भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर किया जमकर प्रहार, जानिए क्या कहा*
*
पटना: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि अपनी 'विवाद यात्रा' में तेजस्वी लॉलीपॉप से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, प्रदेश की जनता तेजस्वी को अच्छी तरह पहचान चुकी है। जनता जानती है कि इनकी कथनी और करनी में कोई सामंजस्य नहीं है। श्री मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 1500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देने का प्रलोभन दे रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता इनके झूठे वादे में नहीं फंसनेवाली।श्री मिश्र ने कहा कि गौतम बुद्ध और भगवान महावीर की पवित्र भूमि नालंदा को शिक्षा माफियाओं की भूमि कहकर तेजस्वी अपमानित कर रहे हैं। तेजस्वी की बदजुबानी को नालंदा के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव को विकास पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी, पूरी दुनिया जानती है। राजद शासनकाल में बिहार बदहाली का शिकार रहा। एनडीए ने बिहार को विकास की पटरी पर लाया और तेज गति से विकास किया। एनडीए सरकार में आज बिहार तेज गति से विकास कर रहा है। पटना से मनीष
Dec 08 2024, 18:41