रेलवे यूनियन के चुनाव में मेंस कांग्रेस रहा दबदबा
धनबाद :रेलवे कर्मियों के यूनियन चुनाव में मेंस कांग्रेस ने कई रेल मंडल में प्रचंड बहुमत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मेंस कांग्रेस यूनियन के सदस्यों ने संगठन की जात पर मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जश्न मनाया.
रेलवे कर्मियों के यूनियन चुनाव का परिणाम गुरुवार को आने से रेल कर्मियों में हर्ष का माहौल रहा.
आसनसोल मंडल में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस चुनाव में प्रथम स्थान में रहा. मेंस कांग्रेस चुनाव में प्रथम स्थान आने से यूनियन के सदस्यों ने मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में शाम को मेंस कांग्रेस का झंडा लिए हुए खुशी का इजहार किया.
बताते चले कि पूर्व रेलवे जोन में कुल पांच यूनियन मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव मैदान में थे, जिनमें पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन शामिल हैं. पहले से दो यूनियन को मान्यता प्राप्त है. जिसमें पूर्व रेलवे मेंस यूनियन व पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस है. वर्तमान चुनाव में जिस यूनियन को 35 प्रतिशत वोट मिलेगा, उन्हें ही मान्यता मिलेगी.
बताया जाता है कि यूनियन चुनाव को लेकर 4, 5, व 6 दिसंबर को चुनाव कराया गया था. चुनाव के बाद आसनसोल मंडल में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने आसनसोल, मालदा, हावड़ा के अलावा जमालपुर में प्रचंड बहुमत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर शाखा सचिव सरोज कुमार मिश्रा, रितेश कुमार पांडेय, अमन कुमार, गुडू रजवार, संदीप कुमार, संजय बांसफोड, सुजीत सिंह, कुंदन कुमार, अमन पासवान, मुन्ना पासवान, सुमन कुमारी, रंजना राय, रंजनी कांत आदि मौजूद थे.
Dec 13 2024, 16:27