अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत,परिजनों में मचा हाहाकार
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के सराय स्थित गांव के समीप गुरुवार की सुबह बलेनो कार के धक्के से 28 वर्सीय प्रीति मिश्रा बुरी तरह से घायल हो गयी । परिजन उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गये जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी । कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
मारूफपुर के रहने वाले दीपक मिश्रा अपने पत्नी प्रीति मिश्रा व बच्चो के साथ बलुआ बाजार में किराये के मकान में रहती थी । पति सोनहुला स्थित एक निजी हॉस्पिटल में काम करता है । सुबह 8 बजे अपने बच्चे 6 वर्षीय बच्चे राहुल को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी जो सराय गांव के समीप कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजन एवं पड़ोसियों ने आनन फानन में वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । कार सवार मौके से फरार हो गया । घर पर दादी कान्ति देवी का रोकर बुरा हाल रहा । पिता अरुण मिश्रा मुगलसराय में जल निगम में काम करते है । सुचना मिलते ही परिजन अस्पताल के लिए रवाना हो गए l इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि अभी कोई तहरीर नही मिला है । फिर भी पुलिस अपनी कार्यवाही में लगी है ।
Dec 12 2024, 14:52