परिवहन विभाग ने शुरू किया स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली/ एआरटीओ डॉ० सर्वेश गौतम ने बताया कि स्कूली वाहनों के विरूद्ध दिनांक 12 दिसम्बर 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक विशेष चेकिंग अभियान मानक के विपरित, बिना फिटनेस अथवा स्कूल के नाम से बिना पंजीकृत / अनुबन्धित स्कूली वाहनों के संचालन के विरूद्ध दिनांक 12 दिसम्बर 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक विशेष चेकिंग अभियान शासन/विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाया जाएगा। प्रायः जिला मुख्यालय से दूर-दराज के विद्यालयों में मारूति वैन, मैजिक, ऑटो, ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों को विद्यालय एवं अभिभावकों की सहमति से बैठाकर स्कूल भेजा जा रहा है जो कि नियम के विरूद्ध है। जनपद चन्दौली में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उपरोक्त तिथियों में स्कूली वाहनों के विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमें अवैध संचालित स्कूल वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यदि स्कूली वाहन के प्रपत्र जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण इत्यादि वैध नहीं है तो सम्बन्धित विद्यालय प्रबन्धन तत्काल वाहन के प्रपत्रों को समयान्तर्गत नवीनीकृत करा लें। यदि वाहन स्वामी / विद्यालय प्रबन्धक अपनी वाहन के प्रपत्रों को वैध अथवा नवीनीकृत नहीं कराते हैं तो वाहन के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी / विद्यालय प्रबन्धन की होगी। जनपद में कतिपय विद्यालय प्रबन्धकों द्वारा उनके विद्यालय में संचालित वाहन के ड्राईवर का चरित्र सत्यापन एवं डी०एल० सत्यापन नहीं कराया गया है। जबकि पूर्व में जनपद के समस्त विद्यालय प्रबन्धकों को निर्देशित किया जा चुका है कि वे स्कूली वाहन चालक के चरित्र एवं डी०एल० का सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लें।
जनपद में शीत ऋतु के कोहरे के दृष्टिगत प्रायः सड़क दुर्घटनाओं के घटित होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस ऋतु में सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण अक्सर तेज गति भी दुर्घटना का कारण बन जाती है इसलिए विद्यालय प्रबन्धन चालकों को कोहरे की स्थिति में धीमी गति से वाहन चलाने एवं फॉग लाईट का प्रयोग करने के लिए भी निर्देशित करें। किसी भी दुर्घटना की स्थिति में विद्यालय प्रबन्धन स्वयं जिम्मेदारी होगा।
Dec 09 2024, 12:55