*सोनभद्र: पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के साथ की बैठक, जाम के कारणों पर की चर्चा*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र- रेनूकूट में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के कार्यालय में नगर के पत्रकारों के साथ वार्ता कर नगर में लग रहे जाम के कारणों पर चर्चा की। जिसमें मुख्य कारण सड़क पर लग रहे रेहड़ी, पटरी, सब्जी की दुकानें की वजह से दो पहिया और चार पहिया वाहनों के खड़ा करने की वजह से लम्बा-लम्बा जाम भी लग रहा है। कभी-कभी बड़े वाहनों के सड़क पर खराब हो जाने के कारण भी जाम लग रहा है। यदि सब्जी की दुकानें कहीं और शिफ्ट कर दी जाए और ये ध्यान रखा जाय कि फिर उनका नगर के भीड़ भाड़ में लौट कर सब्जी, रेहड़ी की दुकान ना रख पाए। जिससे छोटी वाहनो के कारण जाम ना लगे।
नगर में दुकानदार ज्यादातर अपनी दुकानों के सामने कुछ लाभ के लिए सब्जी, चाट, फास्ट फूड आदि की दुकाने लगवा लेते है जो जाम का भी एक कारण है। जल्द ही नगर के प्रतिष्ठित कम्पनी, व्यवसायिक, नगर पंचायत के बीच बात कर नगर मे लग रहे सब्जी की दुकानों को एक निश्चित स्थान पर लगाये जाने की सहमति बनाई जाय। साथ है पुलिस अधीक्षक महोदय क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को नगर के व्यवसाइयो के साथ महीने मे एक बैठक अवश्य करने को कहा, फिर दल बल के साथ नगर का भ्रमण करते जनपद को निकल गए।
Dec 14 2024, 10:48