/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz नवोदय विद्यालय से कक्षा नौ का छात्र गायब Chandauli
नवोदय विद्यालय से कक्षा नौ का छात्र गायब

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से कक्षा 9 का 14 वर्सीय छात्र बाबू लाल चौरसिया तीन दिनों से लापता है । परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद बुधवार को बलुआ थाने में पुत्र के गायब होने की सूचना दिया है जबकि प्रिंसिपल भी बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात बोले है । बलुआ इंस्पेक्टर ने विद्यालय में जाकर सीसी फुटेज चेक किया ।

बलिया जनपद के रहने बांसडीह कोतवाली के मुहल्ला बड़ी बाजार के रहने वाले मोहनलाल चौरसिया के पुत्र बाबू लाल चौरसिया चहनियां क्षेत्र के बैराठ गांव स्थित जवाहर नवोदय बिद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है । वह विगत तीन दिनों से विद्यालय से गायब है । लड़के पिता का कहना है कि हमारी पुत्री सुमन के मोबाइल पर फोन आया कि आप जल्द विद्यालय आइये । जरूरी काम है । जब लड़के की माँ संजय देवी व पुत्री विद्यालय पहुँची तो लड़के के गायब होने की सूचना दिये । तीन दिन से यही रहकर लड़के को तलाश कर रहे है । बुधवार को हमने बलुआ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है । पुत्र के संग अनहोनी होने की आशंका जतायी । वही प्रिंसिपल एस के मिश्रा का कहना है कि जिस दिन लड़का गायब हुआ उसी दिन हमने बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । वही बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि तीन दिन पहले प्रिंसिपल द्वारा तहरीर दिया गया था । लगातार दो दिनों से जाकर सीसी फुटेज की जांच किया जा रहा है । बच्चे का लोकेशन ट्रेस हो गया है । जल्द ही उसकी बरामदगी किया जायेगा ।

आभूषण के दुकान से लाखो के गहने चोरी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / बलुआ थाना क्षेत्र के मजीदहा पुल पर राम लखन ज्वेलर्स के दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर, लाकर को तोड़कर उसमें रखा लाखो रुपये के गहने चुरा ले गए । सुबह दुकान खोलने पर दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी हुई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल किया । फोरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुटी रही । चोर इतने शातिर थे कि सीसी फुटेज का डीबीआर भी ले गये ।

सैदपुर के रहने वाले संजय सेठ की दुकान मजीदहां में है । प्रतिदिन की भाति मंगलवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए । बुधवार को जब 11:00 बजे दुकान पर पहुंचे दुकान का ताला खोला तो देखा कि अंदर लाकर टूटा पड़ा हुआ है । सारा सामान बिखरे हुए हैं । उसमें रखे सारे गाने गायब है । चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे । वह बीच में पाटिसन की दीवार को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गए । वहां रखें लाकर को तोड़कर 150 ग्राम सोने की आभूषण,5 किंलो।चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये । चोरी की सूचना बलुआ पुलिस को दी । सुचना पाकर मौके पर् सकलडीहा सीओ रघुराज प्रताप, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा, कैलवार चौकी इंचार्ज अनिल यादव ,मारुफपुर चौकी इंचार्ज तरुण पाण्डेय आदि मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया । इस संबंध में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है चोरी हुई है । जिसकी छानबीन की जा रही है जल्द ही इसका पर्दाफाश किया जाएगा

नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का किया गया स्वागत

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली lब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला चहनियां पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों सहित अन्य शिक्षकों ने माला पहनाकर व बुकें देकर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने कहा कि सरकार के आदेशों का विद्यालय में 100% पालन किया जाये तथा शिक्षा के गुणवत्ता को हम सभी लोग मिल कर बढ़ाना है।और निपुण ब्लॉक बनाना है lविद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से या स्वयं मिलाकर मुझे अवगत कराएं जिसका मैं तत्काल निस्तारण करने का प्रयास करूंगा । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी लोग आप के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार के आदेशों का पालन किया जाएगा तथा आप से भी शिक्षक समस्याओं का समय से निस्तारण करने की अपेक्षा है l

