कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 8 लोगों की मौत 19 घायल*
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में एक बार फिर हुए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झंकझोर कर रख दिया है। आज दोपहर एक बस टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद वह टक्कर लगते ही पलट गई। बस में 40 यात्री सवार थे, जिसमें 19 लोग घायल हो गए तो वहीं 8 लोगों की मौत हो गई।
हादसे के दौरान मौके से गुजर रहे भाजपा सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव ने अपना काफिला रोक कर हादसे की जानकारी की और बचाव कार्य के लिए सहयोग किया।
आपको बताते चलें कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे के आस-पास कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 141 किलोमीटर के पास एक वाटर टैंकर से तेज धमाके के साथ सवारियों से भरी बस टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर लगते ही बस पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही सकरावा थाना पुलिस के साथ यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं 19 लोग घायल है। जिनको सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इसी बीच जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव का काफिला भी वहां से गुजर रहा था, हादसे को देखकर वह भी मौके पर रुक गये और हादसे की जानकारी की और बचाव कार्य के लिए सहयोग किया तथा घायलों का हालचाल पूछा। मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ पुलिस बल ने पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल किया।
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज दोपहर लगभग 1 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना सकरावा क्षेत्र अन्तर्गत एक वाटर टैंकर और बस के बीच में दुर्घटना हुई है। जिसमें एक बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी। जिसमें एक वाटर टैंकर जो डिवाइडर के बीच में जो प्लानटेसन होता है उसमें पानी डालने का काम कर रहा था उसको बस ने हिट किया है। तत्काल सूचना मिलने में आज पास की फोर्स और लोकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इसको एम्बुलेंस ओवलाइजेज किया गया, सभी घायलों को तत्काल जो इसमें दुर्घटना में घायल पीड़ित थे सभी को निकाल कर बस से सैफई मेडिकल कालेज के लिए भेजा गया और हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हुई है 19 लोग जो अन्य घायल है उनका ईलाज चल रहा है। यहाॅं पर जो ट्रेफिक की व्यवस्था है नाॅर्मलाइज कर दी गई है। यहाॅं पर जो ट्रेफिक जाम था उसको खुलवा दिया गया है और साथ ही अल्टरनेट बस की भी व्यवस्था की गई है। यहाॅं पर जो अन्य यात्री है उनको उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा जा रहा है।
Dec 10 2024, 18:35