आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद रायन रिकल्टन की किस्मत चमकी, जड़ा पहला शतक
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस में शामिल होते ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रायन रिकल्टन की किस्मत चमक गई है. रायन रिकल्टन ने आईपीएल ऑक्शन के बाद पहली बार मैदान पर कदम रखा और इस खिलाड़ी ने शानदार सेंचुरी लगा दी. सेंट जॉर्ज पार्क में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रिकल्टन ने 231 गेंदों में शतक पूरा किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ये शतक बेहद खास है क्योंकि अपने टेस्ट करियर में वो पहली बार ये मुकाम छूने में कामयाब रहे हैं.
रिकल्टन को मिला किस्मत का साथ
रिकल्टन के लिए शतक तक पहुंचना इतना भी आसान नहीं रहा. ये खिलाड़ी नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उस समय उतरा जब साउथ अफ्रीका ने टोनी डी जॉर्जी का विकेट जल्दी गंवा दिया था, ये खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाया. तीसरे नंबर पर उतरे रिकल्टन ने कमाल की बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. रिकल्टन को वैसे किस्मत का भी साथ मिला क्योंकि जब वो 98 रन पर थे तो अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया लेकिन रिव्यू से वो बच गए. इसके बाद रिकल्टन ने शानदार ऑन ड्राइव लगाकर अपने करियर का पहला शतक पूरा किया
रिकल्टन की फॉर्म थी खराब
रिकल्टन इस शतक से पहले बेहद खराब फॉर्म में चल रहे थे. ये खिलाड़ी इंडिया के खिलाफ तीनों टी20 मैचों में फेल रहा था. वो पूरी सीरीज में 34 रन ही बना सके थे. पिछली 9 पारियों में वो अर्धशतक नहीं लगा सके थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनका बल्ला चला और वो शानदार शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. रिकल्टन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपने स्क्वाड में शामिल किया है. इस खिलाड़ी को मुंबई ने एक करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है.
रायन रिकल्टन साउथ अफ्रीका के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत लगभग 50 का है. लिस्ट ए में भी वो 46 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं. वहीं टी20 में भी वो 2700 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
Dec 06 2024, 10:58