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,जिला कोषाध्यक्ष फ़ैयाज़ अहमद, बीरेंद्र सिंह यादव, आदित्य सिंह रघुवंशी,अखिलेश श्रीवास्तव,नंदकुमार शर्मा, अमरनाथ दुबे,,शाहिद जमाल ,प्रेमशंकर मिश्रा, सुजीत सिंह,अवधेश मौर्या ,अखिलेश त्रिपाठी, भगवती मिश्रा, अभिषेक सिंह, राजीव गुप्ता,भस्वती, रति चौहान,राजेश पांडेय,,रितेश पांडेय,शुभम यादव,देवेंद्र राम गौतम आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

फार्मर रजिस्ट्री कैम्प एवं किसान पाठशाला का आयोजन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं किसान पाठशाला सोमवार को शासन को प्रमुख कार्य फार्मर रजिस्ट्री कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्तरूप से कैंप पंचायत भवन खंडवारी पर किया गया । जिसमें किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया । इसमें 50 से अधिक किसान मौजूद रहे ।

कृषि तकनीकी सहायक कमलेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है । जिसके लिए किसान अपना आधार एवं आधार से लिंक मोबाइल साथ में लेकर आए, क्योंकि मोबाइल पर ओटीपी जाएगा तभी कार्य संपन्न होगा और फार्मर रजिस्ट्री करवा ले अन्यथा आगामी पीएम किसान सम्मन निधि की किस्त रुक जाएगी इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे यह कार्य दो पाठ में होना है ।

पहले कृषि विभाग के द्वारा किया जाएगा और इस कैंप में लेखपाल भी मौजूद रहेंगे । जो जमीन को वेरीफाई करते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करेंगे । अटैक किसान भाई प्राथमिकता के तौर पर अपना

अपना फार्म रजिस्ट्री का कार्य अवश्य पूर्ण कर लें । यह कार्य आगे भी चलता रहेगा यह कैंप हर गांव में लग रहा है । इसमें अलग-अलग दिनांक निश्चित है । किसान भाई चाहे तो जन सेवा केंद्र से भी कर सकते हैं ।

वही रवि सीजन का किसान पाठशाल किसानों को तकनीकी खेती के बारे में जानकारी दिया । कहा कि किसान भाई अभी तक गेहूं की बुवाई नहीं कर पाए हैं वह लेट वैरायटी की गेहूं की ही बुवाई करें एवं 20 परसेंट बीज दर बढ़ा लें बुवाई से पहले बीज शोधन करना अति आवश्यक है राज्य की कृषि बीज भंडार पर भी शोध हेतु ट्राइकोडर्मा उपलब्ध है जिसे 4 से 5 ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से शोधित करके बुवाई करें जिससे अंकुरण अच्छा होगा तथा हमारा फसल रोग से बच जाएगा । इसी प्रकार जो किसान भाई सरसों की बुवाई कर चुके हैं उसका विराली कारण कर लें तथा सरसों में सल्फर का आवश्यक प्रयोग करें जिससे तेल की गुणवत्ता एवं उत्पादन अच्छा हो जाएगा किसान भाइयों को जैविक खेती के बारे में भी अवगत कराया और जीवामृत बिजामृत बनाने का फॉर्मूला भी बताया ।

इस दौरान लेखपाल सुभाष बिंद, पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता, रविंद्र नाथ सिंह, कपिल देव चौहान ,देवेंद्र चौहान, रविंद्र चौहान, विपिन सिंह, राधिका देवी, नगीना देवी ,राजमती देवी आदि किसान मौजूद रहे

ठंड में ज्यादा से ज्यादा बचे, बच्चो का रखे ख्याल-प्रभारी चिकित्साधिकारी

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /चहनियां, ठंड का मिजाज धीरे धीरे बढ़ रहा है । ऐसे में सर्दी से बचने के लिए लोग तरह तरह के इंतजाम कर रहे है । सर्दी में लंग्स से जुड़े इंफेक्शन ज्यादा होते है । सर्दियों से बचने के लिए ऊनी कपड़े व अलाव का हमेशा उपयोग करे । सबसे ज्यादा बच्चो को ख्याल रखे ।

सर्दियों के दौरान बच्चे असंख्य श्वशन सम्बंधित बीमारियों से प्रभावित हो सकते है । इस शीतलहरी से बचने व बचाने के लिए अपने स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए हर गांव में जानकारी उपलब्ध कराये के लिए चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार ने जानकारी दिया ।

