवर बना है. वहां पर तार फैलाने का कार्य शुरू हो गया है. इस तार में चायनीज मांझा को न फंसाएं. इससे दुर्घटना हो सकती है. कैंट से लेकर गोदौलिया तक टॉवर बनाए गए हैं.l
15 टॉवर स्टाल
रोपवे के 18 में से 15 टॉवर इंस्टॉल हो चुके हैं. प्रत्येक टॉवर पर पांच तरह का रोप लगाने का काम शुरू हो चुका है. सबसे पहले एक मिलीमीटर (मोटी) फाइबर रोप को ड्रोन से पुल करेंगे, यह काफी पतली होगी. रोप को नियंत्रित करने के लिए भारत माता मंदिर रोपवे स्टेशन के सामने 70 मीटर लंबा प्लेटफार्म बनाया जाएगा. करीब 20 दिन में यह प्रक्रिया पूर्ण करने की जाएगी.
20 दिसंबर तक ट्रायल का प्रयास
20 दिसंबर तक ट्रायल रन का भी प्रयास है. अब तक 96 मोनोकेबल डेटाकेबल गोंडोला (केबल कार) आ चुके हैं. इनके बिछाने का कार्य शुरू हो चुका हैl. 52 गोंडोला अगले माह तक आ जाएंगे. तीनों स्टेशनों पर 14 एलिवेटर (लिफ्ट) और 13 एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) लगाने का काम जल्द ही शुरू होगाl. इसके अलावा तीन टिकट काउंटर और पांच वेडिंग मशीनें लगाने के लिए स्टेशनों के अंदर जगह भी चिह्नित कर ली गई है.l विभाग की तरफ से किराया भी निर्धारित हो चुका है. प्रस्तावित दरें अनुमोदित करने के लिए फाइल राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजी गई है.
गिरिजाघर स्टेशन का 20 परसेंट कार्य पूरा
दूसरे चरण में गिरजाघर स्टेशन का कार्य 20 परसेंट हो चुका है.l फाउंडेशन तैयार हो चुका है, लेकिन गोदौलिया स्टेशन को आगे शिफ्ट करने का प्रयास अंतिम दौर में है.l वैसे कई विकल्पों पर बात हो रही है, लेकिन दशाश्वमेध प्लाजा के सामने स्टेशन बनाने पर मंथन चल रहा हैl. कब तक रोपवे रनिंग में आएगा. यह अभी तय नहीं किया गया है.l अभी कार्य को पूर्ण करने में सभी लोग लगे हैं.l
एक नजर में रोपवे
स्टेशन एलिवेटर एस्केलेटर काउंटर वेंडिंग मशीन
कैंट 6 4 1 3
विद्यापीठ 4 4 1 1
रथयात्रा 4 5 1 1
कुल योग 14 13 3 5
रोपवे का कार्य चल रहा है. टॉवर के ऊपर तार बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है l. आसपास के लोगों से अपील भी की जा रही है कि तार के पास पतंग न उड़ाएं. इससे दिक्कत होगी.l
Dec 15 2024, 11:25