किसानों की समस्या से किसी राजनीति दल को नहीं है लेना-देना, सिर्फ अपनी राजनीति फायदे के लिए करते है यह काम : पप्पू यादव*
*
पटना : निर्दलिए सांसद पप्पू यादव ने एकबार फिर सभी राजनीतिक दलों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान देते हुए कहा किसान से किसी को लेना-देना नहीं है। यहां सिर्फ मंदिर-मस्जिद, जात-पात, हिंदू-मुसलमान ही किया जा रहा है।जनता की चिंता किसी को नही है,मरे या जिये। बिहार मे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज मामले पर सांसद ने कहा कोचिंग माफिया और बीपीएससी के बीच साथ-गांठ है। छात्रों के भबिष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जो 80 हजार छात्र बच गये है फॉर्म भरने से उनका क्या होगा। बिहार मे नीतीश राज खत्म हो गया है सिर्फ अफसरशाही है। माफियाओ का राज चल रहा है। वहीं ममता बनर्जी के नेतृत्व के सवाल पर सांसद ने कहा उनका सब सम्मान करते है। बड़ी नेता है और खुद राहुल गांधी भी सम्मान करते है। लेकिन ममता जी को दिल बड़ा रखना होगा। राहुल जी ने चार पांच सीट ही मांगा था। सीएम नीतीश कुमार् के यात्रा पर सांसद ने कहा ठंड के बाद निकले तो अच्छा रहेगा। वैसे अगर महिला संवाद पर निकले है तो फिर युवा बेरोजगारी,पलायन जैसे मुद्दों का क्या होगा। पटना से मनीष प्रसाद
Dec 09 2024, 13:10