कहा कि बच्चो को सर्दी से बचाने का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखे । हमलोग खानपान और जीवन शैली में बदलाव करके ठंड से बचा जा सकता है । ब्राउन फैट सेल यानी अंगूर ,मिर्ची,मूंगफली आदि वाले आहार लेने व गर्म पानी पीने से ठंड कम लगती है । इसमे मेहनत वाला कार्य जरूर करे । सर्दी का मौषम आते ही बड़ी संख्या में बच्चे कामन कोल्ड कफ,खांसी व बुखार से ज्यादा पीड़ित है ।

जिनकी वजह से बच्चे सर्दियों में सर्दियों के दौरान सांस की बीमारी इंफेसक्शन से पीड़ित होते है । सर्दी मौषम में संक्रामक मरीजों में बृद्धि होती है । घरेलू नुक़्शे भी दे सकते है किन्तु चिकित्सको से सलाह लेकर । इसमे बच्चे निमोनिया के शिकार हो जाते है । थोड़ी भी सर्दी या खांसी होने पर तत्काल डॉक्टरों की सलाह पर उपचार कराये । साफ सफाई का ख्याल रखे ।

खाने से पहले हैंडवाश से हांथ साफ करे । बच्चों को खांसते या छीकते समय अपना मुंह ढकना सिखाये । मौष्मी बीमारियों से बचने के लिए बच्चो को समय समय पर टीका लगवाये । निमोनिया व सलाना फ्लू का टीका जरूर लगवाये ।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /डीडीयू नगर। क्षेत्र के गंजबसनी गांव के करीब रेलवे लाइन पर एक तीस वर्षीय युवक किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मानस नगर पोस्ट के आरपीएफ ने इसकी सूचना अलीनगर थाने को दी। जानकारी पर अलीनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंका गया है।या किसी ट्रेन की चपेट में मौत हुई है।यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

परिवहन विभाग ने शुरू किया स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/ एआरटीओ डॉ० सर्वेश गौतम ने बताया कि स्कूली वाहनों के विरूद्ध दिनांक 12 दिसम्बर 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक विशेष चेकिंग अभियान मानक के विपरित, बिना फिटनेस अथवा स्कूल के नाम से बिना पंजीकृत / अनुबन्धित स्कूली वाहनों के संचालन के विरूद्ध दिनांक 12 दिसम्बर 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक विशेष चेकिंग अभियान शासन/विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाया जाएगा। प्रायः जिला मुख्यालय से दूर-दराज के विद्यालयों में मारूति वैन, मैजिक, ऑटो, ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों को विद्यालय एवं अभिभावकों की सहमति से बैठाकर स्कूल भेजा जा रहा है जो कि नियम के विरूद्ध है। जनपद चन्दौली में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उपरोक्त तिथियों में स्कूली वाहनों के विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमें अवैध संचालित स्कूल वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यदि स्कूली वाहन के प्रपत्र जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण इत्यादि वैध नहीं है तो सम्बन्धित विद्यालय प्रबन्धन तत्काल वाहन के प्रपत्रों को समयान्तर्गत नवीनीकृत करा लें। यदि वाहन स्वामी / विद्यालय प्रबन्धक अपनी वाहन के प्रपत्रों को वैध अथवा नवीनीकृत नहीं कराते हैं तो वाहन के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी / विद्यालय प्रबन्धन की होगी। जनपद में कतिपय विद्यालय प्रबन्धकों द्वारा उनके विद्यालय में संचालित वाहन के ड्राईवर का चरित्र सत्यापन एवं डी०एल० सत्यापन नहीं कराया गया है। जबकि पूर्व में जनपद के समस्त विद्यालय प्रबन्धकों को निर्देशित किया जा चुका है कि वे स्कूली वाहन चालक के चरित्र एवं डी०एल० का सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लें।

जनपद में शीत ऋतु के कोहरे के दृष्टिगत प्रायः सड़क दुर्घटनाओं के घटित होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस ऋतु में सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण अक्सर तेज गति भी दुर्घटना का कारण बन जाती है इसलिए विद्यालय प्रबन्धन चालकों को कोहरे की स्थिति में धीमी गति से वाहन चलाने एवं फॉग लाईट का प्रयोग करने के लिए भी निर्देशित करें। किसी भी दुर्घटना की स्थिति में विद्यालय प्रबन्धन स्वयं जिम्मेदारी होगा।

प्रधानाध्यापक ने पोलियो बूथ पर दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारम्भ

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियाँ l कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर विकासखंड चहानिया में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर तथा पोलियो ड्राप पिलाकर किया !

