सोनबरसा में किसानों का हुआ केवाईसी
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l चहनियां,क्षेत्र के सोनबरसा स्थित गांव में प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सोनकर के मौजूदगी में किसानों का केवाईसी हुआ । कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार व लेखपाल प्रमोद कुमार ने 32 किसानों का केवाईसी कर रजिस्ट्रेशन किया ।
कम खेत,ज्यादा खेत के चक्कर मे राहत सुख चेक को लेकर हो रही आये दिन किचकिच से बचने के लिए सरकार के निर्देश पर हर गांवो में केवाईसी होना शुरू हो गया है । सोनबरसा में केवाईसी करते हुए कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों की शिकायत बराबर बनी रहती थी कि मेरा अधिक अधिक खेत है । सूखा राहत का पैसा कम आया है । उनका खेत कम है लेकिन उनका पैसा ज्यादा आया है । जिसको सरकार ने संज्ञान में लिया ।
अधिकारीयो के निर्देश पर हर गांव में किसानों का केवाईसी करना शुरू करा दिया गया है । इसके लिए साथ मे लेखपाल भी उपस्थित होकर सबका खतौनी के आधार पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है । आधार कार्ड लिंक करने पर किसानों के पूरी खेतो की जानकरी मिल जायेगी ।
इस दौरान राजमणि पाण्डेय,रामबिलास पासवान,पट्टर सोनकर,आजाद,राम बिलासी,सुदर्शन यादव,राजेन्द्र यादव,मेवालाल,रामदेव प्रजापति आदि किसान उपस्थित रहे ।
Dec 05 2024, 17:50