आजमगढ़:-गन्ना क्रय केंद्र पर तौल ना होने से किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन सीसीओ, डीसीओ पर लगाया बडा आरोप
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शुक्रवार को असिलाई गन्ना तौल केन्द्र पर कई दिनों से गन्ना लदी ट्रालीया खड़ी है तौल न होने से नाराज गन्ना किसानों ने क्रय केंद्र पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गन्ना विभाग के सीसीओ और डीसीओ पर गंभीर आरोप लगाया बताया यह अधिकारी ना तो किसानों की शिकायत सुनने को तैयार हैं न समस्या का निदान को तैयार हैं बल्कि शिकायत पर किसानों को धमकी दे रहे हैं कि जहां भी शिकायत करना है करीयें हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा हम अपने हिसाब से ही काम करेंगे। किसानों ने बताया कि सप्ताह भर से ट्रालियां तौल केन्द्र पर गन्ना लॉद कर खड़ी है अभी तक एक दिन पहले तक यहां कोई कटा इंचार्ज भी नहीं था एक दिन पहले यहां काटा इंचार्ज के रूप में अवधेश यादव को तैनात किया गया है पहली तारीख को किसानों को पर्ची भी जारी कर दी गई थी जो कि अब पर्ची का भी समय खत्म होगया है किसानों का गन्ना सूख रहा है चीनी मिल का निर्देश हैं कि ताजा गन्ना मिल पर भेजा जाय सुखी गन्ना नहीं ली जायेगी अब किसान करें तो क्या करें किसान हफ्तों से तौल केद्र पर हर रोज सुबह से आकर शाम तक बैठ रहे हैं शिकायत पर सीसीओ और डीसीओ उल्टे किसानो को ही धमका रहे हैं कि जहां भी शिकायत करना है करियें हम अपने हिसाब से काम करेंगे किसानों ने बताया कि शुक्रवार को कांटा बनकर तैयार हुआ टेस्ट के लिए एक ट्राली कांटे पर चढ़ाया गया जिससे कांटे की ईंट की दिवाल ही टूट गई मौके पर पहुंचा मैकेनिक भी वापस चला गया अब दीवाल बनने में हफ्तों का समय लगने की बात कही जा रही है किसानों ने कहा विभाग के ठकेदार द्वारा घंटियां किस्म के मसाले से दिवाल का निर्माण किया गया था किसानों ने का न तो समय से भुगतान मिलता है न गन्ने की तौल समय पर हो पाती है और कभी-कभी तो गन्ना कांटे पर ही सूख कर आधी हो जाती है नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया कहां की इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की गई है और जिलाधिकारी से भी शिकायत हुई है इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह, गन्ना समिति के डायरेक्टर बद्रीनाथ सिंह, यमुना सिंह, अभिषेक सिंह, हरिकेश यादव, सुरेश मौर्य, प्रशांत सिंह,चंद्रशेखर, अंशुमान सिंह, उमाकांत, अंगद, रविंद्र, आदि लोग मौजूद रहे।। फोटो मेल पर।।
Dec 07 2024, 17:26