शासन के निर्देश पर 8 दिसंबर 2024 के दिन समस्त प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रातः 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ! इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रातः बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई तथा बुलावा टोली के माध्यम से 5 साल तक की आयु के बच्चों को बूथ पर बुलाकर पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए प्रेरित किया गया !

बच्चों ने तख्ती लगे "स्लोगन बच्चों को बचाना है, तो पोलियो ड्राप पिलाना है"? " पोलियो ड्राप पिलाना है," देश को बचाना है" !" "जब आए पोलियो की बारि, माता-पिता की है जिम्मेदारी"! "पोलियो पिलाओ ,बच्चों का जीवन खुशहाल बनाएं "! जैसे नारों को बोलते हुए बच्चों ने गांव में भ्रमण किया और लोगों को जागरूक किया कि अपने बच्चों को पोलियो की ड्राप जरूर पिलाएं ताकि उनका भविष्य अच्छा हो !

रैली में प्रमुख रूप से नंदकुमार शर्मा ,बृजेश कुमार मिश्रा ,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, राम भजन राम ,गौतम लाल ,मंजू देवी ,आशा सुमित्रा देवी तथा रामादेवी, आंगनवाड़ी सहायिका मंजू देवी ,रसोईया तारा देवी, सुंदरी देवी, पिंकी रानी ,केवला देवी और विद्यालय परिवार तथा बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया !

*यूपी कॉलेज के बाहर फिर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोंकझोंक, छावनी में बदला कॉलेज परिसर*

श्रीप्रकाश यादव

वाराणसी- यूपी कॉलेज में नमाज को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और भी बढ़ गया है। शुक्रवार को दर्जनों छात्रों ने फिर से कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई, वहीं छात्र भगवा झंडे के साथ सड़क पर उतरे और "जय श्रीराम" के नारे लगाने लगे।

यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड द्वारा नोटिस मिलने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि वक्फ बोर्ड ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष साफ कर दिया, फिर भी छात्रों का विरोध जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान वाराणसी का यूपी कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एक ओर जहां बड़ी संख्या में छात्र भगवा झंडे के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार पर जुटे, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए कड़ी बैरिकेडिंग की।

इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, और छात्र बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कॉलेज परिसर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने परिसर के भीतर भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने छात्रों को मुख्य द्वार से हटाने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की थी और उन्हें तीन तरफ से घेर लिया था। इस दौरान स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) भी स्थिति पर नजर बनाए हुए था, जबकि सोशल मीडिया पर घटनाक्रम की लगातार निगरानी की जा रही थी।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए छात्रों को मुख्य द्वार से हटाया और परिसर के भीतर केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जिनकी परीक्षा थी। अन्य किसी बाहरी व्यक्ति को कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पुलिस और एलआईयू के अतिरिक्त सुरक्षा कदमों के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि माहौल और ना बिगड़े।

*युवक ने पुल से छलांग लगाकर दी जान, आर्थिक तंगी से था आजिज*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगाँवा स्थित रामकरन सेतु से सैदपुर गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के लुड़ीपुर निवासी 40 वर्षीय कैलाश यादव ने बीते शुक्रवार की देर रात को छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार की सुबह स्नान के लिये नदी गये लोगों की सूचना पर पहुंचे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा व चौकी प्रभारी मारूफपुर ने जाँच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया।

     

शनिवार की सुबह गंगा स्नान के लिये गये लोगों द्वारा गंगा रेत में शव पड़े होने की सूचना बलुआ पुलिस को मिली। जिस पर मौके पर पहुँचे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा व मारूफपुर चौकी प्रभारी तरुण पाण्डेय ने जांच पड़ताल किया और जेब में मिले डायरी के आधार पर परिजनों को सूचित किया। मौके पर रोते बिलखते परिजनों ने शव की शिनाख्त किया। परिजनों के अनुसार मृतक कैलाश यादव पुत्र स्व सुक्खु यादव सैदपुर स्थित एक किराने की दुकान पर रहकर नौकरी करता था। जिससे परिवार का जीविकोपार्जन चलता था। शराब का सेवन करने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था जिसके कारण परिवार में कलह रहता था। जिसके कारण ही उसके द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाया गया लगता है। 

मौके पर पहुंची पत्नी राजवती देवी, पुत्र अंकित व पुत्री नेहा का रो रोकर बुरा हाल रहा। इस सम्बन्ध में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय चंदौली भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।